संदेश

सितंबर 11, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जयपुर शहर के हाथोज में भू माफिया द्वारा फर्जी पट्टे सोसाइटी बनाकर करोड रुपए की ठगी

चित्र
 जयपुर शहर के हाथोज में भू माफिया द्वारा फर्जी पट्टे सोसाइटी बनाकर करोड रुपए की ठगी  जयपुर  हाथोज गांव के  भूमाफियाओं द्वारा आम लोगों से करोड रुपए की ठगी कर कर उन्हें  फर्जी पट्टादे दिए गए हैं भुमाफिया अभी तक पुलिस कीशश से दूर है इस संबंध में पुलिस थाना कालवाड़ में एक एफआईआर दर्ज कराई है पुलिस थाना द्वारा अभी तक कोई भी व्यक्ति को अपनी तरफ से गिरफ्तार नहीं किया गया है जिसमें  लोग बेघर हो गए हैं और उनका परिवार भी खरीद फजी पटों की गिफ्ट्स है

जयपुर कानोता नर्सरी में वन विभाग द्वारा 74 वा वन महोत्सव मनाया गया

चित्र
 जयपुर कानोता नर्सरी में वन विभाग द्वारा 74 वा वन महोत्सव मनाया गया वन महोत्सव के मुख्य अतिथि पर्यावरण में वन मंत्री हेमाराम चौधरी थे इस वन महोत्सव में वन विभाग के संयुक्त सचिव शुकरअग्रवाल तथा आदि व्यक्ताओं ने वन विभाग पर प्रकाश डाला तथा स्काउट गाइड्स आदि नए शानदार प्रदर्शन कर महोत्सव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ

जरा सी बारिश में पट्टी सीएचसी बन जाता है तालाब*

चित्र
 *जरा सी बारिश में पट्टी सीएचसी बन जाता है तालाब* सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी में जल निकासी की व्यवस्था न होने से जरा सा पानी बरसना यहां के मरीजों के लिए अभिशाप बन जाता है। शुक्रवार देर शाम हुई वर्षा के बाद सीएचसी परिसर के मुख्य गेट से सीएचसी भवन के मुख्य गेट तक पानी भर गया। देर शाम इतना तेज पानी बरसा की पूर्व परिसर ही पानी से लबालब हो गया। शुक्रवार की सुबह हालत यह थी कि मरीज को अस्पताल परिसर में पहुंचने के लिए पानी से होकर गुजरना पड़ा। परिसर नीचे एवं सड़क ऊंची बनी हुई है। सीएचसी के अधीक्षक डॉ. अखिलेश कुमार जायसवाल ने बताया कि इस संबंध में कई बार पत्र लिखा जा चुका है। परिसर बरसात का पानी निकालने का कोई स्थाई इंतजाम नहीं किया गया। जरा सी बारिश में भी अस्पताल परिसर बन जाता है।

मंदिर पापड़ वाले हनुमान जी पर शाम 5:00 बजे जन आक्रोश सभा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन आज

चित्र
जयपुर विद्याधर नगर में प्राचीन मंदिर बचाओ संघर्ष समिति द्वारा मंदिर श्री पापड़ वाले हनुमान जी की यज्ञ शाला के पास अनिश्चिंत क़ालीन धरना प्रारंभ कर दिया गया । जो हमारी माँगे पूरी होने तक जारी रहेगा तथा आज मंदिर पापड़ वाले हनुमान जी पर शाम 5:00 बजे जन आक्रोश सभा का भी आयोजन किया गया है सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का भी आयोजन आज किया जाएगा आप सभी से निवेदन है की अपने क़ीमती समय में से कुछ समय *अपने प्राचीन मंदिर, अपनी धरोहर, अपने धर्म अपनी संस्कृति को बचाने के लिए अवश्य दे* और स्वयं के अनुसार तय कर ले की मुझे दिन में 2 घंटे का समय धरने को देना है। *साथियों अभी नहीं तो कभी नहीं का समय है*

पूर्व कांग्रेस सांसद ज्योति मिर्धा बीजेपी में शामिल:दिल्ली स्थित भाजपा के मुख्यालय में ज्योति मिर्धा ने भाजपा की सदस्यता ली।

चित्र
 पूर्व कांग्रेस सांसद ज्योति मिर्धा बीजेपी में शामिल:लोकसभा में नागौर से बीजेपी उम्मीदवार हो सकती हैं; कहा- कांग्रेस उल्टी दिशा में चल रही दिल्ली दिल्ली स्थित भाजपा के मुख्यालय में ज्योति मिर्धा ने भाजपा की सदस्यता ली। नागौर से पूर्व कांग्रेस सांसद डॉ. ज्योति मिर्धा बीजेपी में शामिल हो गई हैं। दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में ज्योति मिर्धा ने बीजेपी जॉइन की। ज्योति मिर्धा मारवाड़ के ताकतवर सियासी परिवार से संबंध रखती हैं। कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे नाथूराम मिर्धा की पोती हैं। ज्योति के बीजेपी में शामिल होने से बीजेपी को नागौर सीट पर मजबूत उम्मीदवार मिल गया है। बीजेपी उन्हें नागौर लोकसभा सीट से चुनाव में उतार सकती है। पिछले लोकसभा चुनाव में ज्योति मिर्धा कांग्रेस से लोकसभा उम्मीदवार थीं। वे एनडीए के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल से हार गई थीं। हनुमान बेनीवाल बीजेपी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़े थे। अब उनका बीजेपी से गठबंधन टूट चुका है। बीजेपी को नागौर से मजबूत चेहरे की तलाश थी। ज्योति मिर्धा बोलीं- लोग घुटन महसूस कर रहे थे दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी जॉइन करके बाद डॉ. ज्योति मिर्धा ने क...

कुआं पूजन

चित्र
 जलवा कुआं पूजन उतराश गुप्ता श्रीमति सुनीता गुप्ता श्री गोपाल गुप्ता पुत्र नीतिश गुप्ता श्रीमति संगीता गुप्ता प्लॉट नंबर 62 मोबाइल नंबर 96490 86 558 , 86 19 04 99 38 कुआ पूजन दिनांक 26 सितंबर 2023 दिन मंगलवार समय 1:00 बजे निवास स्थान से कुआं पूजन प्रति भोज डिनर दिनांक 26 सितंबर 2023 दिन मंगलवार समय शाम 7:00 बजे मंदिर पापड़ वाले हनुमान जी विद्याधर नगर सेक्टर 8 जयपुर   गर्ग परिवार  गंगापुर सिटी वाला नोट /कार्ड को ही बुलावा स्वीकार करें

बानसूर रोड़ पर उमराव सिनेमा के पास 11 हजार केवी की विधुत लाईन में फाल्ट, बिजली के लोहे के खंभे के पकड़ने से युवक की मृत्यु।

चित्र
 कोटपूतली  - कस्बे के बानसूर रोड़ पर उमराव सिनेमा के पास 11 हजार केवी की विधुत लाईन में फाल्ट, बिजली के लोहे के खंभे के पकड़ने से युवक की मृत्यु। - मृतक 28 वर्षीय युवक मिठाई की दुकान का करता है संचालन, मौके पर आमजन की भीड़ जमा। - प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि अचानक विधुत लाईन फाल्ट होकर गिरी नीचे, चिंगारी के साथ लाईन हुई फाल्ट।