बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आईसीसी -2025 के ब्रोशर विमोचन

 बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आईसीसी -2025 के ब्रोशर विमोचन



वैज्ञानिक नवाचारो,शोधकर्ताओं को बढ़ावा देने मे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की महत्वपूर्ण भूमिका : प्रोफेसर अखिल रंजन गर्ग, कुलगुरु


सुनील कुमार मिश्रा दैनिक शुभ भास्कर राजस्थान बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित होने वाले 5वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के ब्रोशर का विमोचन आज कुलगुरु प्रो.अखिल रंजन गर्ग ने किया। जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि डॉ. सुधीर भारद्वाज, आयोजन सचिव एवं डॉ. मनोज सिंह शेखावत, संयोजक के निर्देशन में आयोजित होने वाला यह

अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन "कंडेन्स्ड मैटर एंड एप्लाइड फिजिक्स आईसीसी -2025 थीम पर आधारित होगा।इस अवसर पर इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के प्राचार्य डॉ. ओपी जाखड़ एवं डीन बीटीयू प्राचार्य डॉ.यदुनाथ सिंह भी उपस्थित थे। कुलगुरु प्रो. अखिल रंजन गर्ग ने आयोजन समिति को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि  इस अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस का उद्देश्य भौतिकी विज्ञान के क्षेत्र में वैज्ञानिक शोध का आदान-प्रदान और विज्ञान में नए विचारों के विकास को बढ़ावा देना है। सम्मेलन में दुनिया भर से विभिन्न विषयों पर अग्रणी शोधकर्ता अपने नवीनतम शोध परिणामों और भविष्य के शोध के लिए जीवंत चर्चाओं में शामिल होने के लिए एक मंच पर आएंगे। 

आयोजन सचिव डॉ. सुधीर भारद्वाज ने अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की विस्तृत रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि* यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 12 से 15 दिसंबर 2025 के मध्य विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य ठोस अवस्था भौतिकी, नैनो-साइंस, मैटेरियल साइंस, ऑप्टो -इलेक्ट्रॉनिक्स, ऊर्जा भौतिकी, और संबंधित विषयों में शोध एवं नवाचार को बढ़ावा देना है। सम्मेलन में देश-विदेश से वैज्ञानिक, शोधार्थी एवं शिक्षाविद् भाग लेंगे। सम्मेलन का आयोजन बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय एवं कंडेंस्ड मेटर रिसर्च सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। इसमें आमंत्रित व्याख्यान, शोध पत्र प्रस्तुतियाँ, पोस्टर सत्र, और तकनीकी चर्चाएँ प्रमुख रूप से आयोजित होंगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*