*पं. उदयलाल शास्त्री की प्रथम पुण्यतिथि पर 76 यूनिट रक्तदान हुआ* ******************************************** *सभी रक्त वीरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया* ******************************************** रूसा प्रभारी डॉ. बी.के. शर्मा, डॉ. दिलीप राठौड़ व ब्लड डोनर नर्सिंग ऑफिसर रामलक्ष्मण मीणा ने बताया कि रूसा व आईक्यूएसी प्रकोष्ठ के तत्वाधान में बूंदी गवर्नमेंट कॉलेज के सेमिनार हॉल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 76 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। रक्तदान की शुरुआत स्व.उदयलाल शास्त्री की तस्वीर पर प्राचार्य डॉ.एन.के. जैतवाल, डॉ.बी.के. शर्मा, डॉ. दिलीप राठौड़, डॉ. रघुराज परिहार, डॉ. राजेंद्र मीणा,प्रमोद दत्त राजौरा, हरिनारायण दाधीच, योगेंद्र जोशी,रामलक्ष्मण मीणा नर्सिंग ऑफिसर व अतिथि गणों ने पुष्प अर्पित करके रक्तवीरों का हौसला बढ़ाया। *इन रक्तवीरों ने किया रक्तदान* डॉ. बी. के. शर्मा, डॉ.दिलीप राठौड़, डॉ.नरेश शर्मा, डॉ. मुकेश मीणा,अनिता जोशी,मनीषा मीणा,राममाला मीणा,अनिता जोशी, सोना मीणा, दिव्या गुरवानी, अंशिका जैन,कोमल मीणा,हंसराज,अर्जुन,अटल कुमार, दीपक टेलर, अमित सिंह,दीपक...