संदेश

मई 28, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गुलाब सलाट ऐक्शन एक्टर की आने वाली फिल्म भविष्य का सुपरस्टार जिसमें लीड हीरो का रोल करेंगे

चित्र
 गुलाब सलाट ऐक्शन एक्टर की आने वाली फिल्म भविष्य का सुपरस्टार जिसमें लीड हीरो का रोल करेंगे जिसकी शूटिंग गुजरात महाराष्ट्र दिल्ली बैंगलोर एंड कोलकाता मै होगी गुलाब को ऐसे अनेक मिले है पुरस्कार दिल्ली बॉलीवुड सीने रिपोर्टर अवार्ड नागपुर गौरव महाराष्ट्र पुरस्कार मुंबई जनगौरव कार्य दर्पण पुरस्कार वडोदरा सीने मीडिया अवार्ड वाइब्रेट गुजराती फिल्म अवार्ड से नवाजा है गुलाब का जीवन परिचय गुलाब एक्शन एक्टर आनंद गुजरात की पैदाइश है गुलाब के माता पिता बहुत ही गरीब थे और उनका पूरा जीवन चारपाई के तंबू में गुजार दिया था लेकिन गुलाब के पिता तम्मा भाई सलाट एक हाथ मजदूरी कर कर अपने बेटे को एक अच्छे मुकाम तक पहुंचाने की कोशिश में थे और उसमें एक नाम था गुलाब सलाट का जो 8 वर्ष की उम्र से ही फिल्म बॉलीवुड का लगाव था कि मैं एक बार फिल्मों में काम करूंगा पापा को यह बोला था पापा ने वही बात को लेकर मेहनत करना चालू कर दिया रात दिन मजदूरी कर कर अपने बेटे को एक अकैडमी में जॉइनिंग करवा दिया मार्शल आर्ट कराटे ऑल इंडिया वाडो काई कराटे डो एकेडमी इंडिया इंटरनेशनल मै जॉइनिंग करवा दिया था मैं मेहनत करीबन 5 साल लगाता...

लघु नाटिका ,के माध्यम से समाज को एक नई दिशा देने का कार्य नन्हे-मुन्ने छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दिया।

चित्र
 हरण) लघु नाटिका ,के माध्यम से समाज को एक नई दिशा देने का कार्य नन्हे-मुन्ने छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दिया। आगंतुक अतिथियों एवं दर्शकों द्वारा कार्यक्रमों की भूरि -भूरि प्रशंसा की गई। विभाग संघचालक सुनील कुमार गुप्ता,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बदायूं ने मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन अनोज कुमार सक्सेना एवं कमलेश कुमार ने किया। प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार ने आगंतुक अतिथियों को वैज लगा कर सम्मानित किया। व्यवस्थापक ओमप्रकाश वैश्य ने आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सैंनरा वैश्य पूर्व चेयरमैन उसैहत, शिशु शिक्षा समिति बृजप्रांत के प्रांत प्रचार प्रमुख राज कुमार सिंह सेंगर, डॉ सुशील कुमार गुप्ता, राजेश कुमार शर्मा, सागर गुप्ता, अशोक कुमार, ललित मोहन मौर्य,अनुज पटेल, सहित आचार्य परिवार एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे।

श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव समारोह पूर्वक धूमधाम से संपन्न।

चित्र
 श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव समारोह पूर्वक धूमधाम से संपन्न। नन्हे मुन्ने शिशुओं की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने आगंतुक अतिथियों का मन मोह लिया। वार्षिक उत्सव के अवसर पर विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्या भारती के विद्यालय समाज में भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों के लिए जाने जाते हैं। बदायूं, मीरा चौकी स्थित श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज सांस्कृतिक संध्या( वार्षिकोत्सव) का भव्य दिव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। वार्षिक उत्सव में विद्यालय के नन्हे मुन्ने शिशुओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर  आगंतुक अतिथियों का मन मोह लिया। विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के समक्ष आगंतुक अतिथियों वेद प्रकाश राठौर, मदनलाल राजपूत, नवनीत प्रताप सिंह, सुनील गुप्ता विभाग संघचालक, सत्य प्रकाश मौर्य, विभाग कार्यवाह, डॉ सुवेंद्र माहेश्वरी नगर संघचालक, ओमप्रकाश वैश्य, अनिल वैश्य ने दीप प्रज्वलन कर तथा डॉ...

