चित्तौड़गढ़ के प्रताप नगर क्षेत्र का अमानवता का गंभीर मामला**
*चित्तौड़गढ़ के प्रताप नगर क्षेत्र का अमानवता का गंभीर मामला**
*
चित्तौड़गढ़ के प्रताप नगर में एक युवक को चारपाई से बांधकर बुरी तरह से पीटा गया। जो कि कानूनन और जुल्म है, एवं अन्याय हैं ।। *हैरान करने वाला वाक्या,ऐसा होना संपूर्ण मानवता के लिए कलंक के समान है*।
युवक के हाथ में पांव चारपाई से बांधकर इतनी बुरी तरह से अमानवता से मारा पीटा गया है कि , इससे उसके पूरे शरीर पर हाथों में पैरों में गंभीर चोटों के निशान है।
पुलिस को सूचना देने के पश्चात पुलिस ने मामला दर्ज किया ,एवं आरोपियों की तलाश हेतु टीम का गठन कर दिया गया।।। लगभग 5 या 7 आरोपियों में से दो जनों को चित्तौड़गढ़ के प्रताप नगर थाना प्रभारी गिरफ्तार कर चुके हैं और थाना अधिकारी ने बताया ,,उनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर दिया जाएगा।
इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर ,शिंभू सिंह शेखावत राजस्थान
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें