झुंझुनू जिले के बुहाना ग्राम में शहीद अजय सिंह नरूका की मूर्ति का अनावरण संपन्न*
*झुंझुनू जिले के बुहाना ग्राम में शहीद अजय सिंह नरूका की मूर्ति का अनावरण संपन्न*
****
झुंझुनू जिले के बुहाना तहसील ,ग्राम भैसावता कलां में अमर शहीद अजय सिंह नरूका जी की मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम में पहुंच कर शहीद अजय सिंह नरूका जी की भव्य प्रतिमा का राजस्थान विधानसभा के पूर्व प्रतिपक्ष नेता एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता आदरणीय श्री राजेंद्र सिंह राठौड़ पूर्व सैनिकों और शहीद परिवार जनों के साथ लोकार्पण समारोह में शामिल हुए ,शहीद परिवार जनों और देशभक्ति में आस्था रखने वाले लोगों के लिए इस तरह के स्मारक धार्मिक स्थान के समान होते हैं ,ऐसा श्री राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा।।
इस कार्यक्रम में नीम का थाना की वीरांगना श्रीमती कविता सामोता जी
की उपस्थिति रही ।।जो की राजस्थान प्रदेश शहर सहसंयोजक सैनिक प्रकोष्ठ बीजेपी राजस्थान के पदाधिकारी है।
नीमकाथाना की शहीद वीरांगना कविता जी समोता ऐसे और अनेक सामाजिक और पर्यावरण संबंधी अधिकारियों में हमेशा ही अग्रसर रहती है और इनका काफी अच्छा योगदान आमजन को मिलता है। और इनके स्वभाव से ही इनका परिचय हो जाता है।
इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीमकाथाना राजस्थान
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें