प्रीतम पूरी (नीमकाथाना) का एकमात्र कृषि महाविद्यालय राज्य सरकार व केंद्र सरकार को महाविद्यालय हेतु बजट के लिए कोसता हुआ*
*प्रीतम पूरी (नीमकाथाना) का एकमात्र कृषि महाविद्यालय राज्य सरकार व केंद्र सरकार को महाविद्यालय हेतु बजट के लिए कोसता हुआ* :- वर्तमान विधायक(कांग्रेस) मोदी जी के द्वारा,, शिलान्यास और भूमि पूजन और शिलान्यास हुए लगभग 3 वर्ष हो चुके हैं। प्रीतमपुरी के निकट कृषि महाविद्यालय में जिसका शिलान्यास व उद्घाटन समारोह करण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय ,जोबनेर के अधिष्ठाता ,डॉक्टर हरफूल सिंह जी और जोबनेर स्थित विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता महोदय ,भी इस अभूतपूर्व कार्यक्रम में शामिल हुए थे ।उस समय के वर्तमान डीन डॉक्टर श्री बलराज सिंह तथा तत्कालीन एवं वर्तमान विधायक श्री सुरेश मोदी जी, नीमकाथाना द्वारा दिनांक 4 फरवरी 2023 को सफलता पूर्वक संपन्न हुआ था !!! दुर्भाग्य वश अब यही कृषि महाविद्यालय बजट के अभाव में इस कृषि महाविद्यालय के महत्वपूर्ण कार्य एकदम रुक से गए हैं।
प्रीतम पुरी में जो की नीम का थाना उपखंड यह स्तरीय एवं पूर्व में जिला स्तर पर वर्तमान में पंचायत समिति के अधीन ग्राम पंचायत प्रिथम पुरी में इस कृषि महाविद्यालय का आरंभ लाखों लोगों की बहुत बड़ी मांग एवं आशाओं तथा सपना संजोकर बैठे हुए व्यक्तियों एवं आमजन के हितार्थ और किसानों के हितार्थ को मध्य नजर रखते हुए ,,,,श्रीमान मोदी जी वर्तमान विधायक ने मेहनत, लगन और अथक प्रयासों ,से इस अभूतपूर्व कार्य को साकार तो किया ।लेकिन अब वर्तमान में *इसकी स्थिति बड़ी दयनीय है* जो कि *नहीं होनी चाहिए*।
क्योंकि इस महाविद्यालय के बनने से नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र एवं प्रीतमपुरी गांव के लोग //छात्र-छात्राएं एवं महाविद्यालय के स्टूडेंट्स खेती संबंधी अर्थात एग्रीकल्चर की शिक्षा हेतु दूर दराज के जिलों में जाते थे उन सबको अब कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होगी* और ऐसे हजारों लाखों प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा एवं भविष्य में इसी कृषि महाविद्यालय में स्टाफ एवं और सबसे बड़ी बजट का अभाव में कार्य धीमी धीमी गति से रेंग रहा है ⁉️ जो अकल्पनीय एवं तर्कसंगत है ❓❓❓❓❓❓❓
यदि केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार इस अनुपम ,आम जन हित ,विशेष तौर से किसानों व गरीब किसान (जिसे कोई सरकारी सहायता नहीं मिलती जिसमें प्रमुख तौर पर *सामान्य वर्ग* आता है)वर्ग ,को खेती से संबंधित संपूर्ण जानकारियां महाविद्यालय में ही मिलेगी ।। इसकी और अविलंब संज्ञान ले जिससे यह अपना विस्तृत रूप ले। और उसका लाभ लाखों व्यक्तियों तक पहुंचे ,और इस ग्राम प्रीतमपुरी की अरावली की वादियों के बीच स्थित कृषि महाविद्यालय राज्य स्तरीय पटल पर स्थापित हो ।।। जिससे आगामी समय में लाखों छात्रों को एवं लाखों खेती करके अपना गुजारा करने वाले किसान भाइयों को भी इस महाविद्यालय का फायदा मिलने लगेगा! लेकिन *केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार का विमुख होना उद्घाटन के बाद** अपने आप में विचित्र सा महसूस होता है।
जबकि जिससे हजारों लोगों को एवं उनके बेटें - बेटियों को शिक्षा का उच्च स्तरीय अध्ययन एक ही स्थान पर उपलब्ध हो जाएगा तो यह स्पष्ट है। आमजन एवं जिससे की जनहितार्थ हो उसके लाभ है ,न की हानिकारक ।।
सो सो श्रीमान, केंद्रीय कृषि मंत्री भारत सरकार से एवं कृषि मंत्री महोदय, राजस्थान सरकार जयपुर इस विषय पर अविलंब संज्ञान लेकर इसमें जो जो खामियां रह गई है । उनका भी जल्द से जल्द निस्तारण हो।सरकारी लेवल पर जो वित्तीय सहायता थी ।उनका बजट महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय स्तर के किसी उच्च अधिकारी की मॉनिटरिंग में यह कार्य संपन्न होता है ।वह बजट ।। जो यह प्रीथम पुरी की कृषि महाविद्यालय ,,बजट के अभाव से जूझ रही है। इसकी संपूर्ण व्यवस्थाएं लगभग 120 बीघा जमीन में संपन्न हो जाएंगी ,,जो की अति आवश्यक एवं अनिवार्य भी है। ऐसा जयपुर की सरकार एवं दिल्ली में बैठी हुई सरकार को जल्द से जल्द संज्ञान में लेकर इसे संपूर्ण करने का श्रम करें।
जय हिंद ,जय भारत।
इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीमकाथाना
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें