नीमकाथाना में कैफे होटल के नाम पर अवैध गतिविधियां पांच पुलिस थानों की औचक दबिश । गिरफ्तार 20 यूवक और लगभग इतनी ही युवतियां थी*

 *नीमकाथाना में कैफे होटल के नाम पर अवैध गतिविधियां पांच पुलिस थानों की औचक  दबिश । गिरफ्तार 20 यूवक और लगभग इतनी ही युवतियां थी*


***

नीमकाथाना में पुलिस को अवैध कैफे और होटलें जिनमें अवैध गतिविधियां होती थी उसकी सूचनाओं बहुत दिनों से लगातार मिल रही थी, 

उच्च अधिकारियों के पर्यवेक्षण एवं निर्देशन में :-आज नीम का थाना के उच्च अधिकारी में मय पुलिस जाप्ता और पांच और  पुलिस थानों की संयुक्त टीम के साथ नीमकाथाना में खेतड़ी मोड़ के पास ,और वाटर पार्क की जगह अनैतिक कार्य, कैफे की आड़ में अनीतिपूर्ण कार्य, होटल की आड़ में अनैतिक गतिविधियों आदि जब मौके पर संयुक्त टीम द्वारा राजस्थान पुलिस के उच्च अधिकारी और अनेकों जवानों के द्वारा औचक दबिश दी गई तो , लगभग 20 युवकों को गिरफ्तार किया ।, एवं उतनी ही यूवतियों को गिरफ्तार किया, जो की आपंतिजनक ओर संदिग्ध अवस्था में पाए गए थे ।

पुलिस के उच्च अधिकारियों ने बताया कि यूवतियों को उनके परिजनों को सूचना देकर उन्हें घर भेज दिया गया ।

जिससे नीम का थाना के होटल ,कैफे, और ढ़ाबों और अवैध गतिविधियां करने वालों में हड़कंप सा मचा रहा ।

नीमकाथाना के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हिरासत में लिए गए यूवकों से गहनता से पुछताछ की जा रही है ❓ ❓ और उसके पश्चात आगे की कार्यवाही संपन्न की जावेगी ।।

इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर ,शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीम का थाना

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*