नीमकाथाना में प्रसिद्ध उद्योगपति मैराथन फुटवियर ने बांटे ,जूते जुराब सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय के 325 बच्चों के चेहरे खिले
*नीमकाथाना में प्रसिद्ध उद्योगपति मैराथन फुटवियर ने बांटे ,जूते जुराब सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय के 325 बच्चों के चेहरे खिले
*****
नीमकाथाना में सोमवार को शहीद जेपी यादव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को जूते ,जुराब वितरित किए गए।
प्रधानाचार्य श्री किशन राज जाखड़ ने बताया कि मैराथन ग्रुप के भामाशाह श्री ब्रह्म दत्त मोदी ने वार्षिक उत्सव में सभी विद्यार्थियों को जूते जुराब देने की घोषणा की थी। आज मैराथन ग्रुप के पूर्ण मल शर्मा ने विद्यालय में आकर सभी विद्यार्थियों को जूते जुराब वितरित किये ।। प्रधानाचार्य श्री किशन राज जाखड़ ने मैराथन ग्रुप को धन्यवाद देते हुए, श्री पूर्ण माल शर्मा को सफा पहनकर स्वागत किया।
बहुत लाभ है कि श्री ब्रह्म दत्त मोदी और श्री शंकर लाल सोमानी, श्री राजेंद्र सोमानी द्वारा विद्यालय में टीन सेड लगवाने का कार्य शीघ्र शुरू हो जाएगा। इस अवसर पर सेवा निवृत शिक्षक मक्खन लाल शर्मा ने विद्यालय में कैंमरो( तीसरी आंख) सीसीटीवी की संख्या बढ़ाने की घोषणा की।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में श्री मक्खन लाल जी शर्मा न्यूज़ विद्यालय में आर ओ का मीठा जल का संयंत्र और सीसीटीवी कैमरे लगाए थे। इसके लिए श्री माखनलाल जी धन्यवाद के पात्र है और ऐसे भामाशाह विरले
ही होते हैं ।
इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीमकाथाना राजस्थान
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें