संदेश

फ़रवरी 13, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कंप्यूटर परिषद द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह एमजी में

चित्र
 कंप्यूटर परिषद द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह एमजी में संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 13 फरवरी। राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में कंप्यूटर विज्ञान विभाग में सत्र 2023-24 का कंप्यूटर परिषद द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया ।इसमें सत्रपर्यंत आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता छात्राओं को प्राचार्य डॉ अंजना गौतम के द्वारा पुरस्कृत किया गया | परिषद प्रभारी डॉ कुलविंदर कौर के द्वारा सत्र के दौरान हुई गतिविधियों के बारे में अवगत कराया गया पीपीटी प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता में कोमल सेन , वर्षा सुथार , सुनीता गादरी ,रितु धोबी पियांशी सक्सेना , उर्मिला डांगी को पुरस्कृत किया गया एवं कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में पायल सुथार , कुसुम गरासिया , संजना डांगी , नेहा डांगी को पुरस्कृत किया गया ।सभी प्रतियोगिताओं में कंप्यूटर विज्ञान स्नातक स्तर की सभी छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।इस अवसर पर डॉक्टर मंजू खत्री डॉक्टर भावना आचार्य डॉक्टर वंदना मेघवाल ने अपना सहयोग प्रदान किया एवं अंत में डॉक्टर DK मीणा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

वरिष्ठ अधिवक्ता डाॅ. प्रवीण खण्डेलवाल बने अतिरिक्त महाधिवक्ता आज करेंगे पदभार ग्रहण मेवाड़ के लिए गौरव

चित्र
 वरिष्ठ अधिवक्ता डाॅ. प्रवीण खण्डेलवाल बने अतिरिक्त महाधिवक्ता आज करेंगे पदभार ग्रहण मेवाड़ के लिए गौरव उदयपुर 13 फरवरी । उदयपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता डाॅ. प्रवीण खण्डेलवाल को राज्य सरकार ने वरिष्ठ अतिरिक्त महाधिवक्ता ( एएजी ) नियुक्त किया है। प्रमुख शासन सचिव विधि ज्ञानप्रकाश गुप्ता ने इस संबंध में आदेश जारी किए है। जोधपुर हाईकोर्ट में बुधवार को खण्डेलवाल जोधपुर में पद भार ग्रहण करेंगे। एएजी की सूचना मिलते ही खण्डेलवाल को शुभचिंतकों का बधाई देने वालों ताता लग गया। खास बात यह है कि उदयपुर सेशन कोर्ट से पहली बार किसी अधिवक्ता को इस पद की जिम्मेदारी मिली है।  डाॅ. खण्डेलवाल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, महाधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद ने शिष्टाचार भेट कर आभार व्यक्त किया। शर्मा ने शेष पदों पर शीघ्र नियुक्ति का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्व बार अध्यक्ष महेन्द्र नागदा, मनीष शर्मा, विधि प्रकोष्ट के सहसंयोजक सौरभ सारस्वत, नाथु सिंह राठौड़, कुलदीप, मौजूद थे।   डाॅ. खण्डेलवाल ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली सहित वरिष्ठ...

हेरिटेज गर्ल्स स्कूल, उदयपुर की छात्रा भारती पंवार राष्ट्रीय नवाचार प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर

चित्र
 हेरिटेज गर्ल्स स्कूल, उदयपुर की छात्रा भारती पंवार राष्ट्रीय नवाचार प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर संवाददाता विवेक अग्रवाल   हेरिटेज गर्ल्स स्कूल उदयपुर की कक्षा 12 की छात्रा भारती पंवार ने बी. एम.एल. मंजुल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 'हीरोज ऑफ टुमारो 'नेशनल आइडिया एंड इनोवेशन प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। भारती की अभिनव परियोजना केले के पेड़ के तने को एक बहुमुखी सामग्री में परिवर्तित कर के कृषि अपशिष्ट उपयोग में काति लाती है। प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से 500 से अधिक छात्रों ने भाग लिया जिसमें भारती का प्रथम स्थान रहा। इस सफलता पर उसे 100000 / एक लाख रु.नकद पुरस्कार मिला है। यह विद्यालय के लिए गौरव की बात है। निदेशक श्रेयांस भंडारी ने आवश्यक समर्थन देकर उसे संबल प्रदान किया । भारती की इस जीत में उसकी कड़ी मेहनत और उसकी शिक्षिका डॉ. ममता लोढा एच.ओ.डी. विज्ञान का अथक परिश्रम एंव कुशल मार्गदर्शन की भूमिका प्रमुख रही है। उसके इस प्रोजेक्ट को डॉ. किरण बेदी और डॉ. केडिया अई.ए.एस.से भी प्रशंसा प्राप्त हुई है। विद्यालय परिवार बहुत-बहुत...

बिहार समाज संगठन का सरस्वती पूजा महोत्सव आज* *महाआरती के बाद रात्रि में बसंतोत्सव व फागोत्सव मनाया जाएगा*

चित्र
 *बिहार समाज संगठन का सरस्वती पूजा महोत्सव आज*  *महाआरती के बाद रात्रि में बसंतोत्सव व फागोत्सव मनाया जाएगा*  जयपुर 13 फरवरी। माघ शुक्ल पक्ष की बसंत पंचमी को विद्या की जननी मां सरस्वती के जन्मोत्सव पर बिहार समाज संगठन की तरफ से बुधवार 14 फरवरी को मां सरस्वती का पूजन महोत्सव मनाया जाएगा। संगठन के मीडिया प्रभारी गोविन्द गोपाल सिंह ने बताया कि हसनपुरा में एनबीसी के पीछे दुर्गा विस्तार कॉलोनी स्थित प्रांगण में बुधवार सुबह 10 बजे से पूजन कार्यक्रम शुरू होगा, जिसमें मां सरस्वती की विशाल मूर्ति स्थापित कर फूल मालाओं से उनकी झांकी सजाई जाएगी और दोपहर 12 बजे से सभी भक्तों के बीच प्रसादी का वितरण किया जाएगा। वहीं शाम को बिहार समाज के हजारों लोगों की उपस्थिति में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। वहीं रात्रि भोज एवं जागरण होगा जिसमें बसंतोत्सव व फागोत्सव का भी आयोजन किया जाएगा। 16 फरवरी को नेवटा बांध में मां सरस्वती की मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा। मां सरस्वती पूजन महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान उपस्थित होकर बिहार समाज के लोगों...

देवगिरि साहित्य एवं शोध संस्थान दौसा का प्रथम वार्षिकोत्सव का आगाज

चित्र
 कमल शर्मा ,दौसा "देवगिरि साहित्य एवं शोध संस्थान दौसा का प्रथम वार्षिकोत्सव का आगाज दौसा । "साहित्य के क्षेत्र में बनाई अपनी विशेष पहचान" देवगिरि साहित्य एवं शोध संस्थान के प्रथम वार्षिकोत्सव का आज पोस्टर विमोचन किया गया। संस्था अध्यक्ष एवं संस्थापक डॉ निर्मला शर्मा ने बताया कि आने वाली 18 तारीख को संस्था का वार्षिकोत्सव एवम पुस्तक विमोचन कार्यक्रम किया जाएगा । आज इसी परिप्रेक्ष्य में आयोजन का पोस्टर विमोचन दौसा जिले के प्रबुद्ध जनों एवम् पदाधिकारियों द्वारा किया गया। पोस्टर विमोचन विनोद बिहारी शर्मा, पूर्व सदस्य, आरपीएससी, डॉ. दीपक शर्मा बीसीएमएचओ दौसा, कालूराम मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौसा द्वारा सम्पन्न किया गया।  दौसा जिले में साहित्यिक स्तर पर देवगिरि साहित्य एवं शोध संस्थान दौसा ने साहित्य के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई है। देवगिरि संस्था साहित्य के साथ –साथ समाज एवं संस्कृति के संवर्धन हेतु भी सदैव सक्रिय रहकर कार्य कर रही है।  गत वर्ष 5 फरवरी 2023 को साहित्य साधिका डॉ निर्मला शर्मा की साहित्यिक आस्था के फलस्वरूप संस्था  की नींव रखी गई। डॉ शर्मा क...

एनजीसी योजना अंतर्गत कार्यालय परिसर में किया पौधारोपण *स्वच्छता का दिया संदेश*

चित्र
 *राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू*   एनजीसी योजना अंतर्गत कार्यालय परिसर में किया पौधारोपण *स्वच्छता का दिया संदेश*  झुंझुनू ,13,फरवरी भारत सरकार के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की नेशनल ग्रीन कोर योजना के अंतर्गत स्काउट गाइड कार्यालय झुंझुनू में विभिन्न किस्म के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यालय परिसर में सजावटी पौधे, छायादार, फलदार,फूलदार एवम् विभिन्न प्रकार के पौधे लगाकर संदेश दिया गया कि पर्यावरण संरक्षण महत्त्वपूर्ण है। इस दौरान किचन गार्डन हेतु भूमि तैयार की गई, जिसमें विभिन्न प्रकार की मौसमी सब्जियां इत्यादि लगाई जाएंगी।इस अवसर पर उपस्थित रोवर्स रेंजर्स ने कार्यालय परिसर की साफ-सफाई कर स्वच्छ भारत अभियान का संदेश देते हुए कहा कि हम जहां रह रहे हैं, जहां कार्य करते हैं वहां का परिवेश साफ सुथरा होना चाहिए ताकि दूसरों को प्रेरणा मिल सके।  सी. ओ.स्काउट महेश कालावत ने कहा कि राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार जिले में इको क्लब सदस्यों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्य यथा जल सरंक्षण,सड़क सुरक्षा जा...

अपना मॉडल बनाकर जिला स्तर पर प्रदर्शनी में भाग लेंगी।।

चित्र
 विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खातियो की ढाणी, झड़ाया नगर (नीमकाथाना) की बालिकाओं 1. अनीषा गुर्जर 2. कोमल कंवर ने रचा नया इतिहास, इंस्पायर अवार्ड 2024 में भी दो बालिकाओं ने बनाया अपना स्थान इन बालिकाओं के खाते में ₹10000-10000 आएंगे जिससे वह अपना मॉडल बनाकर जिला स्तर पर प्रदर्शनी में भाग लेंगी।। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दीप सिंह यादव, विज्ञान प्रभारी श्रीमति सरिता कुमारी ने बालिकाओं को शुभकामनाएं दी

अन्नपूर्णा नारी संगठन द्वारा बसंत पंचमी की पूर्व संध्या पर किया दुर्गा चालीसा पाठ

चित्र
 अन्नपूर्णा नारी संगठन द्वारा बसंत पंचमी की पूर्व संध्या पर किया दुर्गा चालीसा पाठ जे पी शर्मा  जयपुर - नव जाग्रति मंच महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में अन्नपूर्णा नारी संगठन द्वारा बसंत पंचमी की पूर्व संध्या के अवसर पर शांति विद्या निकेतन स्कूल झोटवाड़ा में श्री दुर्गा चालीसा के पाठ का आयोजन किया गया जिसमें मातृशक्ति वन बड़े ही उत्साह के साथ बढ़चढ़ भाग लिया तथा भजन गाकर माँ शारदे को रिझाया। इस अवसर पर मंजू शर्मा, नमिता अग्रवाल,डॉ.श्वेता शर्मा, प्रभा शर्मा,सीमा गुप्ता,अनिता श्रीवास,कंचन शर्मा,कुसुम शर्मा,किरण चौधरी आदि मौजूद रहे। माता रानी के भजनों में मातृशक्ति नाचते गाते इतनी भाव विभोर हो गईं कि समय का पता ही नही चला। अंत में आरती एवम प्रसाद वितरण किया गया।

ढालोंप धूनी के निर्विरोध अध्यक्ष मुन्नालाल मेंशन निर्वाचित

चित्र
 ढालोंप धूनी के निर्विरोध अध्यक्ष मुन्नालाल मेंशन निर्वाचित  दिनेश मेघवाल कि रिपोर्ट।  रानी (पाली)। श्री रघुनाथ पीर धूनी एवं मेघवाल समाज महासभा विकास न्यास ढालोंप के द्विवार्षिक चुनाव वर्ष 2024 चुनाव अधिकारी बुद्धाराम परिहारिया ईटन्दरा मेड़तियान एवं नारायण लाल हटेला पिलोवनी के निर्देशन में चुनाव संपन्न हुए चुनाव अधिकारी ने बताया कि ट्रस्ट के अध्यक्ष पद पर मुन्नालाल मेंशन ढारिया का आवेदन प्राप्त हुआ एवं सचिव/महामंत्री के पद पर श्रीपाल मेघवाल जूना का आवेदन प्राप्त हुआ दोनों पदों पर एक-एक आवेदन होने से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए चुनाव में ट्रस्ट सरक्षक जोराराम आगरा पूर्व अध्यक्ष मदनलाल बोस, मोहनलाल भाटी कराड़ी, तेजाराम बाफना, छोगाराम राजपुरा, टीकमराम नाडोल, चुन्नीलाल सेदरिया, हंसाराम गुडवाड़ा, वेनाराम केसरसिंह गुड़ा, रुपाराम पूर्व सरपंच, गणेश गुड़ा प्रेम सिंह, नारायण कराडी, वागाराम गुड़ा लाश, मोहनलाल बोमादड़ा, दलपत खारड़ा, मांगीलाल गुडा मेहराम, लुंबाराम जेतपुरा, मांगीलाल कॉलर, पोखरलाल नारलाई, अचलाराम, मगाराम राणावास, नरसिंहराम जोजावर, दीपाराम वरकाना अध्यक्ष श्री मारवाड...