संदेश

जुलाई 5, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चित्तौड़गढ़ के प्रताप नगर क्षेत्र का अमानवता का गंभीर मामला**

 *चित्तौड़गढ़ के प्रताप नगर क्षेत्र का  अमानवता का गंभीर मामला** * चित्तौड़गढ़ के प्रताप नगर में एक युवक को चारपाई से बांधकर बुरी तरह से पीटा गया। जो कि कानूनन और जुल्म है, एवं अन्याय हैं ।। *हैरान करने वाला वाक्या,ऐसा होना संपूर्ण मानवता के लिए कलंक के समान है*।  युवक के हाथ में पांव चारपाई से बांधकर इतनी बुरी तरह से अमानवता से मारा पीटा गया है कि , इससे उसके पूरे शरीर पर हाथों में पैरों में गंभीर चोटों के निशान है।  पुलिस को सूचना देने के पश्चात  पुलिस ने मामला दर्ज किया ,एवं आरोपियों की तलाश हेतु टीम का गठन कर दिया गया।।। लगभग 5 या 7 आरोपियों में से दो जनों को चित्तौड़गढ़ के प्रताप नगर थाना प्रभारी गिरफ्तार कर चुके हैं और थाना अधिकारी ने बताया ,,उनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर दिया जाएगा। इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर ,शिंभू सिंह शेखावत राजस्थान

10 दिवसीय नि:शुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन*

चित्र
 *10 दिवसीय नि:शुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन* -- कैलाश चंद्र कौशिक *  जयपुर! 5 जुलाई , 2025 राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के तत्वावधान में, चेस पेरेंट्स एसोसिएशन एवं वाणी चेस क्लब के सहयोग से आयोजित 10 दिवसीय नि:शुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार को समारोह पूर्वक हुआ। समापन समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्यजन, अभिभावक एवं प्रतिभागी बच्चे उपस्थित रहे। संयोजक जिनेश कुमार जैन ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर महासभा के कार्यालय, 13 के 3 ज्योति नगर हाउसिंग बोर्ड, सहकार मार्ग पर 26 ,जून से 5,जुलाई तक प्रतिदिन प्रातः 8:00 से 10:00 बजे तक आयोजित किया गया। शिविर में बच्चों को शतरंज की बुनियादी तकनीकों से लेकर प्रतियोगिता स्तर तक की रणनीतियाँ सिखाई गईं। शिविर में इंटरनेशनल ऑर्बिटर भगवती प्रसाद शर्मा, कोच एडवोकेट पियूष शर्मा एवं दीपक राव ने निःशुल्क सेवाएं देते हुए प्रशिक्षण प्रदान किया! समापन अवसर पर तीनों प्रशिक्षकों को तिलक, माला एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। प्रतिभागी बच्चों को स्मृति उपहार भेंट किए गए। समारोह में राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प...

प्रीतम पूरी (नीमकाथाना) का एकमात्र कृषि महाविद्यालय राज्य सरकार व केंद्र सरकार को महाविद्यालय हेतु बजट के लिए कोसता हुआ*

 *प्रीतम पूरी (नीमकाथाना)  का एकमात्र कृषि महाविद्यालय राज्य सरकार व केंद्र सरकार को महाविद्यालय हेतु बजट के लिए कोसता हुआ*    :- वर्तमान विधायक(कांग्रेस) मोदी जी के द्वारा,, शिलान्यास और भूमि पूजन और शिलान्यास हुए लगभग 3 वर्ष  हो चुके हैं। प्रीतमपुरी के निकट कृषि महाविद्यालय में जिसका शिलान्यास व उद्घाटन समारोह   करण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय ,जोबनेर के अधिष्ठाता ,डॉक्टर हरफूल सिंह जी और जोबनेर स्थित विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता महोदय ,भी इस अभूतपूर्व कार्यक्रम में शामिल हुए थे ।उस समय के वर्तमान डीन डॉक्टर श्री बलराज सिंह तथा तत्कालीन एवं वर्तमान विधायक श्री सुरेश मोदी जी, नीमकाथाना द्वारा दिनांक 4 फरवरी 2023 को सफलता पूर्वक संपन्न हुआ था !!! दुर्भाग्य वश अब यही कृषि महाविद्यालय बजट के अभाव में इस कृषि महाविद्यालय के महत्वपूर्ण कार्य एकदम रुक से गए हैं।  प्रीतम पुरी में जो की नीम का थाना उपखंड यह स्तरीय एवं  पूर्व में जिला स्तर पर वर्तमान में पंचायत समिति के अधीन ग्राम पंचायत प्रिथम पुरी में इस कृषि महाविद्यालय का आरंभ लाखों लोगों की बहुत बड...

तोदी कॉलेज में हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया गया।*

चित्र
 *तोदी कॉलेज में हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया गया।*    श्री भगवानदास तोदी पीजी कालेज  में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम व द्वितीय इकाई के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ  एन एस नाथावत के मार्गदर्शन में महाविद्यालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत ने स्वयं सेविकाओं के संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान को हरित प्रदेश के रूप में विकसित करने की दृष्टि से राजस्थान के मुख्यमंत्री जी ने इस मानसून सत्र में 7 करोड़ पौधे लगाने और देखभाल करने का लक्ष्य रखा है उसे मुहिम में हमें भी एक-एक वृक्ष लगाकर इस मुहिम में अपना योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी डा आनन्द शर्मा  ने स्वयंसेवको को हरियालो राजस्थान तथा एक पेड़ मां के नाम लगाकर उन पेड़ों एवं पौधों की देखभाल का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम अधिकारी श्री घनश्याम वर्मा द्वितीय इकाई ने स्वयंसेवको को अपने घर मोहल्ले आसपास एक-एक पेड़ लगाने का तथा द...

पुलिस थाना बगड के थानाधिकारी चंद्रभान उनि के निदेर्शन मे पर्यावरण संरक्षण मे 50 पेड लगाये।

चित्र
 पुलिस थाना बगड के थानाधिकारी चंद्रभान उनि के निदेर्शन मे पर्यावरण संरक्षण मे 50 पेड लगाये। थाना हाजा के श्री धुड सिंह सउनि, श्री महेन्‍द्र कुमार कानि 962, श्री रमन कुमार कानि 270, श्रीमति प्रेम मकानि 684, श्री विनोद शर्मा पत्राकार जनतंत्र के आवास उपस्‍थित रहे।