प्रतिभा खोज खेलकूद प्रशिक्षण शिविर का समापन

 *प्रतिभा खोज खेलकूद प्रशिक्षण शिविर का समापन


*


सलूंबर 5 जुलाई। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर और जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र द्वारा लगाये गए 21 दिवसीय प्रतिभाखोज खेलकूद प्रशिक्षण शिविर का सायंकालीन सत्र में समापन किया गया । जिला खेल अधिकारी अशोक चौधरी ने बताया कि इस शिविर में कबड्डी,कुश्ती,एथेलेटिक्स और बॉक्सिंग खेलो में बालक/बालिकाओ को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।क्रीड़ा परिषद द्वारा लगाए गए अल्प कालीन प्रशिक्षकों एवं फ़ौजी स्कूल के कोचों द्वारा नियमित और गहन प्रशिक्षण  दिया गया । एथलेटिक्स में -25, कबड्डी में -25, कुश्ती में-10 तथा बॉक्सिंग में-16 खिलाड़ियों ने प्रतिदिन उपस्थित होकर अभ्यास किया । श्री चौधरी ने बताया कि एथेलेटिक्स में सुरेंद्र सिंह, कबड्डी में नरेश रेबारी,कुश्ती में मोती सिंह भाटी तथा बॉक्सिंग में रितेश ने प्रशिक्षण प्रदान किया । समापन समारोह में जिला कलेक्टर श्री अवधेश मीणा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री महेश आमेटा, बी जे पी नगर मंडल अध्यक्ष श्री विजेश जी तथा समाजसेवी श्री लव जी व्यास ने नन्हे खिलाड़ियों  की होसला अफजाई की ।कलेक्टर श्री मीना ने नन्हे प्रतिभावान खिलाड़ियों को नियमित अभ्यास करने  एवं अनुशासन की पालना करते हुए खेल के क्षेत्र में सलूम्बर का नाम रोशन करने हेतु प्रोत्साहित किया । साथ ही खिलाड़ियों को राज्य सरकार द्वारा स्टेडियम निर्माण हेतु भूमि आवंटन की जानकारी दी तथा निर्माण हेतु डीपीआर बनाने के निर्देश दिए । कबड्डी खिलाड़ियों को अभ्यास हेतु शीघ्र मैट उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया । श्री लव व्यास जी द्वारा घोषणा की गई की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में विजेता रहने पर लव कुश संस्थान की तरफ़ से ट्रैकशूट प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा ।समस्त प्रतिभागियों को क्रीड़ा परिषद की तरफ़ से टीशर्ट ओर प्रमाण पत्र प्रदान किए गए ।कार्यक्रम का संचालन श्री मनीष पटेल ने किया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई