पोथी यात्रा के साथ झांकियों का भी होगा समावेश सत्यनारायण कथा में

पोथी यात्रा के साथ झांकियों का भी होगा समावेश सत्यनारायण कथा में आज विभिन्न समाज, संगठनों के साथ व्यापक सम्पर्क कर दिया सत्यनारायण कथा मे आने का न्योता उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। डाॅ. प्रदीप कुमावत द्वारा लिखित एवं व्यास पीठ से 08 दिसम्बर रविवार को आलोक संस्थान के व्यास सभागार मे प्रातः 11.15 बजे मेवाड़ी में की जाने वाली भगवान सत्यनारायण कथा को सुनने के लिये भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस विशेष धार्मिक आयोजन के लिये विभिन्न समाज, संगठन तैयारियों में लगे हुए है। कार्यक्रम संयोजक सुरेश पालीवाल ने बताया कि इस दृश्टि से विप्र फाउण्डेशन उदयपुर अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। भारत विकास परिशद् मेवाड़, बजरंग सेना मेवाड़, अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति, आलोक संस्थान, राधा रानी, सत्संग सहयोग समिति, लक्ष्य एनर्जी, थिंक बिगर फाउण्डेषन के कार्यकर्ता सर्व समाज, संगठन से सम्पर्क कर आमंत्रण दे रहे है। निकलेगी पोथी संकीर्तन यात्रा 08 दिसम्बर को प्रातःकाल 11 बजे आलोक संस्थान के श्रीराम मंदिर से पोथी यात्रा जो भगवान सत्यनारायण की मेवाड़ी में लिखी है उसको प्रभु श्रीराम के चरणों...