पुलिस थाना केलवा, जिला राजसमंद में विद्युत सुरक्षा एवं ऊर्जा संरक्षण पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
पुलिस थाना केलवा, जिला राजसमंद में विद्युत सुरक्षा एवं ऊर्जा संरक्षण पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
राजसमंद / पुष्पा सोनी
राजसमंद। पुलिस थाना केलवा, जिला राजसमंद में दिनांक 11 नवम्बर 2025 को विद्युत सुरक्षा, उपकरणों के रखरखाव एवं ऊर्जा संरक्षण के विषय पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण श्रीमान पुलिस महानिदेशक, जयपुर के आदेश क्रमांक 4896 दिनांक 11.10.2025 की पालना में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान श्री विनोद शर्मा, सेवा निवृत विद्युत अभियंता, चोमु जयपुर एवं श्रीमती पुष्पा सोनी, सहायक तकनीशियन, जिला राजसमंद ने उपस्थित पुलिसकर्मियों को बिजली से होने वाले खतरों से बचाव, विद्युत उपकरणों के सुरक्षित उपयोग और ऊर्जा की बचत के उपायों की जानकारी दी। इस दौरान महिला हेड कांस्टेबल श्रीमती रेखादेवी (नं. 1066) एवं सहायक हेड कांस्टेबल श्री देवीनाथ ने प्रशिक्षण का डेमो दिया।
इस अवसर पर थानाधिकारी सहित थाना के सभी मुलाजमानों ने भाग लेकर विद्युत सुरक्षा संबंधी आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पुलिस थाना केलवा द्वारा कर्मचारियों की सुरक्षा जागरूकता और ऊर्जा बचत के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय पहल रहा।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें