संदेश

फ़रवरी 10, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बचत, राहत, बढ़त वाले बजट से राजस्थान के सर्वांगीण विकास के द्वार खुलेगें :- यादव

चित्र
 बचत, राहत, बढ़त वाले बजट से राजस्थान के सर्वांगीण विकास के द्वार खुलेगें :- यादव कोटपूतली विधायक, उच्च शिक्षा व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने दी राजस्थान बजट पर प्रतिक्रिया कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र के लिए की गई घोषणाओं पर जताया आभार   गृह राज्यमंत्री ने जताई उम्मीद :- जल्द ही जिला घोषित होगा कोटपूतली कोटपूतली, 10 फरवरी 2023  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में प्रस्तुत किये गये प्रदेश के आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए क्षेत्रीय विधायक, उच्च शिक्षा व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने इसे राजस्थान के सर्वांगीण विकास के नये द्वार खोलने वाला आम आदमी का बजट बताया है। यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत की आम आदमी समेत प्रत्येक वर्ग को राहत व लाभ देने के उद्धेश्य से लाया गया यह बजट सही मायनों में बचत, राहत व बढ़त के नारे को साकार कर रहा है। उक्त बजट से प्रदेश के प्रत्येक वर्ग में हर्ष की लहर है। साथ ही यह स्पष्ट हो गया है कि जनता अब भाजपा को अगले चुनाव में भी विपक्ष में बैठाने वाली है। उक्त बजट से आम आदमी को बढ़ती हुई महंगाई में राहत मिल...

महिलाओं समेत प्रत्येक वर्ग को मिली राहत :- पुष्पा सैनी

चित्र
 महिलाओं समेत प्रत्येक वर्ग को मिली राहत :- पुष्पा सैनी नगरीय विकास के लिए ऐतिहासिक बजट दिया मुख्यमंत्री गहलोत ने नगर परिषद सभापति पुष्पा सैनी ने दी राज्य बजट पर प्रतिक्रिया कोटपूतली, 10 फरवरी 2023  नगर परिषद सभापति पुष्पा सैनी ने शुक्रवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रस्तुत किये गये बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने बजट में आम आदमी के कल्याण के लिए अनेकों योजनायें दी है। यह बजट महिला, युवा, बेरोजगार समेत प्रत्येक वर्ग को बढ़ती हुई महंगाई से राहत देने वाला एवं नगरीय विकास के लिए ऐतिहासिक बजट है। 76 लाख परिवारों को 500 रूपये में गैस सिलेन्डर, 100 यूनिट तक मुफ्त घरेलू बिजली, किसानों को 2 हजार यूनिट तक मुफ्त बिजली, एनएफएसए परिवारों को अन्नपूर्णा फूड पैकेट के साथ-साथ महिलाओं को किराये में 50 प्रतिशत की छुट, चिरंजीवी बीमा योजना की राशि बढ़ाकर 25 लाख, दुर्घटना बीमा की राशि बढ़ाकर 10 लाख व समाज कल्याण पेंशन के लिए कानून बनाया जाना बेहद सराहनीय है। सैनी ने नगरीय विकास के लिए प्रत्येक नगर परिषद में 35 किमी सडक़ स्वीकृत करने, 30 हजार सफाई कर्मचार...

नारेहड़ा में स्टील के नकली पाईप बनाने की फैक्ट्री पर पुलिस का छापा 30 लाख रूपये किमत के नकली स्टील के पाईप व नकली सील लगाने की डाई जप्त

चित्र
 नारेहड़ा में स्टील के नकली पाईप बनाने की फैक्ट्री पर पुलिस का छापा 30 लाख रूपये किमत के नकली स्टील के पाईप व नकली सील लगाने की डाई जप्त विगत दो-तीन वर्षो से चल रहा था अवैध धंधा कोटपूतली, 10 फरवरी 2023  निकटवर्ती सरूण्ड थाना पुलिस ने ग्राम नारेहड़ा में जिन्दल कम्पनी के नाम से स्टील के नकली पाईप बनाने की फैक्ट्री पर दबिश देकर एक जने को गिरफ्तार किया है। साथ ही 30 लाख रूपये किमत के नकली स्टील पाईप व नकली सील लगाने की डाई को भी जप्त किया है। एसएचओ इन्द्राज सिंह ने बताया कि जिंदल कम्पनी के अधिकृत पदाधिकारी नरेन्द्र सिंह साधु के साथ पुलिस टीम ने डीएसपी गौत्तम कुमार जैन के नेतृत्व में ग्राम नारेहड़ा में आरती स्टील इण्डस्ट्रीज पर दबिश देकर जाँच की गई तो उक्त फैक्ट्री नकली स्टील के पाईप बनाती हुई पाई गई जो कि कोटपूतली निवासी हरिश सैनी के नाम से थी। फैक्ट्री पर प्रबंधक मोहन लाल सैनी मौजूद था। जिसको साथ लेकर जाँच की गई तो पाया गया कि फैक्ट्री में जिन्दल कम्पनी के नाम से स्टील के बड़ी मात्रा में पाईप थे। साथ ही पाईपों पर लगाने के लिए नकली प्लास्टिक के बंडल व पाईपों पर सील लगाने की 16 लोह...

08 मिनट तक मुख्यमंत्री पूराना बजट पढ़ते रहे, यह प्रदेशवासियों के साथ मजाक :- कसाना

चित्र
 08 मिनट तक मुख्यमंत्री पूराना बजट पढ़ते रहे, यह प्रदेशवासियों के साथ मजाक :- कसाना पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना ने दी राज्य बजट पर प्रतिक्रिया कहा :- जिले के नाम पर कोटपूतलीवासियों का मजाक बनाया जा रहा है कोटपूतली, 10 फरवरी 2023  क्षेत्र के पूर्व विधायक, राज्य सरकार में संसदीय सचिव रहे आरएलपी के प्रदेश महामंत्री रामस्वरूप कसाना ने शुक्रवार को राज्य विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रस्तुत कांग्रेस कार्यकाल के अन्तिम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 08 मिनट तक मुख्यमंत्री पूराना बजट पढ़ते रहे, यह राजस्थान की जनता के साथ मजाक है। इससे स्पष्ट होता है कि मुख्यमंत्री गहलोत व राज्य सरकार प्रदेश की जनता केे हित को लेकर कितनी संजिदा है। महज चुनावी राजनीति को ध्यान में रखते हुए बनाये गये इस बजट में विकास का कोई विजन नहीं है। बजट में युवा, महिला व किसानों को भ्रमित करने का प्रयास किया गया है। पिछले बजट की योजनायें पुरी नहीं हुई है। वहीं कृषि बजट के नाम पर छला गया है। अभी तक किसानों के मन में दो लाख रूपयों तक का कर्ज माफ पूरा ना करने की कसक है। वहीं कसाना ने कहा कि जिल...

जिला घोषित ना होने से हाथ लगी निराशा नगर परिषद में एलईडी लगाकर हुआ बजट का प्रसारण

चित्र
 टकटकी लगाये राजस्थान का बजट देखते रहे कोटपूतलीवासी जिला घोषित ना होने से हाथ लगी निराशा नगर परिषद में एलईडी लगाकर हुआ बजट का प्रसारण कोटपूतली, 10 फरवरी 2023  राजस्थान विधानसभा में प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य सरकार के कार्यकाल का 5 वाँ व अन्तिम बजट शुक्रवार को प्रस्तुत किया गया। राज्य बजट को लेकर कोटपूतली समेत आसपास के क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लगातार उत्साह का माहौल बना हुआ था। जिसकी मुख्य वजह थी, आजादी के बाद से ही चली आ रही यहांँ की लगभग 75 वर्ष पूरानी कोटपूतली को जिला बनाये जाने की मांग। राज्य बजट के प्रसारण के लिए जहाँ स्थानीय नगर परिषद कार्यालय, पंचायत समिति कार्यालय व ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी। वहीं घरों में टी.वी. पर गृहणियां, बुजुर्ग व बच्चे एवं युवा मोबाईल पर टकटकी लगाये बजट देखते रहे। लेकिन वर्षो पूरानी ज्वलंत मांग कोटपूतली को जिला बनाये जाने की घोषणा ना होने से क्षेत्रवासियों को निराशा ही हाथ लगी। जिला ना बनने से यहाँ आमजन में बेहद मायुसी का माहौल था। वहीं राजनैतिक रूप से बड़ी संख्या में सोशियल मीडिय...

सीएचसी पाटन में हुआ पहला सीजेरियन प्रसव

चित्र
 सीएचसी पाटन में हुआ पहला सीजेरियन प्रसव के के धांधेला पाटन (के के धांधेला):-कस्बे के मूलचंद दीवान राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शुक्रवार को पहली बार सीजेरियन प्रसव करवाया गया। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ अमित यादव ने बताया कि केसर की ढाणी निवासी गीता देवी पत्नी श्यामसुंदर स्वामी के पूर्व में दो बच्चे सीजेरियन प्रसव से हुए थे। महिला को तीसरा प्रसव सिजेरियन से होने की संभावना को देखकर नीमकाथाना कपिल जिला चिकित्सालय से चिकित्सकों की टीम पाटन सीएचसी बुलाई गई तथा तीसरे बच्चे का जन्म भी सीजेरियन से हुआ। ऑपरेशन करने वाली टीम में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ गुमान सिंह, डॉ मोनिका माथुर, निश्चेतन विशेषज्ञ डॉ सत्यवीर अवाना, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अमित यादव, नर्सिंग ऑफिसर गौरीशंकर सैनी व सुरेश यादव तथा एएनएम मनीता यादव शामिल रहे।

लोन पर लिया गया जेसीबी खींचने आए लोगों की पिटाई*

चित्र
 *लोन पर लिया गया जेसीबी खींचने आए लोगों की पिटाई* सुभाष तिवारी लखनऊ  किस्त न जमा करने पर लोन पर लिया गया जेसीबी खींचने आए दो लोगों को पकड़कर संचालक ने पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रिटायर सैनिक, उसके भाई सहित तीन को हिरासत में ले लिया। बाद में पुलिस ने लूट व जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया। मामला कंधई थाना क्षेत्र का है। पूरे वासुदेव गांव निवासी हरिनाथ सिंह ने सेना से रिटायर होने के बाद लोन पर जेसीबी खरीदा। लोन की नौ किस्त न जमा करने पर कुछ लोग बुधवार अपरान्ह जेसीबी खींचने पहुंच गए। वे सर खेलपुर में मिट्टी खोद रही जेसीबी ले जाने लगे तो हरिनाथ सिंह कई लोगों के साथ मौके पर पहुंच गए। जेसीबी खींचने आए लोग भाग निकले लेकिन दो लोगों को पकड़ लिया गया। आरोप है कि हरिनाथ सिंह ने दोनों को घर ले जाकर अन्य लोगों के साथ मिलकर उनकी पिटाई की। पुलिस मौके पर पहुंची तो हरिनाथ सिंह, उनके भाई जसवंत सिंह और दोस्त लौवार के विजय तिवारी को हिरासत में ले लिया। बाद में अखंड प्रताप सिंह की तहरीर पर पकड़े गए तीन आरोपितों सहित चार के खिलाफ जानलेवा हमले, लूट की रिपोर्ट दर्ज की। ...