हरित मिशन का वृक्षारोपण अनवरत कार्यक्रम

 हरित मिशन का वृक्षारोपण अनवरत कार्यक्रम


-- कैलाश चंद्र कौशिक


जयपुर! हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनी इंदिरा गांधी नगर, जगतपुरा में मिशन हरित इंदिरा गांधी नगर के तहत सर्व समाज सेवा समिति द्वारा वृक्षारोपण का कार्य अनवरत जारी है।

 इस अवसर पर डा.अशोक दुबे ने बताया कि इस अभियान के तीसरे चरण में आज दिनांक 05 जुलाई का वृक्षारोपण  सेक्टर 5/, MB, पार्क में किया गया। जिसमें करंज , सेमल , कनेर, शीशम, पीपल के पौधों को  रोपित किया गया। एवं केसिया, नीम, सेमल,  के छोटे पौधों को निःशुल्क वितरण हेतु उपलब्ध कराया गया।

🌱🌱

इस अवसर पर दम्मी लाल ,मधुसूदन शर्मा, पंडित बाबू लाल ,डा.नरेश शर्मा , डा.अशोक दुबे, संदीप शर्मा,  छोटे लाल सैनी ,मनमोहन संख्यधर ,  नीतेश शर्मा , राजेश भट्ट , जी डी मेहरा , भवानी , शिव चरण, शंभू दयाल सहित प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*