संदेश

दिसंबर 1, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मलंग शाह बाबा का 257वां दो दिवसीय उर्स 7 से

चित्र
 मलंग शाह बाबा का 257वां दो दिवसीय उर्स 7 से      उदयपुर। शहर के सूरजपोल मकबरा कब्रिस्तान के अन्दर स्थित हजरत अजमेरी बेग उर्फ मलंग शाह बाबा की दरगाह पर बाबा का 257वां दो दिवसीय उर्स 7 व 8 दिसम्बर को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा।       उर्स कमेटी के अब्दुल लतीफ मंसूरी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष हजरत अजमेरी बेग उर्फ मलंग शाह बाबा का 257वां उर्स मनाया जा रहा है, जिसकी तैयारियां जोरो-शोर से की जा रही है। उर्स में शिरकत करने वाले जायरिनों को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए दरगाह कमेटी के युनुस भाई, शकील सिंधी, सोयब सिंधी, शब्बीर खान सिंधी, हाजी हबीब खान सिंधी सहित कमेटी के सदस्यगणों को अलग-अलग कमेटियां बनाकर जिम्मेदारियां सौंप दी गई।       कमेटी के प्रवक्ता अब्दुल अजीज सिन्धी ने बताया कि दो दिवसीय उर्स 7 व 8 दिसम्बर को मनाया जाएगा। उर्स के चलते पहले दिन रविवार 7 दिसम्बर को दोपहर बाद नमाजे जौहर कुरअ़ान ख़्वानी का आयोजन किया जाएगा जिसमें कलामे पाक की तिलावत की जाएगी व नये बनाये गये लंगर-खाने का इफ्तेताह-उद्घाटन सूफी निसार अहमद का...

राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड की 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी लखनऊ उत्तर प्रदेश में दिनांक 23 से 29 नवंबर 2025 तक आयोजित

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड की 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी लखनऊ उत्तर प्रदेश में दिनांक 23 से 29 नवंबर 2025 तक आयोजित हुई जिसमें राजस्थान ने 22 मे प्रतियोगिताओं पर कब्जा किया। बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर व श्रीमती सुमन चौधरी दल नेत्री मंडल जयपुर के निर्देशन में सीकर जिले के दल में भाग लिया जिनमें से स्किलो रामा एथेनिक शो तथा कैंप क्राफ्ट सिगनलिंग फूड प्लाजा प्रतियोगिताओं में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय दौलतपुरा की गाइड  ने प्रतिनिधित्व कर जीत हासिल की । जंबूरी समापन के बाद स्कूल लौटने पर विद्यालय परिवार की ओर से गाइड कैप्टन प्रेम पावड़िया  के नेतृत्व में जया, मानवी, रेखा शर्मा, रिया ,कृष्णा, सोनू कुमारी, रश्मि दाधीच ने सहभागिता कर गांव व विद्यालय का नाम रोशन किए जाने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश  एवं समस्त विद्यालय स्टाफ ने गाइड को  संपूर्ण भारत में परचम लहराने की सराहना की तथा भविष्य में आगे बढ़ाने की बात कही गाइड कैप्टन श्रीमती प्रेम पावड़िया ने जंबूरी में विद्यालय दल के द्वारा की गई गतिविधियों का विस्तृत विवरण दिया । कार्यक्रम का संचालन...

शिल्पग्राम में 7 दिसम्बर को नाटक ‘आधे अधूरे’ का मंचन

चित्र
 शिल्पग्राम में 7 दिसम्बर को नाटक ‘आधे अधूरे’ का मंचन उदयपुर। पश्चिम क्षेत्र सास्कृतिक केंद्र उदयपुर द्वारा आयोजित मासिक नाट्य संध्या ‘रंगशाला’ के अंतर्गत रविवार 7 दिसम्बर को ‘आधे अधूरे’ नाटक का मंचन किया जाएगा। पश्चिम क्षेत्र सास्कृतिक केंद्र उदयपुर के निदेशक फ़ुरकान खान ने बताया की प्रति माह आयोजित होने वाली मासिक नाट्य संध्या रंगशाला के अंतर्गत सार्थक नाट्य समिति जयपुर द्वारा ‘आधे अधूरे’ नाटक का मंचन रविवार 7 दिसम्बर को सायं 7 बजे शिल्पग्राम उदयपुर स्थित दर्पण सभागार में किया जाएगा। इस नाटक के लेखक मोहन राकेश एवं निर्देशक साबिर खान है। इस कार्यक्रम में आमजन का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

सांसद डॉ रावत ने संसद में पर्यटन स्थलों के विकास की जानकारी मांगी, राजस्थान में चार पर्यटन स्थलों के लिए 180 करोड

चित्र
 सांसद डॉ रावत ने संसद में पर्यटन स्थलों के विकास की जानकारी मांगी, राजस्थान में चार पर्यटन स्थलों के लिए 180 करोड -संसद की कार्रवाई चालू होते ही सांसद मन्नालाल रावत सक्रिय -खाटू श्याम मंदिर के विकास कार्यों पर 87 करोड खर्च होंगे उदयपुर। पर्यटन मंत्रालय ने स्थायी पर्यटन स्थलों को विकसित करने के उ‌द्देश्य से अपनी स्वदेश दर्शन योजना को स्वदेश दर्शन 2.0 (एसड़ी 2.0) के नाम से नया रूप दिया है। इस योजना के तहत कुल 2208.27 करोड़ रुपये की 53 परियोजनाओं और सीबीडीडी पहल के तहत 648.11 करोड़ रुपये की 36 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। इनमें राजस्थान में चार परियोजनाओं की स्वीकृति हुई है। उदयपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ मन्नालाल रावत की ओर से इस संबंध में पूछे गए लिखित प्रश्न पर कें्रदीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने यह जानकारी दी। सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने पर्यटन स्थलों के विकास को लेकर यह जानकारी मांगी थी कि क्या देश भर में 50 पर्यटन स्थलों का चयन किया गया है। वर्ष 2025-26 के केंद्रीय बजट के अंतर्गत चैलेंज मोड के माध्यम से देश में इन 50 पर्यटन स्थलों को विकसित करने की योजना की वर्तमान स...

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न, महिला वर्ग में वेल्स विश्वविद्यालय तो पुरुष वर्ग में एसआरएम चेन्नई यूनिवर्सिटी को मिला स्वर्ण पदक

चित्र
 खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न, महिला वर्ग में वेल्स विश्वविद्यालय तो पुरुष वर्ग में एसआरएम चेन्नई यूनिवर्सिटी को मिला स्वर्ण पदक आज से कायकिंग-केनोइंग में भाग्य आजमाएंगे खिलाड़ी उदयपुर । लेकसिटी में आयोजित हो रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की बीच वॉलीबॉल प्रतिस्पर्धाओं के सोमवार को आयोजित हुए सेमीफाइनल और फाइनल्स के रोमांचक मुकाबलों ने खेलप्रेमियों का भरपूर मनोरंजन किया। वहीं प्रतिस्पर्धी दलों के खिलाड़ी भी पूरे दमखम के साथ पदक प्राप्त करने की होड़ में नजर आए। सोमवार को खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने प्रशासन, खेल जगत और प्रबुद्धजन भी मुकाबलों के दौरान बतौर अतिथि उपस्थित रहे, इसमें प्रमुख रूप से संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, जिला कलक्टर नमित मेहता, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के खेल प्रबंधक नरेन्द्र भूरिया, भारतीय वॉलीबॉल संघ के महासचिव रामानंद चौधरी, एशियन वॉलीबॉल संघ उपाध्यक्ष रामावतार जाखट, आबकारी आयुक्त शिवप्रकाश नकाते, अतिरिक्त जिला कलक्टर दिपेन्द्र सिंह राठौर, भारतीय खेल प्राधिकरण के अतुल सिंह, स्टेट बैंक यूनियन अध्यक्ष राजेश जैन और महाकालेश...

राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

चित्र
 *राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित * आज विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई प्रथम एवं द्वितीय के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.अलका त्रिपाठी ने सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम के तहत व्याख्यान एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गयी। पोस्टर प्रतियोगिता में छात्राओं ने एचआईवी(एड्स) के प्रति जागरूकता संदेशों को रचनात्मक रूप में प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सुरक्षित जीवन शैली, स्वास्थ्य जागरूकता तथा एचआईवी/एड्स की रोकथाम के बारे में जानकारी प्रदान करना रहा। छात्राओं द्वारा बनाए गए पोस्टरों ने सामाजिक जागरूकता का महत्वपूर्ण संदेश दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डाँ. अलका त्रिपाठी, डॉ.सुमन ढाका, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र वर्मा, राष्ट्रीय सेवा योजनाएं इकाई द्वितीय की कार्यक्रम अधिकारी पंकज कु...

मुख्यमंत्री भजनलाल की अनूठी पहल के तहत भाजपा कार्यालयों में कार्यकर्ताओं की जनसुनवाई होगी और उसका निस्तारण भी होगा

चित्र
 *मुख्यमंत्री भजनलाल की अनूठी पहल के तहत भाजपा कार्यालयों में कार्यकर्ताओं की जनसुनवाई होगी और उसका निस्तारण भी होगा **** आज दिनांक 1 दिसंबर 2025 से मुख्यमंत्री भजनलाल जी की  अनूठी पहल के तहत राजस्थान के समस्त भाजपा कार्यालयों में दो-दो मंत्री आम जन की जनसुनवाई, माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशों पर करेंगे।  आज से कार्यकर्ताओं की जन समस्या संबंधित सुनवाई आरंभ हुई है । इसमें राजस्थान के ऊर्जा मंत्री और एक अन्य मंत्री ने 25 30 कार्यकर्ताओं की जन समस्याओं के आवेदन लिए हैं।और उनमें से अब कुछ कार्यकर्ताओं की समस्या पर फोन पर संबंधित विभाग से वार्तालाप किया और आगामी दिनों में उसका निस्तारण भी किया जाएगा।  मंत्री जी ने बताया कि संबंधित विभाग की रिपोर्ट पर भाजपा कार्यालयों में 1 दिसंबर से दो-दो मंत्री प्रतिदिन आमजन की जन समस्याओं की जनसुनवाई करेंगे। रिपोर्टर::: वॉइस ऑफ़ मीडिया ::: राजस्थान  शिंभू सिंह शेखावत

राजलदेसर पुलिस की बड़ी कार्यवाही के तहत एक ट्रक से 4 79 किलो डोडा पोस्त जब्त****

चित्र
 *राजलदेसर पुलिस की बड़ी कार्यवाही के तहत एक ट्रक से 4 79 किलो डोडा पोस्त जब्त**** राजलदेसर पुलिस ने देर रात्रि को एक नाकाबंदी के दौरान ट्रक से 479 किलो डोडा पोस्त जप्त किया है।   पुलिस ने इस मामले में दो झालावाड़ के तस्करों को गिरफ्तार कर ट्रक को भी जप्त किया गया ।  जप्त किया किए गए डोडा पोस्त की बाजार कीमत करीब 14 लाख रुपए बताई जा रही है। राजलदेसर के सी आई सुरेंद्र कुमार ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे ,            अभियान के तहत नेशनल हाईवे 11 सुखसागर होटल के पास नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक को रोका गया , जिसमें तलाशी लेने पर ट्रक से 479 किलो डोडा पोस्त बरामद किया। पुलिस ने 27 वर्षीय बाबूलाल पुत्र रमेश चंद्र निवासी माया खेड़ी झालावाड़ और 29 वर्षीय दिनेश कुमार पुत्र उदय राम लोहार निवासी खोखरिया, झालावाड़ को गिरफ्तार किया।  प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि यह डोडा पोस्त झालावाड़ से पंजाब ले जाया जा रहा था । और राजलदेसर पुलिस और रतनगढ़ पुलिस के संयुक्त कार्यवाही के तहत अनुसंधान जारी है।  रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ़ मीडिया::र...

राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड की 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी लखनऊ उत्तर प्रदेश में

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड की 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी लखनऊ उत्तर प्रदेश में दिनांक 23 से 29 नवंबर 2025 तक आयोजित हुई जिसमें राजस्थान ने 22 मे प्रतियोगिताओं पर कब्जा किया। बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर व श्रीमती सुमन चौधरी दल नेत्री मंडल जयपुर के निर्देशन में सीकर जिले के दल में भाग लिया जिनमें से स्किलो रामा एथेनिक शो तथा कैंप क्राफ्ट सिगनलिंग फूड प्लाजा प्रतियोगिताओं में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय दौलतपुरा की गाइड  ने प्रतिनिधित्व कर जीत हासिल की । जंबूरी समापन के बाद स्कूल लौटने पर विद्यालय परिवार की ओर से गाइड कैप्टन प्रेम पावड़िया  के नेतृत्व में जया, मानवी, रेखा शर्मा, रिया ,कृष्णा, सोनू कुमारी, रश्मि दाधीच ने सहभागिता कर गांव व विद्यालय का नाम रोशन किए जाने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश  एवं समस्त विद्यालय स्टाफ ने गाइड को  संपूर्ण भारत में परचम लहराने की सराहना की तथा भविष्य में आगे बढ़ाने की बात कही गाइड कैप्टन श्रीमती प्रेम पावड़िया ने जंबूरी में विद्यालय दल के द्वारा की गई गतिविधियों का विस्तृत विवरण दिया । कार्यक्रम का संचालन...

जयपुर के सबसे बड़े वृद्धाश्रम में उमड़ा भक्तों का सैलाब🌹 विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ श्री गोपाल महायज्ञ में 51 जोड़ों ने दी आहुति

चित्र
 जयपुर के सबसे बड़े वृद्धाश्रम में उमड़ा भक्तों का सैलाब🌹👏🌹 विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ 👏👏 श्री गोपाल महायज्ञ में 51 जोड़ों ने दी आहुति 🌹👏 जयपुर सूर्य नारायण सेवा फाउंडेशन वृद्ध आश्रम के तत्वाधान में अष्टम दिवसीय आयोजन श्रीमद् भागवत कथा महायज्ञ एवं श्री गोपाल महायज्ञ का आयोजन श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर बालमुकुंद आचार्य जी महाराज श्री श्री 1008 अवधेशाचार्य जी महाराज श्री श्री 1008 अच्युतम कृष्ण दास जी महाराज कदम डूंगरी सोनिया दीदी पाबूजी के परम भक्त सुरेंद्र सिंह राठौड़ के पावन सानिध्य में हुआ सूर्यनारायण फाउंडेशन के संस्थापक भवानी सिंह शेखावत ने बताया राजस्थान की सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित चंद्र प्रकाश जी शास्त्री खाचरियावास यज्ञआचार्य पंडित विष्णु शास्त्री पंडित राघव शास्त्री के पावन सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथा एवं श्री गोपाल महायज्ञ का आयोजन हुआ जिसमें 51 जोड़ों ने आहुति दी आसपास की जरूरतमंद परिवार की महिलाओं को वस्त्र वितरण किए गए कैलाश जी जोधपुरी पार्टी द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई इस अवसर पर भंवर सिंह शेखावत नरपत सिंह बलदेव सिंह नंदलाल अमन चौध...

*19वीं राष्ट्रीय जंबूरी में परचम लहराकर लोटे आदर्श विद्या निकेतन के स्काउटों का किया सम्मान*

चित्र
 *19वीं राष्ट्रीय जंबूरी में परचम लहराकर लोटे आदर्श विद्या निकेतन के स्काउटों का किया सम्मान*  राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड की 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी लखनऊ उत्तर प्रदेश में दिनांक 23 से 29 नवम्बर 2025 तक आयोजित हुई। जिसमे राजस्थान ने 22 में प्रतियोगिताओं पर कब्जा किया। सीकर जिले से बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर एवं उप दल नेता जयपुर मंडल, सुमन चौधरी अभिनेत्री जयपुर मंडल के नेतृत्व में सीकर जिले के जलने भाग लिया जिनमें से स्किल ओ रामा, एथेनिक शो तथा कैंप क्राफ्ट प्रतियोगिताओं में आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय कोलीड़ा के स्काउटों ने प्रतिनिधित्व कर जीत हासिल की ।जंबूरी के समापन के बाद घर लौटने पर विद्यालय परिवार की ओर से स्काउट मास्टर व जिला जंबूरी प्रभारी अलिताब धोबी के नेतृत्व में आकाश शर्मा, मोहम्मद फरहान निकित कुमार ,विनीत, प्रतीक, विष्णु आशीष कुमावत, दीपक मील व रामपाल सिंह ने सहभागिता कर विद्यालय व गांव का नाम  रोशन  किए जाने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक  सुल्तान सिंह  मील व सरपंच  शिवपाल सिंह मील के द्वारा समस्त जंबूरी दल का माला पहनाक...

सीमावर्ती क्षेत्र दीप सिंह की ढाणी जैसलमेर में गीता जयंती का आयोजन

चित्र
 सीमावर्ती क्षेत्र दीप सिंह की ढाणी जैसलमेर में गीता जयंती का आयोजन   संस्कृत भारती जैसलमेर  द्वारा दीप सिंह की ढाणी में गीता जयंती का आयोजन किया गया जिसमें विभाग सह संयोजक चंद्रशेखर ने ध्येय मंत्र के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ करवाया और गीता जी के पांच श्लोकों का पारायण करवाया  कार्यक्रम में उपस्थित बृजमोहन मीणा ने कर्म योग की महत्ता बताई वहीं विशेष शिक्षक सुरेश सेजू  ने बताया कि हमें विशिष्ट परिस्थितियों में किस प्रकार से कार्य करना चाहिए उसकी सीख हमें गीता  से मिलती है आजकल जो लोग दबाव में आकर आत्महत्या और कर रहे हैं वैसे लोगों के लिए भगवद्गीता  का अध्ययन  होना चाहिए  कार्यक्रम के समाप्ति में शारीरिक शिक्षक भगवान सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया  कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ

बच्चों ने बनाई पेंटिंग, प्रदर्शनी में कलाकृति देख भाव-विभोर हुए शहरवासी

चित्र
 बच्चों ने बनाई पेंटिंग, प्रदर्शनी में कलाकृति देख भाव-विभोर हुए शहरवासी शहर के शोभागपुरा 100 फीट रोड स्थित मंगल कलश गार्डन में अनूठी कला प्रदर्शनी का आयोजन उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। शहर के शोभागपुरा 100 फीट रोड स्थित मंगल कलश गार्डन में अनूठी कला प्रदर्शनी शहरवासियों को आश्चर्यचकित कर रही है। यहां बच्चों की बनाई हुई 1000 से अधिक पेंटिंग सजाई गई है जो बच्चों ने खुद ही तैयार की है। बच्चों की कलाकारी देखकर खुद उनके परिवारजन और शहरवासी मुक्त कंठ से तारीफ कर रहे है।  कनहब आर्ट स्टूडियो की किंजल ने बताया कि पिछले कई सालों से बच्चों को आधुनिक तकनीक से तैयार पेंिटग बनाना सीखा रही है। इसका मकसद बालपन में ही बच्चों में रंगों और जीवन की उमंगों के प्रति आकर्षण पैदा करना है। एक प्रदर्शनी में कक्षा एक से लगाकर 12 वीं तक के बच्चे द्वारा तैयारी की गई पेंटिंग शामिल है जो उन्होंने स्कूल से समय निकालकर बनाया है। किंजल का कहना है कि खास बात ये है कि बच्चे रोजाना 2 घंटे की क्लास में नियमित सीखकर विभिन्न कलाकृतियों को बनाया है। जिसमें शामिल कलाकृतियां उनकी पसंद के हिसाब से शुमार है। वे बता...

तीन महिला क्रिकेटरों को वित्तीय सुरक्षा और प्रशासनिक पदभार ग्रहण करने का अवसर मिलेगा।*

चित्र
 *भारतीय रेलवे ने महिला क्रिकेट विश्व कप चैंपियन प्रतीका रावल, स्नेह राणा और रेणुका सिंह ठाकुर को ओएसडी (खेल) के पद पर पदोन्नत किया है।* *तीन महिला क्रिकेटरों को वित्तीय सुरक्षा और प्रशासनिक पदभार ग्रहण करने का अवसर मिलेगा।* भारतीय रेलवे ने तीन प्रतिष्ठित महिला क्रिकेटरों - प्रतीका रावल, स्नेह राणा और रेणुका सिंह ठाकुर - को भारत के 2025 आईसीसी महिला विश्व कप विजयी अभियान में उनके असाधारण प्रदर्शन को मान्यता देते हुए, आउट-ऑफ-टर्न प्रमोशन के माध्यम से विशेष कार्य अधिकारी (खेल) के ग्रुप 'बी' अधिकारी-ग्रेड पद पर पदोन्नत किया है। ये तीनों खिलाड़ी सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन मैट्रिक्स के लेवल-8 के अंतर्गत ग्रुप 'बी' राजपत्रित अधिकारी के वेतन और लाभों की हकदार होंगी। रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (आरएसपीबी) की यह पहल न केवल तीनों महिला क्रिकेटरों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करेगी, बल्कि उन्हें प्रशासनिक जिम्मेदारियाँ भी सौंपेगी। इससे पहले नवंबर में, तीनों एथलीटों को केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव द्वारा रेल भवन...

ओंकारेश्वर गौशाला में सेवा कार्यक्रम विधायक सुभाष मील के जन्मदिन पर ग्रामीणों ने किया सामूहिक गुड़ वितरण महिलाओं, युवाओं और गौसेवकों की बड़ी भागीदारी,

चित्र
 ओंकारेश्वर गौशाला में सेवा कार्यक्रम विधायक सुभाष मील के जन्मदिन पर ग्रामीणों ने किया सामूहिक गुड़ वितरण महिलाओं, युवाओं और गौसेवकों की बड़ी भागीदारी,  पूरे परिसर में भक्ति और सद्भाव का माहौल चौमू.ग्राम सिंगोद खुर्द स्थित ओंकारेश्वर गौशाला में रविवार को खंडेला विधायक सुभाष मील के जन्मदिवस पर विशेष सेवा एवं सद्भावना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेवा कार्य में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, महिलाओं और युवाओं ने हिस्सा लेते हुए गौवंश को गुड़ खिलाया तथा विधायक के दीर्घायु की कामना की। सुबह से ही गौशाला परिसर में श्रद्धा से भरा माहौल दिखाई दिया। सभी आयु वर्ग के लोग हाथों में गुड़ लेकर गौवंश को खिला रहे थे। कई महिलाएँ सेवा कार्य में विशेष रूप से सक्रिय रहीं। गौशाला प्रबंधन की ओर से ग्रामीणों का स्वागत किया गया। सेवा कार्यक्रम का नेतृत्व समाजसेवी गोपाल यादव ने किया. कार्यक्रम का नेतृत्व सरगोठ निवासी समाजसेवी भामाशाह गोपाल यादव ने किया। उन्होंने कहा कि जन्मदिन के अवसर पर सेवा कार्य करना समाज में सौहार्द और सद्भाव को बढ़ावा देता है। उन्होंने कहा— “गौसेवा भावना और सामाजिक एकता का प्रतीक है...

