तोदी कॉलेज में हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया गया।*
*तोदी कॉलेज में हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया गया।*
श्री भगवानदास तोदी पीजी कालेज में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम व द्वितीय इकाई के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत के मार्गदर्शन में महाविद्यालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत ने स्वयं सेविकाओं के संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान को हरित प्रदेश के रूप में विकसित करने की दृष्टि से राजस्थान के मुख्यमंत्री जी ने इस मानसून सत्र में 7 करोड़ पौधे लगाने और देखभाल करने का लक्ष्य रखा है उसे मुहिम में हमें भी एक-एक वृक्ष लगाकर इस मुहिम में अपना योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी डा आनन्द शर्मा ने स्वयंसेवको को हरियालो राजस्थान तथा एक पेड़ मां के नाम लगाकर उन पेड़ों एवं पौधों की देखभाल का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम अधिकारी श्री घनश्याम वर्मा द्वितीय इकाई ने स्वयंसेवको को अपने घर मोहल्ले आसपास एक-एक पेड़ लगाने का तथा देखभाल करने का संकल्प दिलाया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें