संदेश

अप्रैल 17, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

इकतीस हजार रूपए की कुश्ती कराते हुए

चित्र
 बिहारीपुर प्रिंसिपल श्री जयराम गुर्जर जी ने बताया कि आज 16/4/23 को स्काउट मास्टर रामनिवास यादव हसामपुर /रेला/ में इकतीस हजार रूपए की कुश्ती कराते हुए एवम योगा के बारे में बताते हुए। हनुमान जी के मेले में पुलिस की व्यवस्था थी ।आखरी कुश्ती चिंटू दिल्ली v/s मोनू भिवानी के बीच हुई ।चिंटू दिल्ली विजय रहा। पाटन सीकर।

जयपुर में RSEB पेंशनर्स (सुप्रीम कोर्ट पिटीशनर)का सम्मेलन*

चित्र
 *जयपुर में RSEB पेंशनर्स (सुप्रीम कोर्ट पिटीशनर)का सम्मेलन* जयपुर 4Cकॉलोनी में ओमेश्वर महादेव मन्दिर परिसर मे आज़ दिनांक 16/04/2023 को सुप्रीम कोर्ट पिटीशनर्स, RSEB पेंशनर का प्रादेशिक सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश के कोने कोने से पधारे हमारे संघर्ष के साथियों ने सपरिवार भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रघुनाथ सिंह सोलंकी बीकानेर ने की। मुख्य वक्ता श्री मोहन सिंह पालावत, छिगन सिंह चौधरी,के. आर . लाटा थे। श्री विनोद शर्मा चौमू, जनार्दन पारीक उदयपुर, के के सोनी लालसोट, देवेन्द्र शर्मा बांदीकुई, रामजीवण कुमावत मकराना, एस के स्वामी किशनगढ़, सीताराम देवेंदा नागौर, महेश शर्मा दौसा, ओ पी वर्मा, मोहन लाल, छंगाणी, प्रवीण अरोड़ा, रतनलाल अजमेर, रमेश अग्रवाल अजमेर, बाबू लाल मधुकरकी उपस्थिति उल्लेखनीय रही। सम्मेलन में प्रतिभागियों के लिए अल्पाहार, जलपान, भोजन प्रसादी, मंच इत्यादि की शानदार व्यवस्था श्री राजेन्द्र पारीक ने की। मंच संचालन के. आर . लाटा ने किया। सभी ने अपने पुराने अनुभव आपस में शेयर किए। सुझाव भी दिए। भगवान शंकर की पूजा आरती करके सभी ने चूरमा दाल बाटी का प्रसाद ग्रहण कि...