ट्रॉले की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, ग्रामीणों ने 4 घंटा हाईवे जाम किया

ट्रॉले की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, ग्रामीणों ने 4 घंटा हाईवे जाम किया पाटन।(कृष्ण कुमार सैनी धांधेला):-डाबला रोड हाईवे 37 सी पर डूंगा की नांगल बस स्टैंड के पास तेज गति से डाबला की तरफ जा रहे ट्रोले ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार रविंद्र सिंह पुत्र नवरंग सिंह की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ट्रोला चालक अपना ट्रोला छोड़कर फरार हो गया, वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने 37 सी हाईवे को जाम कर दिया। सूचना मिलने पर पाटन थानाधिकारी इंद्राज सिंह यादव, तहसीलदार मुनेश सर्वा घटना स्थल पर पहुंचे तथा लोगों को समझाइश कर रास्ते को खोलने की बात कही। परंतु पुलिस एवं प्रशासन से गुस्साए ग्रामीणों की वार्ता पर सहमति नहीं बन पाई जिस कारण लगभग 4 घंटे रास्ता अवरुद्ध रहा। लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार के लिए नियमानुसार मुआवजा दिलवाने, डूंगा की नांगल बस स्टैंड पर ब्रेकर लगाने एवं डंपर तथा ट्रोलों की स्पीड पर नियंत्रण की बात कही गई। तहसीलदार मुनेश सर्वा ने परिवहन निरीक्षक रोबिन सिंह को मौके पर बुलाया एवं ओवरलोड वाहनों, के खिलाफ कार्रवाई तथा तेज गति से चलने...