29 घंटे से अधिक वक्त से राजा भैया के पिता हैं हाउस अरेस्ट। कुंडा के भदरी महल में मोहर्रम तक रहेंगे राजा उदय प्रताप हाउस अरेस्ट।

 प्रतापगढ़

 सुभाष तिवारी लखनऊ

29 घंटे से अधिक वक्त से राजा भैया के पिता हैं हाउस अरेस्ट।


कुंडा के भदरी महल में मोहर्रम तक रहेंगे राजा उदय प्रताप हाउस अरेस्ट।



कल सत्रह जुलाई रात्रि 9 बजे के बाद राजा उदय प्रताप सिंह होंगे आजाद!


प्रतापगढ़ में मोहर्रम पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए राजा उदय प्रताप और उनके दर्जन भर समर्थकों को किया गया है हाउस अरेस्ट।


राजा उदय प्रताप सिंह के महल भदरी के बाहर भारी पुलिस -फोर्स है तैनात।


कुंडा के शेखपुर में ताजिया जुलूस के रास्ते हनुमान मंदिर पर पूजा -पाठ  और भंडारे के ऐलान से बढ़ता है तनाव।


दशकों पहले ताजिया जुलूस के दौरान बंदर की मौत पर मोहर्रम के दिन बरसी पर राजा उदय प्रताप सिंह करते हैं आयोजन।


कई बार हुआ है मोहर्रम पर हुआ है बवाल, पुलिस पर हमला, पथराव और गाड़ियों में तोड़ फोड़।


प्रतापगढ़ के डीएम डॉ संजीव रंजन का बयान---


" विवाद होने की आशंका में राजा उदय प्रताप समेत तेरह लोगों को किया गया है पाबंद'!


"मोहर्रम जुलूस और ताजिया दफन के बाद हटेगी पाबंदी"!


मोहर्रम के दिन कुंडा पर पुलिस प्रशासन की है विशेष नजर!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला