विधायक ने की निन्दा--

विधायक ने की निन्दा-- -छबडा विधायक ने प्रशासन द्वारा मध्यप्रदेश के किसान की लहसुन बेची हुई राशि जप्त कार्यवाही की निन्दा की हे।विधायक ने बताया कि मध्यप्रदेश के किसान क्षेत्र की मंडियो मे अपनी कृषि उपज बेचने आते हे जिससे दोनो राज्यों के परस्पर व्यापारिक ओर आर्थिक स्तर मे मजबूती बढती हे ओर व्यवहार भी ठीक होता हे।लेकिन प्रशासन चुनाव आचार सहिता की पालना जेसी आड लेकर जायज कार्य को भी अवेध बता किसानो को परेशान कर रहा हे जिसकी वह घोर निन्दा करते हे। गोरतलब हे कि मध्यप्रदेश के अजरोडा निवासी अमन नागर छीपाबड़ोद लहसुन मंडी मे खुली नीलामी बोली के तहत एक लाख ईगसठ हजार का लहसुन बेच नगद रूपये ले जा रहा था तभी छबडा मे ईदगाह चोराहे के पास प्रशासन ने रूपये जप्त कर लिए, मंडी की पर्ची दिखाने पर भी रूपये समाचार लिखे जाने तक जिला स्तरीय कमेटी ने रूपये नही लौटाए थे।