संदेश

जुलाई 5, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नीमकाथाना में कैफे होटल के नाम पर अवैध गतिविधियां पांच पुलिस थानों की औचक दबिश । गिरफ्तार 20 यूवक और लगभग इतनी ही युवतियां थी*

चित्र
 *नीमकाथाना में कैफे होटल के नाम पर अवैध गतिविधियां पांच पुलिस थानों की औचक  दबिश । गिरफ्तार 20 यूवक और लगभग इतनी ही युवतियां थी* *** नीमकाथाना में पुलिस को अवैध कैफे और होटलें जिनमें अवैध गतिविधियां होती थी उसकी सूचनाओं बहुत दिनों से लगातार मिल रही थी,  उच्च अधिकारियों के पर्यवेक्षण एवं निर्देशन में :-आज नीम का थाना के उच्च अधिकारी में मय पुलिस जाप्ता और पांच और  पुलिस थानों की संयुक्त टीम के साथ नीमकाथाना में खेतड़ी मोड़ के पास ,और वाटर पार्क की जगह अनैतिक कार्य, कैफे की आड़ में अनीतिपूर्ण कार्य, होटल की आड़ में अनैतिक गतिविधियों आदि जब मौके पर संयुक्त टीम द्वारा राजस्थान पुलिस के उच्च अधिकारी और अनेकों जवानों के द्वारा औचक दबिश दी गई तो , लगभग 20 युवकों को गिरफ्तार किया ।, एवं उतनी ही यूवतियों को गिरफ्तार किया, जो की आपंतिजनक ओर संदिग्ध अवस्था में पाए गए थे । पुलिस के उच्च अधिकारियों ने बताया कि यूवतियों को उनके परिजनों को सूचना देकर उन्हें घर भेज दिया गया । जिससे नीम का थाना के होटल ,कैफे, और ढ़ाबों और अवैध गतिविधियां करने वालों में हड़कंप सा मचा रहा । नीमकाथाना ...

नीमकाथाना कपिल और चिकित्सालय राजकीय में तीन डॉक्टर एक प्रसूता के बहुत मशक्कत उपरांत, सिजेरियन डिलीवरी करके प्रसव कराया गया***

चित्र
 *नीमकाथाना कपिल और चिकित्सालय राजकीय में तीन डॉक्टर एक प्रसूता के बहुत मशक्कत उपरांत, सिजेरियन डिलीवरी करके प्रसव कराया गया*** नीमकाथाना के राजकीय कपिल चिकित्सालय के पीएमओ श्री कमल सिंह शेखावत डॉक्टर महोदय ने संबंधी जानकारी चिकित्सालय के डॉक्टर से ली एवं एक जनरल लिस्ट दैनिक राजस्थान धड़कन के संवाददाता श्री अमित अग्रवाल की धर्मपत्नी हेतु डॉक्टर महोदय को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिससे प्रसूता और नवजात मृत्यु संख्या में बढ़ोतरी ने हो। जर्नलिस्ट दैनिक राजस्थान डरकर समाचार पत्र के संपादक निशा अग्रवाल वाइफ ऑफ श्री अमित अग्रवाल वार्ड नंबर 17 निवासी नीम का थाना योगी डॉक्टर श्री गुमान सिंह जी यादव के निर्देशन में विगत दिनों की दवाइयां एवं चिकित्सा परामर्श ले रहे हैं।  ठीक  ऐसा ही वाक्या उन अग्रवाल महोदय के साथ हुआ ।नीमकाथाना के राजकीय चिकित्सालय में श्रीमती निशा अग्रवाल जो की भर्ती है उनके बीपी हाई और एनीमिया जैसी अनेक  समस्या होने से अस्पताल में हो रही वरिष्ठ सीनियर डॉक्टर की टीम के निर्देशन में लेकिन श्रीमती अग्रवाल को डिलीवरी का समय आया, जो प्रसव पूर्व  क्रियाएं समा...

प्रतिभा खोज खेलकूद प्रशिक्षण शिविर का समापन

चित्र
 *प्रतिभा खोज खेलकूद प्रशिक्षण शिविर का समापन * सलूंबर 5 जुलाई। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर और जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र द्वारा लगाये गए 21 दिवसीय प्रतिभाखोज खेलकूद प्रशिक्षण शिविर का सायंकालीन सत्र में समापन किया गया । जिला खेल अधिकारी अशोक चौधरी ने बताया कि इस शिविर में कबड्डी,कुश्ती,एथेलेटिक्स और बॉक्सिंग खेलो में बालक/बालिकाओ को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।क्रीड़ा परिषद द्वारा लगाए गए अल्प कालीन प्रशिक्षकों एवं फ़ौजी स्कूल के कोचों द्वारा नियमित और गहन प्रशिक्षण  दिया गया । एथलेटिक्स में -25, कबड्डी में -25, कुश्ती में-10 तथा बॉक्सिंग में-16 खिलाड़ियों ने प्रतिदिन उपस्थित होकर अभ्यास किया । श्री चौधरी ने बताया कि एथेलेटिक्स में सुरेंद्र सिंह, कबड्डी में नरेश रेबारी,कुश्ती में मोती सिंह भाटी तथा बॉक्सिंग में रितेश ने प्रशिक्षण प्रदान किया । समापन समारोह में जिला कलेक्टर श्री अवधेश मीणा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री महेश आमेटा, बी जे पी नगर मंडल अध्यक्ष श्री विजेश जी तथा समाजसेवी श्री लव जी व्यास ने नन्हे खिलाड़ियों  की ह...

मधुमेह में लाभदायक है इंद्रायण या तुंबा।

चित्र
 मधुमेह में लाभदायक है इंद्रायण या तुंबा। इंद्रायण, जिसे बिटर एप्पल या तुंबा कहा जाता है। यह एक ऐसी जड़ी-बूटी है जो पारंपरिक चिकित्सा में, विशेषकर आयुर्वेदिक क्रियाओं में अपने औषधीय गुणों के लिए जानी जाती है और विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं के इलाज मे इसका उपयोग किया जाता है। इसके पत्ते तरबूज के पत्तों के समान, फूल नर और मादा दो प्रकार के तथा फल नांरगी के समान दो इंच से पांच इंच तक व्यास के होते हैं। ये फल कच्ची अवस्था में हरे, पकने पर पीले हो जाते हैं और उन पर बहुत सी सफेद धारियाँ होती हैं। इसके बीज भूरे, चिकने, चमकदार, लंबे, गोल तथा चिपटे होते हैं। इंद्रायण एक तरह की बेल है जिसका प्रत्येक भाग कड़वा होता है। इसमें लगने वाला फल, उसका बीज, पत्‍ते, जड़ सभी में औषधीय गुण होते हैं। स्‍क‍िन तथा बालों के ल‍िए भी इंद्रायण का फल फायदेमंद माना जाता है। इंद्रायण का फल बाहर से द‍िखने में तरबूज जैसा होता है।  श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय के वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र कांटिया ने बताया कि इंद्रायण का वैज्ञानिक नाम सिट्रुलस कोलोसिन्थिस है यह कुकुरबिटेसी कुल का सदस्य है इसका प...

सलुम्बर उपजिला कलेक्टर ने किये प्रगति चार्ट पर हस्ताक्षर उप जिला कलेक्टर ने संस्थान की सभी यूनिट देखने की इच्छा जताई

चित्र
 सलुम्बर उपजिला कलेक्टर ने किये प्रगति चार्ट पर हस्ताक्षर उप जिला कलेक्टर ने संस्थान की सभी यूनिट देखने की इच्छा जताई विशाखा व्यास//उदयपुर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा संस्थान द्वारा निःस्वार्थ भाव से किये जा रहे सेवा कार्यों को निरन्तर करते रहने का मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।लवीना विकास सेवा संस्थान, ओंगना के द्वारा अब तक किये गए सेवा कार्यों का संकलित प्रगति चार्ट तैयार किया गया जिसका अवलोकन सलुम्बर उपजिला कलेक्टर परमजीत सिंह द्वारा कर चार्ट पर हस्ताक्षर किए गए।उपजिला कलेक्टर द्वारा संस्थान कार्यक्रमों की जानकारी ली गई।उपजिला कलेक्टर द्वारा संस्थान द्वारा संचालित सभी यूनिट को देखने की इच्छा जताई गई जिस पर संस्थान निदेशक पूर्बिया द्वारा शीघ्र पधारने का निवेदन किया गया।

MLSU कला महाविद्यालय में छत गिरने की घटनाओं पर छात्रों ने सौंपा ज्ञापन”

चित्र
 MLSU कला महाविद्यालय में छत गिरने की घटनाओं पर छात्रों ने सौंपा ज्ञापन”  “दैनिक शुभ भास्कर राकेश जैन उदयपुर राजस्थान छात्रों ने कॉलेज भवन की जर्जर स्थिति और पार्किंग अव्यवस्था पर जताई चिंता” FIRE & SAFETY की माँग के साथ छात्रों ने प्रशासन को चेतायाः जल्द सुधार नहीं तो आंदोलन” “सुरक्षा को लेकर गंभीर हुए छात्र, कॉलेज प्रशासन को सौंपा ज्ञापन” गिरती छत और टूटी व्यवस्था पर फूटा छात्रों का गुस्सा, तकनीकी जांच की माँग” “MLSU: कला महाविद्यालय की हालत  पर छात्र प्रतिनिधि सूर्यपाल सिंह देवडा कैलाश गुर्जरएवं दिपेश गुर्जर और अन्य छात्र छात्राएं मौजूद रहे और  उठाई आवाज़”

हरित मिशन का वृक्षारोपण अनवरत कार्यक्रम

चित्र
 हरित मिशन का वृक्षारोपण अनवरत कार्यक्रम -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनी इंदिरा गांधी नगर, जगतपुरा में मिशन हरित इंदिरा गांधी नगर के तहत सर्व समाज सेवा समिति द्वारा वृक्षारोपण का कार्य अनवरत जारी है।  इस अवसर पर डा.अशोक दुबे ने बताया कि इस अभियान के तीसरे चरण में आज दिनांक 05 जुलाई का वृक्षारोपण  सेक्टर 5/, MB, पार्क में किया गया। जिसमें करंज , सेमल , कनेर, शीशम, पीपल के पौधों को  रोपित किया गया। एवं केसिया, नीम, सेमल,  के छोटे पौधों को निःशुल्क वितरण हेतु उपलब्ध कराया गया। 🌱🌱 इस अवसर पर दम्मी लाल ,मधुसूदन शर्मा, पंडित बाबू लाल ,डा.नरेश शर्मा , डा.अशोक दुबे, संदीप शर्मा,  छोटे लाल सैनी ,मनमोहन संख्यधर ,  नीतेश शर्मा , राजेश भट्ट , जी डी मेहरा , भवानी , शिव चरण, शंभू दयाल सहित प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आईसीसी -2025 के ब्रोशर विमोचन

चित्र
 बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आईसीसी -2025 के ब्रोशर विमोचन वैज्ञानिक नवाचारो,शोधकर्ताओं को बढ़ावा देने मे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की महत्वपूर्ण भूमिका : प्रोफेसर अखिल रंजन गर्ग, कुलगुरु सुनील कुमार मिश्रा दैनिक शुभ भास्कर राजस्थान बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित होने वाले 5वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के ब्रोशर का विमोचन आज कुलगुरु प्रो.अखिल रंजन गर्ग ने किया। जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि डॉ. सुधीर भारद्वाज, आयोजन सचिव एवं डॉ. मनोज सिंह शेखावत, संयोजक के निर्देशन में आयोजित होने वाला यह अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन "कंडेन्स्ड मैटर एंड एप्लाइड फिजिक्स आईसीसी -2025 थीम पर आधारित होगा।इस अवसर पर इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के प्राचार्य डॉ. ओपी जाखड़ एवं डीन बीटीयू प्राचार्य डॉ.यदुनाथ सिंह भी उपस्थित थे। कुलगुरु प्रो. अखिल रंजन गर्ग ने आयोजन समिति को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि  इस अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस का उद्देश्य भौतिकी विज्ञान के क्षेत्र में वैज्ञानिक शोध का आदान-प्रदान और विज्ञान में नए विचारों के विकास को बढ़ावा देन...

त्रैमासिक पत्रिका "मधुर मुस्कान" जुलाई सितंबर 2025 "पहलगाम विशेषांक" का विमोचन

चित्र
 राकेश जैन राजस्थान उदयपुर जुलाई त्रैमासिक पत्रिका "मधुर मुस्कान" जुलाई - सितंबर 2025 "पहलगाम विशेषांक" का विमोचन गट्टानी फाउंडेशन की मुख्य संरक्षक श्रीमती कौशल्या गट्टानी द्वारा ओरिएंटल पैलेस के रिवाह हाल में किया गया | अपने उद्बोधन में कौशल्या जी ने मधुर मुस्कान की पूरी टीम व लेखकों को इस अनुपम विशेषांक  के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति से मनुष्य अपने हर लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है| संपादक एमपी माथुर ने बताया कि इस विशेषांक में आठ सदस्यों द्वारा पहलगाम से संबंधित स्वरचित कविताएं प्रकाशित है, जिन में प्रोफेसर विमल शर्मा द्वारा लिखित "भारत की पुकार - शौर्य बलिदान और न्याय का संग्राम",  श्रीमती नीलम कौशल " बोलो इंसाफ दिलाओगे ना मुझे", श्रीमती मंजू मुर्डिया " आतंकी की औकात", श्रीमती रेणु माथुर  " ललकार ", के के त्रिपाठी " व्यथित मन की अभिव्यक्ति", उषा इंटोडिया " खून की कीमत ", सूरजमल पोरवाल " मिटा दो नामोनिशान आतंकियों का " व डॉ नरेश शर्मा, "इंतहा हो गई" सहित अन्य अलेखों मे...

चित्तौड़गढ़ के प्रताप नगर क्षेत्र का अमानवता का गंभीर मामला**

 *चित्तौड़गढ़ के प्रताप नगर क्षेत्र का  अमानवता का गंभीर मामला** * चित्तौड़गढ़ के प्रताप नगर में एक युवक को चारपाई से बांधकर बुरी तरह से पीटा गया। जो कि कानूनन और जुल्म है, एवं अन्याय हैं ।। *हैरान करने वाला वाक्या,ऐसा होना संपूर्ण मानवता के लिए कलंक के समान है*।  युवक के हाथ में पांव चारपाई से बांधकर इतनी बुरी तरह से अमानवता से मारा पीटा गया है कि , इससे उसके पूरे शरीर पर हाथों में पैरों में गंभीर चोटों के निशान है।  पुलिस को सूचना देने के पश्चात  पुलिस ने मामला दर्ज किया ,एवं आरोपियों की तलाश हेतु टीम का गठन कर दिया गया।।। लगभग 5 या 7 आरोपियों में से दो जनों को चित्तौड़गढ़ के प्रताप नगर थाना प्रभारी गिरफ्तार कर चुके हैं और थाना अधिकारी ने बताया ,,उनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर दिया जाएगा। इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर ,शिंभू सिंह शेखावत राजस्थान

10 दिवसीय नि:शुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन*

चित्र
 *10 दिवसीय नि:शुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन* -- कैलाश चंद्र कौशिक *  जयपुर! 5 जुलाई , 2025 राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के तत्वावधान में, चेस पेरेंट्स एसोसिएशन एवं वाणी चेस क्लब के सहयोग से आयोजित 10 दिवसीय नि:शुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार को समारोह पूर्वक हुआ। समापन समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्यजन, अभिभावक एवं प्रतिभागी बच्चे उपस्थित रहे। संयोजक जिनेश कुमार जैन ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर महासभा के कार्यालय, 13 के 3 ज्योति नगर हाउसिंग बोर्ड, सहकार मार्ग पर 26 ,जून से 5,जुलाई तक प्रतिदिन प्रातः 8:00 से 10:00 बजे तक आयोजित किया गया। शिविर में बच्चों को शतरंज की बुनियादी तकनीकों से लेकर प्रतियोगिता स्तर तक की रणनीतियाँ सिखाई गईं। शिविर में इंटरनेशनल ऑर्बिटर भगवती प्रसाद शर्मा, कोच एडवोकेट पियूष शर्मा एवं दीपक राव ने निःशुल्क सेवाएं देते हुए प्रशिक्षण प्रदान किया! समापन अवसर पर तीनों प्रशिक्षकों को तिलक, माला एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। प्रतिभागी बच्चों को स्मृति उपहार भेंट किए गए। समारोह में राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प...

प्रीतम पूरी (नीमकाथाना) का एकमात्र कृषि महाविद्यालय राज्य सरकार व केंद्र सरकार को महाविद्यालय हेतु बजट के लिए कोसता हुआ*

 *प्रीतम पूरी (नीमकाथाना)  का एकमात्र कृषि महाविद्यालय राज्य सरकार व केंद्र सरकार को महाविद्यालय हेतु बजट के लिए कोसता हुआ*    :- वर्तमान विधायक(कांग्रेस) मोदी जी के द्वारा,, शिलान्यास और भूमि पूजन और शिलान्यास हुए लगभग 3 वर्ष  हो चुके हैं। प्रीतमपुरी के निकट कृषि महाविद्यालय में जिसका शिलान्यास व उद्घाटन समारोह   करण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय ,जोबनेर के अधिष्ठाता ,डॉक्टर हरफूल सिंह जी और जोबनेर स्थित विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता महोदय ,भी इस अभूतपूर्व कार्यक्रम में शामिल हुए थे ।उस समय के वर्तमान डीन डॉक्टर श्री बलराज सिंह तथा तत्कालीन एवं वर्तमान विधायक श्री सुरेश मोदी जी, नीमकाथाना द्वारा दिनांक 4 फरवरी 2023 को सफलता पूर्वक संपन्न हुआ था !!! दुर्भाग्य वश अब यही कृषि महाविद्यालय बजट के अभाव में इस कृषि महाविद्यालय के महत्वपूर्ण कार्य एकदम रुक से गए हैं।  प्रीतम पुरी में जो की नीम का थाना उपखंड यह स्तरीय एवं  पूर्व में जिला स्तर पर वर्तमान में पंचायत समिति के अधीन ग्राम पंचायत प्रिथम पुरी में इस कृषि महाविद्यालय का आरंभ लाखों लोगों की बहुत बड...

तोदी कॉलेज में हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया गया।*

चित्र
 *तोदी कॉलेज में हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया गया।*    श्री भगवानदास तोदी पीजी कालेज  में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम व द्वितीय इकाई के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ  एन एस नाथावत के मार्गदर्शन में महाविद्यालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत ने स्वयं सेविकाओं के संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान को हरित प्रदेश के रूप में विकसित करने की दृष्टि से राजस्थान के मुख्यमंत्री जी ने इस मानसून सत्र में 7 करोड़ पौधे लगाने और देखभाल करने का लक्ष्य रखा है उसे मुहिम में हमें भी एक-एक वृक्ष लगाकर इस मुहिम में अपना योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी डा आनन्द शर्मा  ने स्वयंसेवको को हरियालो राजस्थान तथा एक पेड़ मां के नाम लगाकर उन पेड़ों एवं पौधों की देखभाल का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम अधिकारी श्री घनश्याम वर्मा द्वितीय इकाई ने स्वयंसेवको को अपने घर मोहल्ले आसपास एक-एक पेड़ लगाने का तथा द...

पुलिस थाना बगड के थानाधिकारी चंद्रभान उनि के निदेर्शन मे पर्यावरण संरक्षण मे 50 पेड लगाये।

चित्र
 पुलिस थाना बगड के थानाधिकारी चंद्रभान उनि के निदेर्शन मे पर्यावरण संरक्षण मे 50 पेड लगाये। थाना हाजा के श्री धुड सिंह सउनि, श्री महेन्‍द्र कुमार कानि 962, श्री रमन कुमार कानि 270, श्रीमति प्रेम मकानि 684, श्री विनोद शर्मा पत्राकार जनतंत्र के आवास उपस्‍थित रहे।