स्काउट्स व इको क्लब सदस्यों ने विद्यालय में किया वृक्षरोपण
स्काउट्स व इको क्लब सदस्यों ने विद्यालय में किया वृक्षरोपण
वृक्षों को बच्चों की तरह पालना जरूरी -मोहनलाल
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खटून्दरा में आज़ राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ खंडेला के स्काउट्स ने हरियालो राजस्थान व पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम के तहत
इको क्लब सदस्यो ने 151 पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा करने का संकल्प लिया
स्थानीय संघ खंडेला के सचिव जगदीश बाजिया ने बताया वृक्षरोपण कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मोहन लाल, प्रमोद कुमार बिजारणिया व्याख्याता, राजेंद्र बगड़िया शा. शिक्षक एवं स्कूल स्टॉफ ने भी सहयोग किया विद्यालय में आगामी सोमवार को और पौधे लगाए जायेंगे वृक्षारोपण कार्यक्रम में इको क्लब सदस्य व स्काउट मनीष सैन, अमन सैन, आदित्य सैन, सुमित वर्मा प्रतीक वर्मा, कार्तिक वर्मा, संजय वर्मा, कानाराम कुमावत समीर शेख, हनीश शेख, निखिल कुमावत प्रशांत वर्मा, आदि ने श्रमदान किया एवं स्टाफ साथी ओमप्रकाश यादव, श्रीराम सामोता संदीप अग्रवाल हरलाल सेवदा महेन्द्र सिंह बेनीवाल प्रधानाचार्य, सुरेश गुप्ता, कैलाश स्वामी आदि सभी ने योगदान किया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें