संदेश

अक्टूबर 20, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विधायक ने की निन्दा--

चित्र
 विधायक ने की निन्दा-- -छबडा विधायक ने प्रशासन द्वारा मध्यप्रदेश के किसान की लहसुन बेची हुई राशि जप्त कार्यवाही की निन्दा की हे।विधायक ने बताया कि मध्यप्रदेश के किसान क्षेत्र की मंडियो मे अपनी कृषि उपज बेचने आते हे जिससे दोनो राज्यों के परस्पर व्यापारिक ओर आर्थिक स्तर मे मजबूती बढती हे ओर व्यवहार भी ठीक होता हे।लेकिन प्रशासन चुनाव आचार सहिता की पालना जेसी आड लेकर जायज कार्य को भी अवेध बता किसानो को परेशान कर रहा हे जिसकी वह घोर निन्दा करते हे। गोरतलब हे कि मध्यप्रदेश के अजरोडा निवासी अमन नागर छीपाबड़ोद लहसुन मंडी मे खुली नीलामी बोली के तहत एक लाख ईगसठ हजार का लहसुन बेच नगद रूपये ले जा रहा था तभी छबडा मे ईदगाह चोराहे के पास प्रशासन ने रूपये जप्त कर लिए, मंडी की पर्ची दिखाने पर भी रूपये समाचार लिखे जाने तक जिला स्तरीय कमेटी ने रूपये नही लौटाए थे।

समाज की आज से मां दुर्गा की पूजा अर्चनाबंगाली

चित्र
  समाज की आज से मां दुर्गा की पूजा अर्चनाबंगाली जयपुर । जयपुर सॕवाजनिन दुर्गा पूजा कमिटी के तत्वावधान में नवरात्रा में माता दुर्गा रानी की भव्य आयोजन किया गया । पूजा समारोह के भव्य रूप देने के लिए पूरी तैयारी हो गई है । जयपुर सॕवाजनिन दुर्गा पूजा कमिटी के अध्यक्ष सुमित्रा मजूमदार ने बताया कि नवरात्रा की महा षष्ठी के पूजन के दिन से मेले के साथ शुभारंभ होगा ।  बनीपार्क स्थित जनउपयोगी भवन, गुलाब उधान समिति, बसंत मार्ग पर दुर्गा पूजा में 34वां साल में ʼशरद उत्सवʼ के नाम दिया गया है । दुर्गा पूजा षष्टी दिन शुकॖवार 20 अक्टूबर आज से मनाया गया । पूजा समारोह विजय दशमी के दिन सम्पन्न होगा । इस साल पहली बार 24 घंटे मातारानी के दर्शन के लिए खुले रहेंगे। आज से अनोदो मेला के आयोजन भब्य रूप से किया गया है | दिनेश सेन ने बताया कि आज से यहां बंगाली समाज बड़ी संख्या में भाग लेंगे । इस बार भीड़ उमड़ने की सम्भावना ज्यादा है । जिससे भीड़ एक जगह एकत्रित नही हो इसके लिए स्वयंसेवक की अहम भूमिका होगा

जयपुर शहर के पुलिस कमिश्नरेट एरिया में बिना लाइसेंस के दुकान खोलकर अवैध फटाका बिक्री

चित्र
 जयपुर शहर के पुलिस कमिश्नरेट एरिया में बिना लाइसेंस के दुकान खोलकर अवैध फटाका बिक्री की जा रही है जबकि अभी तक फटाका लाइसेंस जारी नहीं हुए हैं लेकिन दुकानदारों द्वारा पटाखा बिक्री चालू कर दी गई है जिस पर स्थानीय थाना पुलिस कार्रवाई करने में नाकामयाब है बताया जाता है कि शहर के पुलिस कमिश्नरेट एरिया मैं पास पास दुकानदार दुकानों पर पटाखा बिक्री कर रहे हैं जबकि यहां पटाखा बिक्री करने वालों द्वारा सब नियम ताक में रखकर खुलेआम बिना लाइसेंस पास पास दुकानों पर ही अवैध पटाखा बिक्री की जा रही है जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को होने के बावजूद पुलिस थाना अभी तक कार्रवाई करने में नाकामयाब है जिसके कारण अवैध पटाखों की खूब बिक्री हो रही है और अवैध फटाका बिक्री करने वाले दुकानदार कानून नियम तक में रखकर खुले आम कानून की धजिया उठा रहे हैं