उदयपुर कराते टीम स्टेट कराते चैंपियनशिप के लिए रवाना उदयपुा संवाददाता विवेक अग्रवाल। स्टेट करनेे चौंपियनशिप के लिए उदयपुर की कराते टीम शुक्रवार को जयपुर के लिये रवाना हुई। उदयपुर जिला कराटे एसोसिएशन के महासचिव संजू सिंह ने बताया कि जयपुर के लिये रवाना हुई उदयपुर की टीम में उदयपुर के 53 बच्चे से शामिल हुए। जिसमें कमलेश सेन, राजकुमार सेन, आदित्य सिंह, सामिष्ठा गहलोत, मेधांश जैना,शांभवी रघुनाथन, करण मेनारिया, पुनीत मेनारिया,अक्षत सोमानी, निमिषा कुमावत, अव्वधी पोरवाल प्रिंस साहू, दक्ष चंडालिया, हिया चंडालिया, हर्षिका शर्मा, दीप सिंह, मितांश डांगी,परी चतुर्वेदी, हितांशी आध्या, आध्या जैन, ऋतिशा सिंगला, राजवीर पटेल,मानन पटेल, कशिश टटवाल, दिवांशु टटवाल,अमन शर्मा, स्वेता मेनरिया, काजल वैष्णव, संधिया वैष्णव, रुद्रा एस पिल्लाई,यश कोठारी, कौस्तुभी जोशी ,वंशिका शर्मा, प्रहर्ष जैन, प्रिंस चुण्डावत, शिषिता आर्य, सोनाक्षी चौहान, इशिता जोशी, जपमान सिंह, तमन्ना लोहार, अनिरुद्रा सिंह राव, भूमिक जैन, भवंश जैन प्रविद्या राज सिंह, वैभवी सिंह, संध्या कँवर, नल्लुरी लहना, कर्निका चुण्डावत,सुरभि आर्य, सो...