कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ

कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ पाटन।कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।कस्बे में स्थित सीताराम जी के मंदिर में सोमवार को भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ। सैकड़ो महिलाओं ने पुलिस थाने के पास हनुमान जी के मंदिर से कलश उठाकर कलश यात्रा में शामिल हुई। बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा मंदिर से रवाना हुई। यात्रा में शामिल गुरुजी साईं राम महाराज धोडा बग्गी में सवार थे और अपने परम शिष्यों को आशीर्वचन दे रहे थे। कलश यात्रा कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए सीताराम जी मंदिर परिसर में पहुंची जहां साईं राम महाराज द्वारा भागवत आरती के साथ कथा प्रारम्भ की तथा उपस्थित श्रद्धालुओं को भागवत कथा का रसपान करवाया । इस दौरान आसपास क्षेत्र से सैकड़ो महिलाएं भागवत कथा में उपस्थिति रही।