मलंग शाह बाबा का 257वां दो दिवसीय उर्स 7 से
मलंग शाह बाबा का 257वां दो दिवसीय उर्स 7 से उदयपुर। शहर के सूरजपोल मकबरा कब्रिस्तान के अन्दर स्थित हजरत अजमेरी बेग उर्फ मलंग शाह बाबा की दरगाह पर बाबा का 257वां दो दिवसीय उर्स 7 व 8 दिसम्बर को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। उर्स कमेटी के अब्दुल लतीफ मंसूरी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष हजरत अजमेरी बेग उर्फ मलंग शाह बाबा का 257वां उर्स मनाया जा रहा है, जिसकी तैयारियां जोरो-शोर से की जा रही है। उर्स में शिरकत करने वाले जायरिनों को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए दरगाह कमेटी के युनुस भाई, शकील सिंधी, सोयब सिंधी, शब्बीर खान सिंधी, हाजी हबीब खान सिंधी सहित कमेटी के सदस्यगणों को अलग-अलग कमेटियां बनाकर जिम्मेदारियां सौंप दी गई। कमेटी के प्रवक्ता अब्दुल अजीज सिन्धी ने बताया कि दो दिवसीय उर्स 7 व 8 दिसम्बर को मनाया जाएगा। उर्स के चलते पहले दिन रविवार 7 दिसम्बर को दोपहर बाद नमाजे जौहर कुरअ़ान ख़्वानी का आयोजन किया जाएगा जिसमें कलामे पाक की तिलावत की जाएगी व नये बनाये गये लंगर-खाने का इफ्तेताह-उद्घाटन सूफी निसार अहमद का...