संदेश

अप्रैल 1, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ

चित्र
 कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ पाटन।कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।कस्बे में स्थित सीताराम जी के मंदिर में सोमवार को भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ। सैकड़ो महिलाओं ने पुलिस थाने के पास हनुमान जी के मंदिर से कलश उठाकर कलश यात्रा में शामिल हुई। बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा मंदिर से रवाना हुई। यात्रा में शामिल गुरुजी साईं राम महाराज धोडा बग्गी में सवार थे और अपने परम शिष्यों को आशीर्वचन दे रहे थे। कलश यात्रा कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए सीताराम जी मंदिर परिसर में पहुंची जहां साईं राम महाराज द्वारा भागवत आरती के साथ कथा प्रारम्भ की तथा उपस्थित श्रद्धालुओं को भागवत कथा का रसपान करवाया । इस दौरान आसपास क्षेत्र से सैकड़ो महिलाएं भागवत कथा में उपस्थिति रही।

लक्ष्मी मार्ट एंड ट्रेवल्स कार्यालय का विधिवत उद्घाटन हूआ

चित्र
 लक्ष्मी मार्ट एंड ट्रेवल्स कार्यालय का विधिवत उद्घाटन हूआ पाटन। कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।मथुरा, वृंदावन, प्रयागराज, बनारस चित्रकूट और अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पूर्व में खेतड़ी मोड़ नीमकाथाना में स्थित लक्ष्मी मार्ट एंड ट्रेवल्स के कार्यालय से टिकट की बुकिंग करवाई जाती थी। कार्य विस्तार को बढ़ाते हुए राजपाल बगड़िया, रोहिताश सूंडा, विमलेश भारद्वाज ने सोमवार को पाटन में मीडिया पोइंट सेंटर में लक्ष्मी मार्ट एंड ट्रेवल्स कार्यालय का विधिवत उद्घाटन कर वरिष्ठ पत्रकार हरिकिशन सिंह राव को इसकी जिम्मेदारी सोपंते हुए कार्य विस्तार को बढ़ाया है। उद्घाटन श्री श्री 1008 वेद- वेदांत, यति महाराज दामोदर दास महाराज के परम शिष्य श्री साईं राम महाराज के कर कमलों द्वारा किया गया। साईं राम महाराज ने उद्घाटन करने के बाद उपस्थित सनातन प्रेमियों को अवगत करवाया कि धार्मिक और पवित्र स्थलों पर जाने से व्यक्ति का मन शुद्ध और पवित्र होता है तथा उनकी वाणी में संयम होता है। सांसारिक कार्यक्रमों से निवृत होने के बाद हर व्यक्ति को चार धाम की यात्रा करनी चाहिए, अगर चार धाम की यात्रा न हो सके तो केदारना...

स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान आवश्यक : प्रो.एस के सिंह,कुलपति

चित्र
 राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान आवश्यक : प्रो.एस के सिंह,कुलपति कोटा, 1अप्रैल, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा में मार्च को माननीय कुलपति महोदय प्रो. एस.के. सिंह के मार्गदर्शन में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय के अगोरा परिसर में स्वच्छता अभियान चला कर स्वच्छता का संदेश दिया।इसके पश्चात विश्वविद्यालय के डीन प्रो. ए.के. द्विवेदी ने छात्र-छात्राओं को लोकतंत्र में मतदान का महत्व बताते हुए उन्हें मतदान करने हेतु शपथ दिलाई एवं आगामी लोकसभा चुनाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम में भागीदारी निभाने हेतु प्रेरित किया ।कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक श्री मनोज वैष्णव ने किया एवं छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में ...

जल संरक्षण एवं जल प्रदूषण रोकथाम पर थोई में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जल बचाएं- जीवन बचाएं

चित्र
 जल संरक्षण एवं जल प्रदूषण रोकथाम पर थोई में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जल बचाएं- जीवन बचाएं  पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से राजस्थान राज्य भारत स्काउटव गाइड स्थानीय संघ थोई में जिला मुख्यालय सीकर नेशनल ग्रीन कोर के तत्वावधान मे व निर्देशन में जल संरक्षण व जल प्रदूषण रोकथाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें रंगोली, निबंध ,चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया इसके बाद रैली का आयोजन किया गया जिसमें स्काउट गाइड्स ने पूर्ण उत्साह के साथ भाग लिया रैली गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए स्थानीय संघ में पहुंची जिसमें स्काउट गाइड्स रोवर रेंजर स्काउटर गाइडर ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया रेली स्थानीय संघ मुकाबला पर आई जहां पर स्काउट गाइड को वार्ताकरों ने अपनी वार्ता द्वारा समझाया सचिव सुवालाल कुमावत ,सहायक सचिव घासीराम वर्मा, स्काउटर कालूराम बुनकर सुरेश कुमार समोता,निर्मल कुमावत ,विकास कुमावत ने जल संरक्षण व जल प्रदूषण रोक थाम पर अपने विचार व्यक्त किया और स्काउट गाइड को अपने जीवन में जल संरक्षण को अहमियत देने के लिए प्रेरित किया इस कार्यक्...

गर्मी देखते हुए आज आज से स्काउट गाइड , इको क्लब सदस्यो ने परिंडा अभियान का शुभारंभ किया

चित्र
 गर्मी देखते हुए आज आज से स्काउट गाइड , इको क्लब सदस्यो ने परिंडा अभियान का शुभारंभ किया ग्रीष्म अवकाश में स्काउट गाइड नेशनल ग्रीन कोर इको क्लब सदस्य पक्षियों के लिए 25000 से ज्यादा परिंडे लगाएंगे राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर व नेशनल ग्रीन कोर जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में गर्मी बढ़ने के साथ ही स्काउट गाइड जिला मुख्यालय पर पक्षियों के लिए 11 पानी पीने के परिंण्डे लगाकर शुभारंभ किया । कार्यक्रम के दौरान बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर के के नेतृत्व में तोदी महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ के रोवर आशीष कुमार शर्मा, राजेश सिंह, विकास कुमार पंकज तंवर, सुरेंद्र कुमार,ने परिंण्डे तैयार कर पक्षियों के लिए परिंण्डे लगाएं । बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर व नीमकाथाना ने बताया कि ग्रीष्म काल में जिला सीकर व नीमकाथाना क्षेत्र के स्काउट गाइड में इको क्लब सदस्यो द्वारा भामाशाहों के सहयोग से करीब 25000 परिंण्डे लगाकर उनका संधारण किया जाएगा इस अवसर पर जिले के सभी स्काउट गाइड सदस्य से अपील की की सभी सदस्य अपने घर में वह अपने आसपास व सार्वजनिक स्थान पर पक्षियों के लिए परिंण्डे व ...

महिला सुरक्षा के बारे में समझाया

चित्र
 सीकर शहर में बजरंग कांटा रिलायंस मॉल के पास श्रीमान पुलिस निदेशक जयपुर के आदेश अनुसार आए विनोद शर्मा इंजीनियर सुपरवाइजर चोमू एवं मुरारी लाल शर्मा ने करंट से बचने के तरीके बताएं इस दौरान वहां राजस्थान पुलिस की महिला कांस्टेबल कांटा बेल्ट नंबर 1490 व अंजू महिला कांस्टेबल बेल्ट नंबर 1376 स्पैरो टीम सीकर की महिलाओं ने महिलाओं को महिला सुरक्षा के बारे में समझाया वह सुरक्षा के तरीके बताएं

महाराणा भीमसिंह जी की 256वीं जयन्ती मनाई

चित्र
 महाराणा भीमसिंह जी की 256वीं जयन्ती मनाई    उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। मेवाड़ के 67वें एकलिंग दीवान महाराणा भीमसिंह जी की 256वीं जयंती महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर की ओर से सिटी पैलेस के राय आंगन में मनाई गई। महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मयंक गुप्ता ने बताया कि महाराणा भीम सिंह जी का जन्म चैत्र कृष्ण सप्तमी, विक्रम संवत 1824 (1768 ई.) को हुआ था। उनके पिता महाराणा हमीरसिंह द्वितीय के देवलोक गमन के पश्चात पौष सुदी 9 संवत् 1834, (ई.सं. 1778 ता. 7 जनवरी) को महाराणा भीमसिंह जी की गद्दीनशीनी हुई थी। महाराणा के कार्यकाल में उदयपुर के राजमहल में भीम विलास, भीम निवास, पार्वती विलास, हिम्मत विलास और मदन विलास का निर्माण करवाया। इसके अलावा उदयपुर और घसियार में गोवर्धननाथ जी मन्दिर और राम नारायण मन्दिर का निर्माण उनके शासनकाल के दौरान किया गया। महाराणा ने अपनी बहिन के नाम चन्द्र कुंवर बाई के नाम पर एक चांदी का सिक्का ‘चंदोरी’ भी जारी किया। उनकी रानी पद्मकुंवरी ने अपने और अपने पति के नाम पर पीछोला के पश्चिमी तट पर ‘भीम परमेश्...

सेन समाज की महिलाओं ने धूमधाम से मनाया फागणीया महोत्सव*

चित्र
 * *सेन समाज की महिलाओं ने धूमधाम से मनाया फागणीया महोत्सव* उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। रंगोंत्स्व के दौर मे सेन समाज की महिलाओं द्वारा धूमधाम से फागणीया महोत्सव का आयोजन मास्टर कॉलोनी स्थित सेन भवन मे किया गया जिसमे समाज की सैकड़ो महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. कार्यक्रम की मुख्य संयोजक एडवोकेट राजेश्वरी सेन ने बताया की कार्यक्रम के तहत अनेको प्रकार के पारम्परिक घूमर नृत्य, कविता भाषण, फागणीया क्वीन प्रतियोगिता, रैंप वॉक, विभिन्न प्रकार के रोमांचित करने वाले गेम्स आयोजित हुए. कार्यक्रम मे मुख्य जज आशा जी सोनगरा, निर्मला जी शर्मा, मंजू जी सेन एवं उमा जी सेन रहे. प्रतियोगिता की मुख्य आकर्षण फागनिया क्वीन का अवार्ड सर्व सहमति से आरती सेन ने जीता, द्वितीय स्थान पर डिम्पल सेन तथा तृतीय स्थान पर नीतू सेन रही, सभी को क्राउन पहना कर ट्रॉफी भेंट की गयी. म्यूजिकल चेयर रेस मे कांता जी सेन, पासिंग पार्सल गेम मे अलका जी सेन, लाफ्टर गेम मे प्रथम धनवंति जी सेन एवं द्वितीय सुनीता जी सेन रहे. कार्यक्रम की सहसंयोजक आरती सेन ने बताया की काफ़ी लम्बे समय से आयोजन की रुपरेखा तैयार की जा रही थी साथ ही ...

अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति पीले चावल देकर किया आमंत्रित अस्थल मन्दिर के यहाँ हुआ तीनो आमंत्रण यात्रा का संगम श्रीराम मन्दिर पर होगी घट स्थापना बालक राम के दर्शन को आतुर शहरवासी

चित्र
 अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति पीले चावल देकर किया आमंत्रित अस्थल मन्दिर के यहाँ हुआ तीनो आमंत्रण यात्रा का संगम  श्रीराम मन्दिर पर होगी घट स्थापना बालक राम के दर्शन को आतुर शहरवासी उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। नववर्ष के कार्यक्रमो का आगाज आज पीले चावल देने के साथ आमंत्रण यात्रा के साथ हुआ! आर के सर्कल से आमंत्रण यात्रा को राष्ट्रीय सचिव डाॅ. प्रदीप कुमावत ने झंडी दिखाकर रवाना किया! डॉ प्रदीप कुमावत ने बताया की आमजन को पीले चावल देकर आमंत्रण देने के लिए तीन समूह बनाये गये पहला विक्रम समूह था जिसमे कार्यकर्ताओ और आलोक इंटरेकट् क्लब के छात्र छात्रा शामिल थे जिन्होंने आरके सर्कल से पीले चावल देकर आमंत्रण देना शुरू किया! । आरके सर्कल से सभी को पीले चावल देकर आमंत्रण देते हुवे पुला गाँव, फतेहपुरा चोराहा, पंचवटी, चेतक से हाथीपोल पहुँचे! यह समूह हाथी पोल पर पराक्रम समूह में आकर मिला! और फिर दोनों समूह के कार्य कर्ताओ द्वारा हाथी पोल से अश्विनी बाजार, देलीगेट, बापू बाजार होते हुवे अस्थल मंदिर तक कार्यक्रम पत्र वितरण कर पीले चावल देकर आमजन को आमंत्रित किया गया! दोनों समूह अस्थल मं...

पिंक सिटी प्रेस क्लब जयपुर पर पुनः आईएफडब्बल्यूजे का कब्जा

चित्र
 पिंक सिटी प्रेस क्लब जयपुर पर पुनः आईएफडब्बल्यूजे का कब्जा -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। स्थानीय पिंकसिटी प्रेस क्लब जयपुर में कार्यकारिणी सत्र 2024-25 के चुनाव में आईएफडब्ल्यूजे ने अपना कब्जा कर, परचम लहराया। इनमें वीरेन्द्र सिंह राठौड (बिल्लू बना) अध्यक्ष, विमलसिंह तंवर वरिष्ठ उपाध्यक्ष, गिर्राज गुर्जर कोषाध्यक्ष, तथा सत्य पारिक पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, अनिता शर्मा, नमोनारायमण अवस्थी, शालिनी शर्मा , उमंग माथुर , सिद्धार्थ कार्यकारिणी सदस्य चुने गए।  आईएफडब्ल्यूजे परिवार ने इन सबको बधाई और शुभकामनाएं दी साथ ही कैलाश चंद्र कौशिक राष्ट्रीय महा सचिव वर्किंग जॉर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के,एवं वाइस प्रेसिडेंट, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद फाउंडेशन , राजस्थान, जयपुर एवं ब्यूरो चीफ ऑफ राजस्थान ए टी वी - न्यूज़ लाइव, जयपुर ने भी प्रगति पथ पर, पत्रकारों को नये- आयामों तक लाभ देने और वर्तमान में पेंशन, चिकित्सा, बच्चों की कॉलेज शिक्षा आर्थिक सहयोग में गति देने की एवं 70 वर्ष की आयु पर अधिस्वीकृत पत्रकारों के कार्ड स्थाई करने की,अब तक कमी रही,पूर्ति के लिए नयी राज्य सरकार से सहयोग लेने की, पत्रकारो...

विप्लव को मिला द शाईनिंग ब्यूटी आइकन अचीवमेन्ट अवार्ड

चित्र
 विप्लव को मिला द शाईनिंग ब्यूटी आइकन अचीवमेन्ट अवार्ड उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। शहर के युवा उद्यमी, कवि एवं लेखक विप्लव कुमार जैन को सुप्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री रिमी सेन ने द शाईनिंग ब्यूटी आइकॉन अचीवमेन्ट अवार्ड से सम्मानित किया । विप्लव को यह अवार्ड तितरड़ी स्थित रमया रिसोर्ट में शाईनिंग इंडिया आइकन-2024 कार्यक्रम में उद्यमिता, प्रेरणा और समाजसेवा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान पर दिया गया । कार्यक्रम में फिल्म जगत से जुड़े अभिनेता, समाजसेवी एवं यूथ आइकन अर्थ आर्यन, कबीर सिंह, बलवीरसिंह राठौड़, दिलीप पटेल सिरोही, राजेश शर्मा, शिल्पा हांडो, आरती भाटिया, अर्जुन सोनल, डॉ. अभिजीत सांखला, पार्थ खमेसरा सहित करीब 25 हस्तियों को भी यह अवार्ड प्रदान किया गया ।

एक आस्था का दीप, संत शिरोमणी आचार्य विद्यासागर के नाम दीपोत्सव का आयोजन - 251 दीपों से हुई कीर्ति स्तम्भ की महाआरती

चित्र
 एक आस्था का दीप, संत शिरोमणी आचार्य विद्यासागर के नाम दीपोत्सव का आयोजन - 251 दीपों से हुई कीर्ति स्तम्भ की महाआरती   - भगवान ऋषभदेव जन्म जयन्ती महोत्सव प्रथमेश के आयोजन की श्रृंखला में हुआ आयोजन   - आचार्यश्री के 50वें दीक्षा दिवस पर बनाये गए थे 108 कीर्ति स्तम्भ उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। श्री मेवाड़ जैन युवा संस्थान द्वारा भगवान ऋषभदेव जन्म जयन्ती महोत्सव प्रथमेश भव्य आयोजन के अन्तर्गत रविवार शाम शहर के आर.के.सर्कल स्थित आचार्यश्री विद्यासागर कीर्ति स्तम्भ पर एक आस्था का दीप, सन्त शिरोमणि के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया । 251 दीपों से कीर्ति स्तम्भ की महाआरती का आयोजन किया गया । संस्थान के संरक्षक पारस जैन सिंघवी ने बताया कि सायंकालीन 6 बजे करीब एक हज़ार समाजजन कीर्ति स्तम्भ पर उपस्थित हुए, सभी ने अपने हाथों में एक दीपक लेकर आचार्यश्री की आरती एवं विनयांजली प्रेषित की । अध्यक्ष निर्मल कुमार मालवी ने बताया कि कार्यक्रम संत शिरोमणि आचार्यश्री विद्यासागर महाराज के अनंत उपकार स्मरण स्वरूप उनको यह कार्यक्रम समर्पित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में...

नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर में योग प्रशिक्षक मीना बाबेल ने कराया योगाभ्यास।

चित्र
 नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर में योग प्रशिक्षक मीना बाबेल ने कराया योगाभ्यास। उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। विश्वविद्यालय की सामाजिक सरोकारिता की प्रतिबद्धता के मद्देनजर विश्वविद्यालय योग केंद्र के तत्वावधान में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में स्थित विवेकानंद सभागार के प्रांगण में विगत 19 अक्टूबर 2021से चल रहे नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर के 128 वें सप्ताह में योग प्रशिक्षक मीना बाबेल द्वारा योगाभ्यास कराया जा रहा है जानकारी देते हुए योग केंद्र समन्वयक डॉ. दीपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि विगत 896 दिनों से बिना किसी अवकाश के निरंतर चल रहे इस शिविर में विगत दिनों से योगाभ्यास कर रहे शिविरार्थियों को इस सप्ताह योग प्रशिक्षक मीना बाबेल द्वारा इस पूरे सप्ताह उदर संबंधी विकारो,व कब्ज,को दूर करने एवं पाचन को मजबूत बनाने के लिए त्रिकोण आसान, वक्रासन जानुशीरासन पवन मुक्तासन समूह की क्रियाएँ, व्याघ्र आसन, भुजंग आसन, धनुरासन का अभ्यास कराया इन विशिष्ट आसनों के साथ-साथ सूक्ष्म व्यायाम, नाडी शोधन, भ्रामरी प्राणायाम तथा योग मुद्रा एवं योग निद्रा का सरल अभ्यास कराय...

नन्हे मोहम्मद आरिज ने रमज़ान महिने में रखा पहली बार रोजा

चित्र
 नन्हे मोहम्मद आरिज ने रमज़ान महिने में रखा पहली बार रोजा उदयपुर संवाददाता । रमजान के पाक महीने में क्या बड़े, क्या बुजुर्ग, क्या बच्चे सभी रोजा रख अल्लाह की बारगाह में सर झुका कर अमन चैन, खुशहाली की दुआं करने में लगे हुए हैं। मस्तान पिया कालोनी निवासी मोहम्मद सलीम पठान के ऩन्हे से6 साल के पोते मोहम्मद आरिज पुत्र आसिफ ने रविवार को माहे रमज़ान में पहली बार रोजा रखा। पूरे दिन रोजा दादा के साथ नमाज अदा कर अपने परिवार के साथ मिलकर अपना पहला रोजा इफ्तार कर नमाज अदा कर तरक्की, खुशहाली, की दुआं मांगी।