सलुम्बर उपजिला कलेक्टर ने किये प्रगति चार्ट पर हस्ताक्षर उप जिला कलेक्टर ने संस्थान की सभी यूनिट देखने की इच्छा जताई
सलुम्बर उपजिला कलेक्टर ने किये प्रगति चार्ट पर हस्ताक्षर
उप जिला कलेक्टर ने संस्थान की सभी यूनिट देखने की इच्छा जताई
विशाखा व्यास//उदयपुर
प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा संस्थान द्वारा निःस्वार्थ भाव से किये जा रहे सेवा कार्यों को निरन्तर करते रहने का मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।लवीना विकास सेवा संस्थान, ओंगना के द्वारा अब तक किये गए सेवा कार्यों का संकलित प्रगति चार्ट तैयार किया गया जिसका अवलोकन सलुम्बर उपजिला कलेक्टर परमजीत सिंह द्वारा कर चार्ट पर हस्ताक्षर किए गए।उपजिला कलेक्टर द्वारा संस्थान कार्यक्रमों की जानकारी ली गई।उपजिला कलेक्टर द्वारा संस्थान द्वारा संचालित सभी यूनिट को देखने की इच्छा जताई गई जिस पर संस्थान निदेशक पूर्बिया द्वारा शीघ्र पधारने का निवेदन किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें