रेलवे पेंशनरों के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जागरूकता हेतु 15 नवंबर को मेगा कैंप*
*रेलवे पेंशनरों के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जागरूकता हेतु 15 नवंबर को मेगा कैंप*
*ट्रेड यूनियनो के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर बनाया आउटरीच प्लान*
उत्तर पश्चिम रेलवे ने महा प्रबंधक श्री अमिताभ के दिशा-निर्देशन में डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (DLC) अभियान 4.0 की शुरुआत की गई है जिसके अंतर्गत 15 नवंबर 2025 को उत्तर पश्चिम रेलवे के 70 स्थानों पर मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा।इस अभियान का उद्देश्य पेंशनभोगियों को अपने जीवन प्रमाण पत्र घर बैठे डिजिटल माध्यम से जमा करने को प्रोत्साहित कर सुविधाजनक और सहज तरीका प्रदान करना है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार दिनांक 01 से 30 नवंबर 2025 तक डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (DLC) अभियान 4.0 चलाया जा रहा है। इस अभियान के कार्यान्वयन के तीव्रता लाने के लिए 15 नवंबर 2025 को उत्तर पश्चिम रेलवे के 70 स्टेशनो पर मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिनमें अजमेर मंडल के अजमेर, किशनगढ़, नसीराबाद, भीलवाड़ा, आबू रोड सहित 18 स्टेशन, बीकानेर मंडल के बीकानेर, हनुमानगढ़, सूरतगढ़, श्रीगंगानगर, चुरु, हिसार सहित 22 स्टेशन जयपुर मंडल के जयपुर, सीकर, झुंझुनू, दौसा, बांदीकुई सहित 15 स्टेशन, जोधपुर मंडल के जोधपुर, मकराना, डेगाना, मेड़ता रोड, जैसलमेर बाड़मेर सहित 15 स्टेशन सम्मिलित हैं।
इस संबंध में बनाई कार्ययोजना के निष्पादन के लिए मंगलवार दिनांक 11.11.2025 को प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री पी के सिंह एवं प्रमुख वित्त सलाहकार सुश्री गीतिका पांडे ने उत्तर पश्चिम रेलवे के चारों मंडलों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी पेंशनों को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जारी करने पर विस्तृत चर्चा कर निर्देश दिए।
इसके बाद प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री पी. के. सिंह ने अधिकारियों और ट्रेड यूनियनो के पदाधिकारियों के साथ बैठक । इस बैठक में प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी के साथ, श्री विनोद कुमार मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रशासन), डॉ. विष्णु बजाज, वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी (डब्ल्यू एंड एस), श्रीमती निष्ठा पुरी वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी (आईटी), श्री मुकेश माथुर, महामंत्री/ एनडब्ल्यूआरईयू, श्री विनोद मेहता, महामंत्री यूपीआरएमएस, श्री टीकाराम मीणा, महामंत्री, एससी/एसटी एसोसिएशन, श्री बीएल बैरवा, महामंत्री एससी/एसटी एसोसिएशन तथा श्री अमृत लाल मीणा, सहायक कार्मिक अधिकारी सम्मिलित हुए।
डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट के लिए एक एप लॉन्च किया गया है, जिसके द्वारा फेस ऑथेन्टिकेशन टेक्नोलोजी द्वारा पेंशनभोगी के चेहरे का स्केन कर जीवन प्रमाण पत्र जारी किया जा सकेंगा। इस सुविधा से दूरस्थ रहने वाले पेंशनभोगी भी बैंक जाये बगैर घर बैठे ही जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर बिना कोई परेशान के अपनी पेंशन का नियमित भुगतान प्राप्त कर सकेंगे।
पेंशनरों से रेल प्रशासन अनुरोध करता है कि इस संबंध में प्राप्त ओटीपी किसी से भी साझा ना करें तथा रेलवे की ऑफिशियल ऐप का ही उपयोग करें।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें