संदेश

नवंबर 11, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

केंद्र सरकार के कायाकल्प प्रोग्राम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीहोड़ ने राज्य में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर गांव का नाम रोशन किया*

चित्र
 *केंद्र सरकार के  कायाकल्प प्रोग्राम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीहोड़ ने राज्य में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर गांव का नाम रोशन किया* ***** केंद्र सरकार द्वारा कायाकल्प प्रोग्राम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीहोर ने राज्य में सर्वाधिक 98 पॉइंट 89% अंक प्राप्त कर गांव का नाम रोशन किया। ग्रामीणों द्वारा माला एवं साफा पहनाकर मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की गई।  पाटन के निकट चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा अनेक प्रकार की योजनाएं चल रही है । इन्हीं योजना के अंतर्गत कायाकल्प योजना में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीहोड़ ने राज्य स्तर पर सर्वाधिक 98. 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर गांव का नाम रोशन किया एवं इस योजना के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति के अंतर्गत  ₹200000 का भुगतान किया जाएगा । इस योजना के अंतर्गत पिछले वर्ष में टीम द्वारा निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के द्वारा श्रेष्ठ कार्य किए जाने के कारण इन्हें स्वीकृति प्रदान की गई । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने एवं...

पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ग्राम पंचायत में स्वच्छता के प्रति सख्त,जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ,वंदे मातरम और राष्ट्रगान और कार्यवाही को पावंद्द -

चित्र
 पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ग्राम पंचायत में स्वच्छता के प्रति सख्त,जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ,वंदे मातरम और राष्ट्रगान और कार्यवाही को पावंद्द - - कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर, आज 11 नवंबर,2025 को  पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि स्वच्छता में किसी भी प्रकार की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी अब यदि कहीं भी लापरवाही दिखाई दी या नियमित सफाई नहीं हो रही होगी तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।  मंत्री दिलावर आज यहां सचिवालय में आयोजित पंचायती राज विभाग से जुड़े अधिकारियों एवं प्रदेश के समस्त जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित बैठक में मंत्री श्री दिलावर ने कहा कि लंबे समय से सभी ग्राम पंचायत को प्रतिदिन सफाई करने और कचरा संग्रहण के निर्देश दिए जा रहे हैं, परंतु अभी भी गांव में गंदगी मिल रही है। यह गंभीर लापरवाही है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इसको देखें और जहां अधिका...

डी पी एस, उदयपुर में स्काउट व गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

चित्र
 ----------------------------------------------------- डी पी एस, उदयपुर में स्काउट व गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के विशाल प्रांगण में आज राजस्थान स्काउट व गाइड के पाँच दिवसीय शिविर का शुभारंभ हुआ। प्राचार्य संजय नरवरिया बताया कि विद्यालय के लिए इस शिविर का आयोजन अत्यंत गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि उदयपुर शहर के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 150 विद्यार्थी ने इस शिविर में भाग लिया। शिविर में विद्यार्थियों को स्काउट व गाइड के सैद्धांतिक ज्ञान के पक्ष को स्पष्ट करते हुए प्रायोगिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। उन्हें विभिन्न प्रकार की गाँठे लगाना, वृक्षारोपण, रोगी की प्राथमिक चिकित्सा, टेंट लगाना,प्रार्थना, प्राणायाम आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही कैंप फायर का आयोजन कर खेल कूद और मनोरंजनात्मक गतिविधियाँ भी करवाई जाएॅंगी। प्रो वाइस चेयरमैन गोविंद अग्रवाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे शिविर छात्रों में समाज के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करना सिखाते हैं तथा अनुशासित व मर्यादित जीवन जीने ...

दो दिवसीय इंटरकॉलेजिएट टेबल टेनिस एवं चेस टूर्नामेंट प्रारम्भ

चित्र
 दो दिवसीय इंटरकॉलेजिएट टेबल टेनिस एवं चेस टूर्नामेंट प्रारम्भ उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। ऐश्वर्या कॉलेज में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय द्वारा दो दिवसीय इंटरकॉलेजिएट टेबल टेनिस एवं चेस टूर्नामेंट का शानदार आयोजन की शुरूआत की गई। प्रथम दिवस इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय से संबद्ध विभिन्न कॉलेजों के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस टूर्नामेंट में टेबल टेनिस (ज्ज्) में पुरुष वर्ग की 9 टीमें और महिला वर्ग की 6 टीमें शामिल हुईं। वहीं चेस में पुरुष वर्ग की 8 टीमें तथा महिला वर्ग की 6 टीमें भागीदारी रहीं।विश्वविद्यालय की ओर से टेबल टेनिस प्रतियोगिता में डॉ. पी. डी. नागदा (सहायक आचार्य, यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज) ने पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद थे जबकि चयन समिति में अविनाश कुमावत शामिल रहे। महिला वर्ग का फाइनल मैच यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट स्टडीज़ तथा यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ सोशल साइंस एंड ह्यूमैनिटीज़ के बीच आयोजित होगा। पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले कल प्रातः 10 बजे होंगे। स्पोर्ट्स सेल सेक्रेटरी मोहित कुमार चौधरी ने बताया कि शतरंज प्रतिय...

अतिक्रमण की विरोध में निगम की लगातार दूसरे दिन बड़ी कार्रवाई। देहली गेट से रामपुरा चौराहा क्षेत्र में हुई बड़ी कार्रवाई

चित्र
 अतिक्रमण की विरोध में निगम की लगातार दूसरे दिन बड़ी कार्रवाई। देहली गेट से रामपुरा चौराहा क्षेत्र में हुई बड़ी कार्रवाई ।  उदयपुर। नगर निगम द्वारा शहर में अतिक्रमण के खिलाफ लगातार दूसरे दिन बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना के निर्देश पर अतिक्रमण ध्वस्त कर अतिक्रमियों को अतिक्रमण नहीं करने की सीधी हिदायत दी गई है। नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। सोमवार को तर्ज पर मंगलवार को भी शहर के देहली गेट, हाथी पोल , सुभाष चौराहा से रामपुरा चौराहा तक अतिक्रमण ध्वस्त किया गया। देहली गेट से रामपुरा चौराहा तक हुई बड़ी कार्रवाई। नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने बताया कि देहली गेट, हाथी पोल , सुभाष चौराहा से रामपुरा चौराहा तक अतिक्रमण के खिलाफ निगम पुलिस निरीक्षक मांगीलाल डांगी के नेतृत्व में कार्यवाही को अंजाम दिया गया। मंगलवार को संपन्न हुई कार्यवाही में निगम अतिक्रमण निरोधक दस्ते 4 छोटे लोहे के केबिन, 2 ठेला गाड़ी व 15 डिसप्ले बोर्ड जब्त किए गए।  इसी के साथ...

सुविवि- विद्यार्थियों और कर्मचारियों के लिए मोबाईल एप्लीकेशन की शुरुआत

चित्र
 सुविवि- विद्यार्थियों और कर्मचारियों के लिए मोबाईल एप्लीकेशन की शुरुआत उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल।मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफ़ेसर बीपी सारस्वत ने मंगलवार को विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और कर्मचारियों के लिए मोबाईल एप्लीकेशन का शुभारम्भ किया। ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य विश्वविद्यालय हो गया है। इस ऐप के माध्यम से विद्यार्थियों को अपने मोबाइल में ही में प्रवेश एवं परीक्षा फॉर्म भरने, अंकतालिका डाउनलोड करने, टाइम टेबल सहित सभी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। स्टूडेंट इसमें अपना प्रोफाइल बना सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने, परीक्षा शेड्यूल प्राप्त करने, परिणाम और मार्कशीट डाउनलोड करने, नोटिफिकेशन और घोषणाए प्राप्त करने, अपने शिकायत दर्ज करने और शिकायत को ट्रैक करने की सुविधा प्राप्त होगी। इसके साथ ही फीस विवरण और पेमेंट हिस्ट्री भी मिलेगी। कुल गुरु ने प्रोफ़ेसर सारस्वत ने बताया कि ऑनलाइन माइग्रेशन, प्रोविजनल सर्टिफिकेट, डुप्लिकेट मार्कशीट, ट्रांसक्रिप्टए और अन्य सभी परीक्षा संबंधित सुविधाएँ जल्द ही इस स्टूडेंट ऐप में उपलब्ध होंगी तथा छात्र ज...

रेलवे पेंशनरों के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जागरूकता हेतु 15 नवंबर को मेगा कैंप*

चित्र
 *रेलवे पेंशनरों के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जागरूकता हेतु 15 नवंबर को मेगा कैंप* *ट्रेड यूनियनो के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर बनाया आउटरीच प्लान*  उत्तर पश्चिम रेलवे ने महा प्रबंधक श्री अमिताभ  के दिशा-निर्देशन में  डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (DLC) अभियान 4.0 की शुरुआत की गई है जिसके अंतर्गत 15 नवंबर 2025 को उत्तर पश्चिम रेलवे के 70 स्थानों पर मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा।इस अभियान का उद्देश्य पेंशनभोगियों को अपने जीवन प्रमाण पत्र घर बैठे डिजिटल माध्यम से जमा करने को प्रोत्साहित कर  सुविधाजनक और सहज तरीका प्रदान करना है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार दिनांक 01 से 30 नवंबर 2025 तक  डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (DLC) अभियान 4.0 चलाया जा रहा है। इस अभियान के कार्यान्वयन के तीव्रता लाने के लिए 15 नवंबर 2025 को उत्तर पश्चिम रेलवे के 70 स्टेशनो पर मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिनमें अजमेर मंडल के अजमेर, किशनगढ़, नसीराबाद, भीलवाड़ा, आबू रोड सहित 18 स्टेशन, बीकानेर मंडल के बीकानेर,  हनुमानगढ़, सूरतगढ़, श्रीगंगानगर, चुरु, ह...

पुलिस थाना केलवा, जिला राजसमंद में विद्युत सुरक्षा एवं ऊर्जा संरक्षण पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

चित्र
 पुलिस थाना केलवा, जिला राजसमंद में विद्युत सुरक्षा एवं ऊर्जा संरक्षण पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित राजसमंद / पुष्पा सोनी राजसमंद। पुलिस थाना केलवा, जिला राजसमंद में दिनांक 11 नवम्बर 2025 को विद्युत सुरक्षा, उपकरणों के रखरखाव एवं ऊर्जा संरक्षण के विषय पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण श्रीमान पुलिस महानिदेशक, जयपुर के आदेश क्रमांक 4896 दिनांक 11.10.2025 की पालना में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान श्री विनोद शर्मा, सेवा निवृत विद्युत अभियंता, चोमु जयपुर एवं श्रीमती पुष्पा सोनी, सहायक तकनीशियन, जिला राजसमंद ने उपस्थित पुलिसकर्मियों को बिजली से होने वाले खतरों से बचाव, विद्युत उपकरणों के सुरक्षित उपयोग और ऊर्जा की बचत के उपायों की जानकारी दी। इस दौरान महिला हेड कांस्टेबल श्रीमती रेखादेवी (नं. 1066) एवं सहायक हेड कांस्टेबल श्री देवीनाथ ने प्रशिक्षण का डेमो दिया। इस अवसर पर थानाधिकारी सहित थाना के सभी मुलाजमानों ने भाग लेकर विद्युत सुरक्षा संबंधी आवश्यक जानकारी प्राप्त की। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पुलिस थाना केलवा द्वारा कर्मचारियों की सुरक्षा जागरूकता और ऊर्जा बचत क...

अग्रवाल समाज समिति विश्वकर्मा

चित्र
 

उदयपुर संभाग में ‘घूमर महोत्सव 2025’ की गूंज 13 से 17 नवम्बर तक होंगी नृत्य कार्यशालाएँ, 19 को होगा मुख्य आयोजन

चित्र
 उदयपुर संभाग में ‘घूमर महोत्सव 2025’ की गूंज 13 से 17 नवम्बर तक होंगी नृत्य कार्यशालाएँ, 19 को होगा मुख्य आयोजन उदयपुर  संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। राजस्थान की लोक-संस्कृति और नारी-सशक्तिकरण का प्रतीक ‘घूमर महोत्सव 2025’ अब उदयपुर संभाग में रंगत बिखेरने को तैयार है। घूमर महोत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए निशुल्क प्रशिक्षण कार्यशाला का भी आयोजन पर्यटन विभाग द्वारा किया जा रहा है । पर्यटन विभाग की संयुक्त निदेशक सुमिता सरोच के अनुसार 13 से 17 नवम्बर तक नगर निगम के पंडित दीनदयाल सभागार में दोपहर 3 से सांय 6 बजे तक पंजीकृत सदस्यों  के लिए घूमर नृत्य का प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जाएगा। इसके बाद 18 नवम्बर को भंडारी दर्शक मंडप में पूर्वाभ्यास और 19 नवम्बर को मुख्य कार्यक्रम होगा।  संयुक्त निदेशक ने जानकारी देते हुए कहा कि व  जिन्होंने पंजीकरण  नहीं करवाया है वे महोत्सव में भाग लेने के  इच्छुक हैं ऐसे प्रतिभागी स्थल पर पहुंच कर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। गौरतलब है कि  उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी की पहल पर राज्य सरकार द्वारा यह म...

कृषि विज्ञान केन्द्रों के कामकाज की समीक्षा बैठक आज से* *जुटेेंगे देशभर से 150 से ज्यादा कृषि वैज्ञानिक*

चित्र
*कृषि विज्ञान केन्द्रों के कामकाज की समीक्षा बैठक आज से* *जुटेेंगे देशभर से 150 से ज्यादा कृषि वैज्ञानिक* *विकसित भारत के संकल्प को लगेंगे पंख* *देशभर के किसानों के लिये तय होंगे कार्यक्रम* उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। राजस्थन, हरियाणा और दिल्ली प्रदेशों में कार्यरत कुल 67 कृषि विज्ञान केन्द्रों के कामकाज की गहन समीक्षा और विकसित भारत के संकल्प को रेखांकित देश के कृषि संसार की आगामी दशा व दिशा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से तीन दिवसीय वार्षिक जोनल कार्यशाला बुधवार प्रातः 09.00 बजे से प्रसार शिक्षा निदेशालय के प्रज्ञा सभागार में आरम्भ होगी। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्-अटारी, जोन-2, जोधपुर एवं महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यशाला में देशभर से 150 से ज्यादा ख्यातिनाम कृषि वैज्ञानिक - अधिकारी भाग ले रहे हैं। गतवर्ष यह महत्वपूर्ण आयोजन हिसार (हरियाणा) में हुआ था।  निदेशक, आईसीएआर-अटारी, जोन-2 (कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान), जोधपुर डाॅ. जे.पी मिश्रा एवं निदेशक प्रसार शिक्षा, एमपीयूएटी डाॅ....

कवयित्री कृष्णा वर्मा के हिंदी राजस्थानी काव्य संग्रह का लोकार्पण - श्रीमती वर्मा की कविताएं प्रकृति, संस्कृति और समाज की अभिव्यक्ति

चित्र
 कवयित्री कृष्णा वर्मा के हिंदी राजस्थानी काव्य संग्रह का लोकार्पण - श्रीमती वर्मा की कविताएं प्रकृति, संस्कृति और समाज की अभिव्यक्ति      बीकानेर 11 नवम्बर। शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान, बीकानेर के तत्वावधान में होटल राजमहल में कवयित्री कृष्णा वर्मा के हिन्दी काव्य संग्रह "उड़ने को बेताब मन" एवं राजस्थानी कविता संग्रह " हिये रा रंग हजार" का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में कृष्णा वर्मा ने पुस्तकों की चुनिंदा कविताएं प्रस्तुत करते हुए अपना रचनाकर्म साझा किया। कार्यक्रम में श्रीमती वर्मा का सम्मान किया गया।      कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अर्थशास्त्री, व्यंग्यकार संपादक डॉ. अजय जोशी ने  कहा कि श्रीमती कृष्णा वर्मा संवेदनशील रचनाकार है जिनकी कविताओं में प्रकृति, संस्कृति और समाज की अभिव्यक्ति है । उन्होंने कहा कि  प्रेम काव्य का आधार होता है जो कवि मन को रचने को बाध्य करता है । कार्यक्रम के अध्यक्ष कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी ने कहा कि श्रीमती वर्मा की कविताओं में नारी विमर्श और संवेदना है। उन्होंने कहा कि उनकी कविताओं में प्रेम और प्रकृति और जी...

पर्यावरण संरक्षण की पहल: उदयपुर में पहली बार गोकाष्ठ की लकडी से दो लावारिस शवों का दाह संस्कार

चित्र
 पर्यावरण संरक्षण की पहल: उदयपुर में पहली बार गोकाष्ठ की लकडी से दो लावारिस शवों का दाह संस्कार -गोकाष्ठ से कम मात्रा और कम व्यय में होगा दाह संस्कार -सनातन में दाह संस्कार में गोकाष्ठ का महत्व उदयपुर। पर्यावरण संरक्षण और वृक्षों को बचाने की मुहिम के तहत उदयपुर में पहली बार दो शवों का गोकाष्ठ से बनी लकडी से दाह संस्कार किया गया। यह दाह संस्कार अशोक नगर स्थित श्मशान घाट पर हुआ और दोनों शव लावारिस अवस्था में थे। उदयपुर में गोकाष्ठ की लकडी से दाह संस्कार की पहल को बेहतर माना जा रहा है, जिसमें लकडी की कम मात्रा और कम व्यय में दाह संस्कार हो पायेगा। यह पहल उदयपुर में राहडा फाउंडेशन की ओर से की गई जिसमें इस पुण्य सेवा कार्य में महाराणा प्रताप सेना के संस्थापक मोहन सिंह राठौड़, भरत साहू, एवं अरुण शर्मा की प्रमुख भूमिका रही। फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष अर्चनासिंह चारण ने बताया कि महाराणा प्रताप सेना द्वारा दो लावारिस शव जिनमें एक महिला और एक पुरुष का था, दाह संस्कार के लिए अशोकनगर स्थित श्मशान घाट लाया गया। पुरुष का शव सूरजपोल थाना द्वारा अंतिम संस्कार हेतु सौंपा गया, जबकि महिला का शव अशाध...