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा में तीन दिवसीय "विक्रम साराभाई अंतरिक्ष प्रदर्शनी" का हुआ शुभारम्भ, 60 से अधिक शैक्षणिक संस्थाओं और 6000 विद्यार्थियों ने किया पंजीकरण*

चित्र
*राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा में तीन दिवसीय "विक्रम साराभाई अंतरिक्ष प्रदर्शनी" का हुआ शुभारम्भ, 60 से अधिक शैक्षणिक संस्थाओं और 6000 विद्यार्थियों ने किया पंजीकरण*    *आरटीयू द्वारा भारत की महान वैज्ञानिक विरासत से विद्यार्थियों को परिचित कराने का नवाचार प्रशंसनीय, देश की उपलब्धियों से भरी अंतरिक्ष यात्रा से विद्यार्थी होंगे प्रेरित : संदीप शर्मा, विधायक*    कोटा, 01 दिसंबर, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) स्पेस एप्लीकेशन सेंटर, अहमदाबाद द्वारा राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर में 1 से 3 दिसंबर तक तीन दिवसीय विक्रम साराभाई अंतरिक्ष प्रदर्शनी का शुभारम्भ आज मुख्य अतिथि संदीप शर्मा, विधायक -कोटा दक्षिण एवं विशिष्ट अतिथि नेहा गौर मिश्रा एवं डॉ. एसपी व्यास वैज्ञानिक, इसरो के द्वारा हुआ। आरटीयू के सह जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि प्लेसमेंट एवं प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के निदेशक डॉ मनीष चतुर्वेदी एवं डॉ भुवनेश शर्मा के निर्देशन में आयोजित हो रही इस प्रदर्शनी में अब तक 60 से अधिक शैक्षणिक संस्थाओं और 6000 विद्यार्थियों ने अब तक...

कमजोर परिवारों के बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना ही सच्ची देशभक्ति- इंद्रधर दुबे*

चित्र
 *कमजोर परिवारों के बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना ही सच्ची देशभक्ति- इंद्रधर दुबे* ---------------------------------------------------------------------- *तरुण चेतना ने वितरित किया गरीब परिवार बच्चों को वस्त्र* सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी, प्रतापगढ़  तरुण चेतना द्वारा संचालित प्री स्कूल न्यूट्रिशन सेंटर रमईपुर दिशिनी के मुसहर बस्ती में अति निर्धन और गरीब परिवारों के बच्चों को पोषण एवं सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से आज रमईपुर दिशिनी पोषण केंद्र पर वस्त्र वितरण   कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ग्राम प्रधान रमईपुर दिशिनी,एवं ब्लॉक संघ के अध्यक्ष इंद्रधर दुबे ( छोटे दूबे) ने कार्यक्रम के दौरान बच्चों को दो सेट वस्त्र जूता मोजा, तथा कापी, पेंसिल, जूस एवं टाफी वितरित किया। श्री दूबे ने तरुण चेतना के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि  इस पहल का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना तथा उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना है।  इस दौरान पृथ्वीगंज चौकी के उप निरीक्षक रोहित यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि पोष...

सीमावर्ती क्षेत्र दीप सिंह की ढाणी जैसलमेर में गीता जयंती का आयोजन

चित्र
 सीमावर्ती क्षेत्र दीप सिंह की ढाणी जैसलमेर में गीता जयंती का आयोजन   संस्कृत भारती जैसलमेर  द्वारा दीप सिंह की ढाणी में गीता जयंती का आयोजन किया गया जिसमें विभाग सह संयोजक चंद्रशेखर ने ध्येय मंत्र के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ करवाया और गीता जी के पांच श्लोकों का पारायण करवाया  कार्यक्रम में उपस्थित बृजमोहन मीणा ने कर्म योग की महत्ता बताई वहीं विशेष शिक्षक सुरेश सेजू  ने बताया कि हमें विशिष्ट परिस्थितियों में किस प्रकार से कार्य करना चाहिए उसकी सीख हमें गीता  से मिलती है आजकल जो लोग दबाव में आकर आत्महत्या और कर रहे हैं वैसे लोगों के लिए भगवद्गीता  का अध्ययन  होना चाहिए  कार्यक्रम के समाप्ति में शारीरिक शिक्षक भगवान सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया  कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ

