सलुम्बर उपजिला कलेक्टर ने किये प्रगति चार्ट पर हस्ताक्षर उप जिला कलेक्टर ने संस्थान की सभी यूनिट देखने की इच्छा जताई

 सलुम्बर उपजिला कलेक्टर ने किये प्रगति चार्ट पर हस्ताक्षर

उप जिला कलेक्टर ने संस्थान की सभी यूनिट देखने की इच्छा जताई


विशाखा व्यास//उदयपुर

प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा संस्थान द्वारा निःस्वार्थ भाव से किये जा रहे सेवा कार्यों को निरन्तर करते रहने का मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।लवीना विकास सेवा संस्थान, ओंगना के द्वारा अब तक किये गए सेवा कार्यों का संकलित प्रगति चार्ट तैयार किया गया जिसका अवलोकन सलुम्बर उपजिला कलेक्टर परमजीत सिंह द्वारा कर चार्ट पर हस्ताक्षर किए गए।उपजिला कलेक्टर द्वारा संस्थान कार्यक्रमों की जानकारी ली गई।उपजिला कलेक्टर द्वारा संस्थान द्वारा संचालित सभी यूनिट को देखने की इच्छा जताई गई जिस पर संस्थान निदेशक पूर्बिया द्वारा शीघ्र पधारने का निवेदन किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*