पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ग्राम पंचायत में स्वच्छता के प्रति सख्त,जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ,वंदे मातरम और राष्ट्रगान और कार्यवाही को पावंद्द -

 पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ग्राम पंचायत में स्वच्छता के प्रति सख्त,जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ,वंदे मातरम और राष्ट्रगान और कार्यवाही को पावंद्द -


- कैलाश चंद्र कौशिक


जयपुर, आज 11 नवंबर,2025 को  पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि स्वच्छता में किसी भी प्रकार की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी अब यदि कहीं भी लापरवाही दिखाई दी या नियमित सफाई नहीं हो रही होगी तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

 मंत्री दिलावर आज यहां सचिवालय में आयोजित पंचायती राज विभाग से जुड़े अधिकारियों एवं प्रदेश के समस्त जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित बैठक में मंत्री श्री दिलावर ने कहा कि लंबे समय से सभी ग्राम पंचायत को प्रतिदिन सफाई करने और कचरा संग्रहण के निर्देश दिए जा रहे हैं, परंतु अभी भी गांव में गंदगी मिल रही है। यह गंभीर लापरवाही है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इसको देखें और जहां अधिकारी लापरवाही कर रहे हैं,उनके खिलाफ कार्यवाही करें।

 मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि सहायक विकास अधिकारी से लेकर पंचायत राज विभाग के ऊपर के सभी अधिकारी प्रति माह चार रात्रि गांव में विश्राम व नियमित ग्राम पंचायत का निरीक्षण अनिवार्य रूप सें करें, जिसमें स्वच्छता का निरीक्षण भी शामिल है।

बैठक में मंत्री दिलावर ने कहा कि 2 अक्टूबर 2025 गांधी जयंती के दिन आयोजित ग्राम सभा में प्रत्येक ग्राम पंचायत को ’एक चारागाह एक पंचायत’ गतिविधि तथा जलाशय, कुंड, बावड़ी की मरम्मत व अतिक्रमण हटाने के प्रस्ताव लेने थे। यदि किसी ग्राम पंचायत में यह प्रस्ताव नहीं लिए गए हैं,तो आगामी 15 नवंबर तक उक्त पंचायत में ग्राम सभा आयोजित कर प्रस्ताव लेकर भेजे जाएं। 

मंत्री ने स्पष्ट कहा कि ग्राम सभाओं की बैठकें सार्वजनिक रूप से आयोजित हों और उनकी फोटो, वीडियो व मिनट्स “राजस्थान पंचायत पोर्टल” एवं सोशल मीडिया पर अपलोड किए जाएँ, ताकि पारदर्शिता बनी रहे। साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों को लोगों को ग्राम सभाओं में अधिकाधिक भागीदारी के लिए प्रेरित करने और योजनाओं की जानकारी देने के निर्देश भी दिए गए। 

 ’वंदे मातरम के लिए समय निर्धारित किया’- पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पंचायती राज विभाग में मंत्री के निर्देशों की अनुपालना में प्रतिदिन कार्यालय की शुरुआत वंदे मातरम से तथा समापन जन गण मन से करने के लिए समय निर्धारित कर दिया गया है। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार प्रतिदिन प्रातः 9ः35 पर कार्यालय में उपस्थित सभी कार्मिक सामूहिक रूप से राष्ट्र गीत वंदे मातरम का गायन करेंगे तथा शाम को 5ः55 पर सभी कार्मिक सामूहिक रूप से राष्ट्रगान जन गण मन का गायन कर कार्य दिवस का समापन करेंगे! सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान के गायन की भू स्तरीय सूचना आधारित तंत्र( ज्योग्राफिकल इनफॉरमेशन बेस्ड सिस्टम ) जिओ टैगिंग, समय स्थान के साथ की जाएगी ताकि पूरी तरह से आयोजन सुनिश्चित किया सके।  इसके लिए विभाग में एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त कर दिया गया है।

 बैठक में शासन सचिव एवं आयुक्त, पंचायती राज विभाग डॉ जोगाराम, अतिरिक्त आयुक्त एवं विशिष्ट शासन सचिव श्री बृजेश चंदोलिया, निदेशक स्वच्छ भारत मिशन  (ग्रामीण) श्रीमती सलोनी खेमका सहित विभाग के अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई