प्रथम कार्यकारिणी की मीटिंग - वार्षिक अधिवेशन 30जुलाई को -

 प्रथम कार्यकारिणी  की मीटिंग 

-------------------------------------------

वार्षिक अधिवेशन 30जुलाई को

------------------------------------


----

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ दांता के तत्वावधान में स्थानीय संघ की इस सत्र की प्रथम कार्यकारिणी की मीटिंग स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र बनाथला पर आयोजित हुई मीटिंग श्री छीतर मल लौरा उप प्रधान स्थानीय संघ कार्यकारिणी एवं सरपंच ग्राम पंचायत बनथला की अध्यक्षता में हुई ,इस अवसर पर नहीं प्रभारी कमिश्नर श्री रजनीश कुमार शर्मा, उप प्रधान श्री सुरेश कुमार वर्मा सरपंच मगनपुरा ,उप प्रधान श्री मुकेश कुमार खांडल सरपंच बाय ,लीडर ट्रेनर श्री प्रभु दयाल कुमावत ,सचिव श्री रामलाल चौधरी ,सहायक सचिव श्री फूल मोहम्मद सहायक कमिश्नर श्री हनुमान प्रसाद सिंगल, सहायक कमिश्नर श्री सुरेश कुमार शर्मा प्रधानाचार्य बनथला,श्री सीताराम कुमावत सहित 23 सदस्यों ने भाग लिया सचिव श्री रामलाल चौधरी ने बताया कि स्थानीय संघ का वार्षिक अधिवेशन 30 जुलाई को स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र बनाथला में आयोजित किया जाएगा ,मीटिंग में ग्रुप पंजीकरण,कोटा मनी, वार्षिक कार्यक्रम,प्रशिक्षण,आपदा प्रबंधन, वृक्षारोपण,आदि के संबंध में चर्चा की गई,रिक्त पद पर श्री पीतांबर लौरा को रोवर लीडर प्रतिनिधि,श्री संजय कुमार रोहिल को ओपन स्काउट ग्रुप प्रतिनिधि चयन किया।अंत में श्री रजनीश कुमार शर्मा प्रभारी कमिश्नर ने सभी का आभार व्यक्त किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*