संदेश

जुलाई 15, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एसपी डॉ अनिल कुमार के निर्देश पर पुलिस लाइन ग्राउंड में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय द्वारा परेड की सलामी ली गई

चित्र
 प्रतापगढ़  एसपी डॉ अनिल कुमार के निर्देश पर  पुलिस लाइन ग्राउंड में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय द्वारा परेड की सलामी ली गई  एडिशनल एसपी निरीक्षण कर अनुशासन एवं एकरूपता हेतु टोलीवार ड्रिल  करवाया गया एवं कैंटीन 112 कार्यालय शस्त्रागार एवं भोजनालय   वैरिक स्टोर क्वार्टर गार्ड का निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों का अर्दली रूम का निरीक्षण एवं  संबंधित पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे देना जरे एडिशनल एसपी पश्चिमी

29 घंटे से अधिक वक्त से राजा भैया के पिता हैं हाउस अरेस्ट। कुंडा के भदरी महल में मोहर्रम तक रहेंगे राजा उदय प्रताप हाउस अरेस्ट।

चित्र
 प्रतापगढ़  सुभाष तिवारी लखनऊ 29 घंटे से अधिक वक्त से राजा भैया के पिता हैं हाउस अरेस्ट। कुंडा के भदरी महल में मोहर्रम तक रहेंगे राजा उदय प्रताप हाउस अरेस्ट। कल सत्रह जुलाई रात्रि 9 बजे के बाद राजा उदय प्रताप सिंह होंगे आजाद! प्रतापगढ़ में मोहर्रम पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए राजा उदय प्रताप और उनके दर्जन भर समर्थकों को किया गया है हाउस अरेस्ट। राजा उदय प्रताप सिंह के महल भदरी के बाहर भारी पुलिस -फोर्स है तैनात। कुंडा के शेखपुर में ताजिया जुलूस के रास्ते हनुमान मंदिर पर पूजा -पाठ  और भंडारे के ऐलान से बढ़ता है तनाव। दशकों पहले ताजिया जुलूस के दौरान बंदर की मौत पर मोहर्रम के दिन बरसी पर राजा उदय प्रताप सिंह करते हैं आयोजन। कई बार हुआ है मोहर्रम पर हुआ है बवाल, पुलिस पर हमला, पथराव और गाड़ियों में तोड़ फोड़। प्रतापगढ़ के डीएम डॉ संजीव रंजन का बयान--- " विवाद होने की आशंका में राजा उदय प्रताप समेत तेरह लोगों को किया गया है पाबंद'! "मोहर्रम जुलूस और ताजिया दफन के बाद हटेगी पाबंदी"! मोहर्रम के दिन कुंडा पर पुलिस प्रशासन की है विशेष नजर!

भामस कर्मचारियों ने थर्मल के मेनगेट पर किया 1 घंटे कार्य बहिष्कार।

भामस कर्मचारियों ने थर्मल के मेनगेट पर किया 1 घंटे कार्य बहिष्कार। आईटीआई तकनीकी कर्मचारियों ने समयबद्ध अपग्रेडेशन की मांग की। दे चुके हैं ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन। थर्मल के आईटीआई तकनीकी कर्मचारियों ने टाइम बॉन्ड पॉलिसी के अंतर्गत समयबद्ध अपग्रेडेशन की मांग को लेकर भारतीय मजदूर संघ कोटा थर्मल इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र कश्यप के नेतृत्व में कोटा थर्मल मेनगेट पर 1 घंटे कार्य बहिष्कार किया। महामंत्री रवि गौतम ने बताया कि कोटा थर्मल सहित राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के सभी पावर स्टेशनों में वर्ष 2020- 21 में भी आईटीआई तकनीकी कर्मचारियों को टाइम बॉन्ड पॉलिसी के अंतर्गत नियुक्ति तिथि से 12 वर्ष का सेवाकाल पूर्ण होते ही समयबद्ध अपग्रेड किया गया था । परंतु कुछ समय पूर्व निगम प्रशासन द्वारा एक आदेश निकाला गया कि जिस वित्तीय वर्ष में तकनीकी कर्मचारियों के 12 वर्ष का सेवाकाल पूर्ण हो रहा है उसके आगामी वित्तीय वर्ष में उन्हें अपग्रेड किया जाएगा। इस कारण जिन कर्मचारियों का 12 वर्ष का सेवाकाल जुलाई, अगस्त 2024 में पूर्ण हो रहा है, उनको लगभग 8 से 10 माह का वित्तीय नुकसान उठाना पड़ेगा। गौतम ने ब...

दिनदहाड़े घर में घुसे चोर।।।* देवरानी और जेठानी दोनों के कमरों में रखे गहने और नकदी पर किया हाथ साफ।।

चित्र
 *दिनदहाड़े घर में घुसे चोर।।।*  देवरानी और जेठानी दोनों के कमरों में रखे गहने और नकदी पर किया हाथ साफ।। कोटा, नांता। 15जुलाई सोमवार।। चोरों के हौसले दिन रात बुलंद होते जा रहे हैं स्थानीय निवासियों द्वारा बार-बार मानता थाने में गुहार लगाई गई है कि यहां पर अभय कमांड सेंटर के सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए जिससे कि तत्वों की दर पड़ा आसान हो सकती है लेकिन ना तो प्रशासन नहीं स्थानीय थाना अधिकारी द्वारा इस संबंध में किसी प्रकार की कोई कार्य कार्रवाई अभी तक अमल में लाई गई है अब रात को छोड़कर दिन में भी कर मकान पर हाथ साफ कर रहे हैं घर में रखी हुई नगदी बच्चों के गुल्लक और महिलाओं के जमा किए गए पैसों को कर अपना शिकार बना रहे हैं मामला नता के गढ़ के पास स्थित रामदेव प्रजापति के मकान का है।।। सुबह 10:30 के बाद आए हैं चोर 11:30 के बीच में दे गए वारदात को अंजाम।।। मैं बीएसएनल स्कूल में टेबल साफ करने का काम करती हूं बच्चों के खाना खाने के बाद में टेबल की साफ सफाई का कार्य करने के मुझे ₹5000 मिलते हैं उन्हें पैसों को मैं जमा करती हूं और अपने बच्चों और बच्चों की पढ़ाई आदि के लिए खर्च करती है बच्चो...

जिला स्तरीय भारत स्काउट गाइड यूथ कमेटी की दूसरी वर्चुअल मीटिंग आयोजित

चित्र
 *जिला स्तरीय भारत स्काउट गाइड यूथ कमेटी की दूसरी वर्चुअल मीटिंग आयोजित  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के यूथ जिला अध्यक्ष निक्की कुमार जांगिड़ ने बताया कि मीटिंग की अध्यक्षता सीकर सीओ स्काउट बसंत कुमार लाटा की इस मीटिंग में राज्य मुख्यालय के आदेश अनुसार सतत विकास लक्ष्य एसडीजी को लेकर यह मीटिंग आयोजित की गई । *पिछले 7 दिनों में सीकर जिले ने एस डी जी - 15 (भूमि पर जीवन)पर कार्य किया और रिपोर्ट सबमिट करी जिसमें पूरे राजस्थान में जिला सीकर टॉप 3 रहा । जिस दौरान सीकर जिले को राजस्थान यूथ फोरम द्वारा एक स्कार्फ देकर सम्मानित किया गया।* मीटिंग में सीकर जिले के सभी स्थानीय संघ के रोवर्स रेंजर्स ने भाग लिया एसडीजी के बारे में विस्तृत जानकारी देने के लिए श्रीगंगानगर से कुलदीप कुमार द्वारा सतत विकास लक्ष्य एस डी जी के 17 लक्ष्य के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।  रोवर रामप्रसाद भास्कर एवं पीताम्बर लोरा ने राज्य से प्राप्त सीकर जिले को जो एसडीजी विशेष गोल(स्वच्छ जल और स्वच्छता) दिया गया उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी।  सी ओ स्काउट बसंत कुमार लाटा ने ...

राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2024 से अलंकृत हुए बागपत के विपुल जैन

चित्र
 राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2024 से अलंकृत हुए बागपत के विपुल जैन - ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, समाजसेवी कार्यो, राष्ट्रहित में किये जा रहे कार्यो के लिए विपुल जैन को किया गया राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2024 से पुरस्कृत व सम्मानित - मेरी इस उपलब्धि में मेरे माता-पिता, गुरूजन, शुभचिंतक, पत्रकार साथी सहित वे सभी लोग शामिल है जिन्होंने मेरी गंभीर बीमारी में मद्द कर मुझको नवजीवन प्रदान किया - विपुल जैन मेरठ, उत्तर प्रदेश।  मेरठ की सीसीएस यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2024 का भव्य आयोजन किया गया। अवार्ड समारोह में देशभर के विभिन्न राज्यों की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। समारोह में नेशनल अवार्डी, गोल्ड़ मेड़लिस्ट व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत को राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2024 से अलंकृत किया गया। विपुल जैन को यह पुरस्कार देश के 28 राज्यों में कार्य करने वाली और सेन्ट्रल विजिलेंस कमिशन और राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग से सम्बद्ध संस्था एंटी करप्शन मूवमेंट भारत द्वारा प्रदान किया गया। एंटी करप्शन मूवमेंट भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर ओमकार गुप्ता ने बताया ...

पश्चिमी राजस्थान में आगजनी से पीड़ित परिवारों को समय पर सहायता राशि नहीं मिलने की पीड़ा के बारे में प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा सदन में रखी मांग - अंशुमान सिंह भाटी !!

- पश्चिमी राजस्थान में आगजनी से पीड़ित परिवारों को समय पर सहायता राशि नहीं मिलने की पीड़ा के बारे में प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा सदन में रखी मांग - अंशुमान सिंह भाटी !! बीकानेर 15 जुलाई । कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने आज विधानसभा सदन में प्रश्नकाल के दौरान, पश्चिमी राजस्थान में आगजनी से पीड़ित परिवारों को समय पर सहायता राशि नहीं मिलने के संबंध में क्षेत्र की देवतुल्य जनता के हितों के लिए उक्त विषय पर माननीय अध्यक्ष महोदय व मंत्री जी का ध्यान आकर्षित करवाया कि राजस्थान प्रदेश के पश्चिमी भू-भाग में, ग्रामीणों का गांव तथा खेत की दाणियों में निवास करने पर गर्मियों में विशेष तौर से आगजनी की बहुत घटनाएँ होती रहती है, जो कि क्षेत्रीय पुलिस थानों में दर्ज है। पश्चिमी राजस्थान में कच्चा झोपड़ा निर्माण में स्थानीय झाड़ियां खींप, सनिया का इस्तेमाल किया जाता है और गर्मियों में इनका तापमान बढ़ कर 50 से 53 डिग्री तक हो जाने एवं आपस में खींप का हवा आंधी में रगड़ खाने से आग लग जाती है। झोपडे-छपरे में तेज हवा एवं पानी के अभाव में आग पर काबु नहीं पाया जा सकता है और उससे ग्रामीण का अनाज, गहने, कपड़...

राजस्थान आवसंन मंडल के इंदिरा गाँधी नगर में गटर लाईन ब्लॉक

चित्र
 राजस्थान आवसंन मंडल के इंदिरा गाँधी नगर में गटर लाईन ब्लॉक -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! आवासीय कॉलोनी में विगत एक पक्ष से सीवर गटर लाइन साफ़ नहीं होने से ब्लॉक हो गयी है! जनता को रोड पर गंदगी के बहने से घरों में गंदगी जाने से बरसात में विभिन्न बीमारियों का अंदेशा है! शिकायतें होती जाती हैं, कर्मचारी सफाई कर्ता इधर उधर बैठ कर कर्तव्य निभा जाते हैं! ऐसा कर मात्र औपचारिक तौर पे खाना पूर्ति कर चले जाने से समस्या हल होने वाली नहीं है! यदि कोई साधन का अभाव है तो वह लाना चाहिए, केवल छोटे छोटे बांस नाली में डालने से कुछ भी नहीं होना है और नये तकनीकी साधन लेकर कार्य करने का लाभ मिल सकता है! विभाग को कार्य कुशलता से समाधान निकलना श्रेयस्कर होगा!

जमीन के मामले में विपक्ष ने दिल्ली मैं रहकर फेसबुक के माध्यम से दिया जान शे मारने की धमकी*

चित्र
 *जमीन के मामले में विपक्ष ने दिल्ली मैं रहकर फेसबुक के माध्यम से दिया जान शे मारने की धमकी* पूरा मामला प्रतापगढ़ लीलापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा दाढ़ी पूर्वी में जमीन को ले कर कुछ दबंग किस्म के लोगो ने फेसबुक के माध्यम शे गाव के लोगो को जान से मारने की दे रहे धमकी। को जो की दबंग लड़के ने खुलेआम दिल्ली में रह कर प्रशासन को भी दे रहा है चुनवती। पीड़ित का परिवार डरा हुआ थाना लीलापुर में तहरीर दे कर और मीडिया के सामने प्रशासन से लगा रहा न्याय की गुहार। आइए सुनाते हैं पीड़ित की जुबानी हकीकत