शहीद मुकेश सिंह तंवर के पार्थिव देह को कंधा देकर वीर शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल हुए।

चित्र
 शहीद मुकेश सिंह तवर के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र चढ़ाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं इस अवसर पर शहीद मुकेश सिंह तंवर के पार्थिव देह को कंधा देकर वीर शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। हर सैनिक परिवार मेरा अपना परिवार है मैं उनके दुख के समय उनके साथ हूं - वीरांगना कविता सामोता  शहीद मुकेश सिंह तंवर जिनका पठानकोट में ब्रेन ट्यूमर के ऑपरेशन के बाद वीरगति को प्राप्त हो गये थे । आज वीर शहीद की अंतिम यात्रा में भारतीय जनता पार्टी सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक और समाज सेविका वीरांगना कविता सामोता ने शामिल होकर शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं शहीद के शव को कांधा दिया। वीरांगना कविता सामोता स्वयं एक सैनिक परिवार से है। वीर शहीद मुकेश सिंह तवर अमर रहे, भारत माता की जय जैसे राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत नारों से पूरा वातावरण देश भक्ति में हो गया था। मीडिया से वार्ता करते हुए वीरांगना कविता सामोता ने बताया हर वीर सैनिक उनके परिवार का अभिन्न अंग है और उसका वीरगति को प्राप्त करना उनके लिए व्यक्तिगत क्षति है और शहीद मुकेश सिंह तवर के निधन का समाचार दुखद है मैं ...

इंटक यूनियन की तरफ से पंडित जवाहरलाल नेहरु जी की पुण्यतिथि पर कोंग्रेस सेवादल द्वारा प्रयोजित

चित्र
 आज इंटक यूनियन की तरफ से पंडित जवाहरलाल नेहरु जी की पुण्यतिथि पर कोंग्रेस सेवादल द्वारा प्रयोजित नेहरू पार्क श्री गंगानगर में आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में शामिल हुआ,कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष अजय चड्ढा शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र जी स्वामी प्रेम जी भाटिया समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद थे पुष्पांजलि कार्यक्रम के बाद कांग्रेस का अग्रिम संगठन होने के नाते संगठनात्मक विषय पर चर्चा की गई.. आज के इस कार्यक्रम में *बिजलीघर मजदूर यूनियन इंटक के जिला अध्यक्ष सुनील गिरी जिला कार्यकारी अध्यक्ष हरनेक सिंग चांदी भवन निर्माण जिला अध्यक्ष तथा पीओपी जिला अध्यक्ष मंगत राम जी, राजेश जी और सुखप्रीत जी कुकरेजा साथ रहे....*

बेजुबान पक्षियों के लिए 10 परिन्दे लगवाये

चित्र
 गणेश विहार के आदित्य सीरवी पुत्र श्री मोहन लाल ने अपने नाना लक्ष्मण राम और नानी कमलाल देवी की प्रेणा से बेजुबान पक्षियों के लिए 10 परिन्दे लगवाये इनकी देखबाल इनकी माता सुरक्षा देवी करेगी इस कार्क्रम में सुरेंद्र सीरवी , नितिन सीरवी, दीपक कुमावत, मनीषा कुमावत अनुष्का कुमावत उप्तत्तिष्ठ रहे

नन्हे बच्चों को मिले कला का हूनर* *कौशल विकास शिविर में बच्चों ने बढ़ चढ़कर लिया भाग **

चित्र
 *नन्हे बच्चों को मिले कला का हूनर*  *कौशल विकास शिविर में बच्चों ने बढ़ चढ़कर लिया भाग ** नीमकाथाना - जमुना देवी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेतड़ी मोड़ नीमकाथाना में कौशल विकास शिविर में सीबीईओ राधेश्याम योगी के साथ प्रधानाचार्य शेर सिंह यादव स्थानीय संघ सचिव दिलीप तिवारी व अनेक अधिकारी कर्मचारी गण बच्चों के द्वारा बनाई गई कला देखी। और बताया कि नन्हे मुन्ने बच्चों को कला शिक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। इससे बच्चों के मानसिक तनाव एवं अनेक कलाओं के प्रति लगन एवं हुनर को आमजन तक पहुंचाने में अग्रणी रहे। और बताया कि हर बच्चों को‌ पढ़ाई के साथ पेंटिंग आर्ट एंड क्राफ्ट, स्केच व संगीत आदि कलाओं के प्रति भी बच्चों को कला शिक्षा के प्रति जोड़ना चाहिए। इन बच्चों की कला देखकर सभी ने खुश होकर बनाई हुई कला को अपने हाथों में लेकर सबको दिखाया गया और इसमें इस कला के प्रति प्रशिक्षण देने वाले चित्रकार सुरेश चंद् यादव - व्याख्याता ,मांडिया पीजी कॉलेज नीमकाथाना के द्वारा बच्चों को अनेक कलाओं में तराशने का कार्य किया है। और बच्चे बढ़ चढ़कर भाग लिए है । और यादव ने जनहित के लिए अनेक जा...

लक्ष्मणगढ़ नगर के खेल शिरोमणि सांवरमल शर्मा का हुआ नागरिक अभिनंदन*

चित्र
 *लोकसभा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़, राजस्थान ब्राह्मण महासभा, राम नारायण रुइया शेखावाटी स्पोर्ट्स एकेडमी, नरसिंह भगवान मंदिर के द्वारा खेल शिरोमणि सांवरमल शर्मा (थावंरमल शर्मा) का किया गया सम्मान* *लक्ष्मणगढ़ नगर के खेल शिरोमणि सांवरमल शर्मा का हुआ नागरिक अभिनंदन* *लक्ष्मणगढ़* आज 28 मई 2023 को *लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़, राजस्थान ब्राह्मण महासभा, राम नारायण रुइया शेखावाटी स्पोर्ट्स एकेडमी रामगढ़, नरसिंह भगवान मंदिर, जांगिड़ समाज के संयुक्त तत्वाधान में लक्ष्मणगढ़ खेल शिरोमणि सांवरमल शर्मा (थावंरमल शर्मा) का लाल कुआं दुर्गा पूजा के पास सुभाष जोशी की दुकान पर पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया गया इस कार्यक्रम में ट्रस्ट का दुपट्टा माला श्री रामचरितमानस सरल गीता पुस्तक एवं प्रतीक चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया* व *राजस्थान ब्राहमण महासभा के द्वारा भगवान परशुराम का प्रतीक चिन्ह माल्यार्पण एवं पुष्प वर्षा कर के स्वागत अभिनंदन किया गया* आज एक खेल जगत की खास शख्सियत नगर शिरोमणि सांवरमल शर्मा (थावरमल शर्मा) का उनके शिष्यों एवं नगर वासियों के द्वारा जुलूस के रूप में दे...

गणेश विहार में ईशित रामवेश्वर महादेव मंदिर में रोज की तरह हनुमान चालीसा

चित्र
 गणेश विहार में ईशित रामवेश्वर महादेव मंदिर में रोज की तरह हनुमान चालीसा करते हुए अनुष्का , मनीषा , लक्ष्मी, अनीता, रमा, दीपक, आदित्य, श्यंकर, बना जी बुद्धिप्रकाश, विनोद शर्मा, मोहन लाल

राष्ट्रीय श्री राम सेना मेश्री राष्ट्रीय ॐ बना भक्त मण्डलगौ रक्षा कमांडो फोर्स का विलय हुवा

चित्र
जयपुर। राष्ट्रीय श्री राम सेना भारत परिवार में साधु संतों के आशीर्वाद से हिन्दू संगठनों: श्री राष्ट्रीय ॐ बना भक्त मण्डल  राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र सिंह  गौ रक्षा कमांडो फोर्स राष्ट्रीय अध्यक्ष SS टिगररत का विलय हुवा शिव हनुमान मंदिर कांटा चौराहा मन्दिर से विष्णुदास जी महाराज, रामकुटिया राम मंदिर से कृष्णदास जी महाराज, सोहंनदास जी महाराज, गौरक्षा कमांडो फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष SS टाइगर, राष्ट्रीय सयोजक हरिकृष्ण बजाज, राष्ट्रीय सलाहकार आंनद सिंह राठौड़, आज के प्रेस कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम में वीर सावरकर जी को पुष्प अर्पित करके मोदी जी की मन की बात से सुरुवात की गई, सुप्रीमो ललित राठौड के निर्देशानुसार राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह शेखावत को, रामगोपाल जी सहरिया को राष्ट्रीय सह सयोजक नियुक्त किया गया, उर्मिला शर्मा जी को महिला मोर्चा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया, दीपेंद्र सिंह कविया को राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, महेंद्र वैष्णव जी को प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया गया, दिनेश जांगिड़ को मीडिया कॉर्डिनेटर, राजस्थान, सत्रुनजय कुमार सिंह को मीडिया कॉर्डिन...