ब्लड डोनेशन कैंप का हुआ आयोजन**

चित्र
 **ब्लड डोनेशन कैंप का हुआ आयोजन** भास्कर समूह के संस्थापक रमेश अग्रवाल जी के जन्मदिन पर ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया आज दिनाँक 30 नवंबर को भास्कर समूह के संस्थापक स्वर्गीय रमेश अग्रवाल जी की याद मे भास्कर की ओर से 209 शहरों मे  से अलवर शहर मे लगाए गए ब्लड डोनेशन कैम्प मे रक्तवीर संगीता गौड और समाज सेवी ई. अशोक मेठी की प्रेरणा से गुडगाँव से आयी नम्रता जोशी ने अपना ब्लड डोनेट कर रमेश जी के जन्मदिन पर श्रद्धांजलि अर्पित की। रक्तवीर संगीता गौड़ जो स्वयं 56 बार ब्लड डोनेट कर चुकी हैं हर बार की तरह कैंप मे पहुंची और ब्लड डोनर्स को ब्लड डोनेशन के लिए मोटीवेट किया जी ब्लड डोनर्स मे काफ़ी उत्साह था ब्लड डोनर्स को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया

पाटन के स्काउट ने राष्ट्रीय जंबूरी में फहराया परचम. लखनऊ 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी में महात्मा गांधी

चित्र
 पाटन के स्काउट ने  राष्ट्रीय जंबूरी में फहराया परचम.                   लखनऊ 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय छाजा की नांगल  स्थानीय संघ पाटन के छात्रों ने  LT श्री कैलाश चंद यादव के निर्देशन में राष्ट्रीय स्तर पर  सिगनलिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया इतना ही नहीं इसी विद्यालय के छात्रों ने गत वर्ष आयोजित तमिलनाडु में राष्ट्रीय जंबूरी में भी सिगनलिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया था  स्काउट मास्टर प्रकाश चंद गुर्जर के नेतृत्व में इन बच्चों ने जंबूरी में भाग लिया संस्था प्रधान श्री प्रकाश चंद मीणा एवं सचिव महेश कुमार योगी ने बताया कि इन बच्चों ने इस स्काउट जंबूरी में राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान को सर्वोच्च अवार्ड दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया संपूर्ण भारत में राजस्थान  सभी गतिविधियों में प्रथम स्थान पर रहे इस जंबूरी में विद्यालय के स्काउट विकास यादव दीपांशु यादव कृष्ण गुर्जर मयंक यादव मनदीप गुर्जर सुरेश गुर्जर सोनू जांगिड़ की इशांत यादव आदि ने भाग लिया

स्वामी टेऊं राम महाराज का अमरापुर आश्रम जहां से कोई भूखा नहीं जाता

चित्र
 *स्वामी टेऊं राम महाराज का अमरापुर आश्रम जहां से कोई भूखा नहीं जाता था****** भारत पाक विभाजन के पहले सिंध के महान संत स्वामी महाराज अपने शिष्य सर्वानंद के साथ धार्मिक यात्रा करते हुए जयपुर भी आए थे।  बाद में स्वामी सर्वानंद ने एम आई रोड़ पर श्री प्रेम प्रकाश मंडल के अमरापुर आश्रम की स्थापना की । अब स्टेशन रोड से सिंधी कैंप को जोड़ने वाली पुलिया का नाम भी अमरपुरा सेतु हो गया है।  पीड़ित मानव की सेवा  करने सतनाम साक्षी का प्रणाम मंत्र देने वाले स्वामी टेऊंराम सन 1885 में सिंध खंडू गांव में जन्मे थे। आप 55 साल की उम्र में इन्होंने सिंध के प्रेम प्रकाश आश्रम में शरीर छोड़ा । बाबा टेऊंंराम के जयपुर अजमेर खैरथल हरिद्वार सहित देश में 100 से ज्यादा आश्रम जन सेवा केंद्र बने हुए हैं।  अमरपुरा आश्रम में संतों के अलावा विष्णु स्वरूप झूलेलाल और मंडल के आराध्य इष्ट देव भगवान लक्ष्मी नारायण की पूजा होती है । अमरपुरा में स्वामी सर्वानंद के बाद स्वामी शांति प्रकाश एवं हरिदास महाराज ने गद्दी संभाली। वर्तमान पीठाधीश्वर स्वामी भगत प्रकाश महाराज है। विभाजन के बाद स्वामी सर्वानंद क...

नीमकाथाना बार संघ संगठन का पेन डाउन हड़ताल जारी****

चित्र
 *नीमकाथाना बार संघ संगठन का पेन डाउन हड़ताल जारी**** सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला मुख्यालय हटाए जाने के बाद नीम का थाना की बार एसोसिएशन द्वारा हर माह की 1 तारीख व 16 तारीख को पेन डाउन हड़ताल करती आ रही है।  ठीक वैसा ही आज भी बार एसोसिएशन अध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने बताया की नीम का थाना का कोई सुनने वाला नहीं है इसलिए यहां कुठाराघात हो रहा है । एक मात्र नीमकाथाना बार एसोसिएशन का संगठन ही है।जो जब से जिला मुख्यालय नीमकाथाना और सीकर  संभाग हटाया है, जब से हमारा विरोध प्रदर्शन जारी है और जारी रहेगा।  जयपुर में बैठी गूंगी बेरी सरकार को कभी तो हमारी आवाज सुनेगी।  रिपोर्टर::वॉइस ऑफ़ मीडिया::राजस्थान  शिंभू सिंह शेखावत

नवनियुक्त प्रमुख शासन सचिव पर्यटन प्रवीण गुप्ता का स्वागत।

चित्र
 नवनियुक्त प्रमुख शासन सचिव पर्यटन प्रवीण गुप्ता का स्वागत। उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान ने पर्यटन भवन जयपुर में नवनियुक्त प्रमुख शासन सचिव प्रवीण गुप्ता का स्वागत किया। फेडरेशन के उदयपुर संभाग अध्यक्ष राकेश चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान के साथ-साथ पर्यटन एवं हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से जुड़े अन्य संगठनों और संस्थानों के पदाधिकारीयों ने भी स्वागत किया। साथ ही पर्यटन उद्योग के प्रतिनिधियों ने राजस्थान पर्यटन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। चर्चा में मुख्य रूप से निम्न मुद्दों पर विचार - विमर्श हुआ:-  >राजस्थान के ऐसे पर्यटन स्थलों का प्रभावी प्रचार-प्रसार, जहाँ वर्तमान में पर्यटकों की संख्या अपेक्षाकृत कम है। >राज्य की विरासत हवेलियों एवं ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कदम उठाना। >डिजिटल, सोशल मीडिया एवं ऑनलाइन माध्यमों द्वारा राजस्थान के पर्यटन स्थलों का आधुनिक एवं आकर्षक प्रचार अभियान शुरू करना। >होटल एवं पर्यटन परियोजनाओं में भू उपयोग परिवर्तन से जुड़ी जटिलताओं को दूर करने हेतु नीतिगत सुधार ...

पंजाब राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने लिया आचार्य महाश्रमण का आशीर्वाद

चित्र
 पंजाब राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने लिया आचार्य महाश्रमण का आशीर्वाद उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशम अधिशास्ता आचार्य महाश्रमण अपनी धवल वाहिनी के साथ श्रद्धा, भक्ति, त्याग, शौर्य, और बलिदान की वीर वसुंधरा  मेवाड़ में अहिंसा यात्रा के माध्यम से नशामुक्ति , नैतिकता और सद्भावना का संदेश देते हुए विभिन्न क्षेत्रों का विचरण करते हुए धर्म प्रभावना कर रहे है। श्री मेवाड़ जैन श्वेताम्बर तेरापंथी कांफ्रेंस के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने बताया कि फत्तावत ने बताया कि प्रात: स्टोनाइट मार्बल पर पंजाब के राज्यपाल और चण्डीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया ने आचार्य महाश्रमण के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। आचार्य महाश्रमण और गुलाबचंद कटारिया में आध्यात्मिक और सामाजिक विषयों पर चर्चा हुई।  पंजाब के राज्यपाल और चण्डीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया का साहित्य समर्पण उपरना और स्मृति चिन्ह से सम्मान श्री मेवाड़ जैन श्वेताम्बर तेरापंथी कांफ्रेंस के राजकुमार फत्तावत, पंकज ओस्तवाल, भूपेंद्र चोरडिय़ा, कैलाश सिंघवी, कमलेश कच्छारा,दीपक सिंघवी द्वारा किया गय...

संगीता मेहरा को पीएचडी

चित्र
 संगीता मेहरा को पीएचडी उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर के राजस्थानी विभाग की शोधार्थी संगीता मेहरा को "मेवाड़ अंचल का आधुनिक गध साहित्य:एक अध्ययन" विषय पर शोध के लिए पीएचडी की उपाधि प्रदान की है| संगीता मेहरा ने यह शोध कार्य राजस्थानी विभाग के सहायक आचार्य एवं प्रभारी अध्यक्ष डॉ. सुरेश सालवी के निर्देशन में पूर्ण किया| इनका यह शोध कार्य मेवाड़ अंचल के राजस्थानी गध साहित्यकारों एवं उनके साहित्य पर प्रथम एवं नवीन कार्य है | इस विषय पर उन्होंने मेवाड अंचल के गध साहित्यकारों का परिचय एवं उनके द्वारा राजस्थानी भाषा में रचित साहित्य जैसे कहानी साहित्य, उपन्यास साहित्य, बाल साहित्य,नाटक साहित्य, एकांकी साहित्य, निबंध साहित्य, आलोचना साहित्य, अनुवाद साहित्य, यात्रा वृतांत एवं डायरी साहित्य आदि पर शोध परख अध्ययन प्रस्तुत किया|