संदेश

सितंबर 30, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दुर्गाष्टमी पर वनवासी बालिकाओं का माता स्वरूपा पूजा सत्कार*

चित्र
 *दुर्गाष्टमी पर वनवासी बालिकाओं का माता स्वरूपा पूजा सत्कार* कृष्ण सेवा संस्थान की संस्थापक सचिव कीर्ति सूद ने आज दुर्गाष्टमी के अवसर पर वनवासी कन्याओं को देवी स्वरूपा मानते हुए अपने घर बुलाकर उनका पूजन-सत्कार किया और भोजन प्रसाद व भेंट अर्पित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि वे विगत 15 वर्षों से समाज की अनुसूचित जाति की कन्याओं को नवरात्रि के अवसर पर अपने घर में बुलाकर उनका पूजन सत्कार करती आ रही हैं। यह वृहद हिंदू समाज में सामाजिक समरसता, प्रेम एवं बंधुत्व के भाव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अभिनव प्रयोग है।  इस बार उन्हें पता चला कि वनवासी कल्याण परिषद् ने इस शारदीय नवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर वनवासी समाज की कन्याओं को पूजन/भोजन हेतु सनातनी घरों में आमंत्रित किया जाए, इसकी पहल की है तो उन्होंने अनुसूचित जाति की कन्याओं के साथ वनवासी कन्याओं को भी अपने घर आमंत्रित कर उनका पूजन सत्कार किया। उन्होंने बताया कि उनके इस प्रयास में उनके पूरे परिवार का सहयोग एवं समर्थन रहा है।

दोवडा थाना प्रकरण: सांसद डॉ रावत अस्पताल पहुंचे, आईजी से मिलकर मामले में पूरी जांच करवाने को कहा

चित्र
 दोवडा थाना प्रकरण: सांसद डॉ रावत अस्पताल पहुंचे, आईजी से मिलकर मामले में पूरी जांच करवाने को कहा -राजनीति कर रहे लोगों को आडे हाथों लिया, कहा-यह समय राजनीति करने का नहीं -घायल का बेहतर से बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए उदयपुर। डूंगरपुर जिले के दोवडा थाने में दिलीप अहारी के साथ कथित मारपीट प्रकरण को लेकर सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने मंगलवार को उदयपुर रेंज के आईजी से मुलाकात की और पूरे मामले की जांच करवा कर रिपोर्ट देने को कहा है। सांसद उदयपुर में एमबी हॉस्पीटल भी गए जहां भर्ती अहारी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने इस मामले में राजनीति कर रहे लोगों को भी आडे हाथो लेते हुए कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं है। सांसद डॉ रावत दोपहर में सबसे पहले एमबी हॉस्पीटल के सुपर स्पेशियलिटी यूनिट पहुंचे जहां दिलीप अहारी का इलाज चल रहा है। उन्होंने वहां डाक्टरों से दिलीप के स्वास्थ्य की जानकारी ली और बेहतर से बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा कोई कोताही या लापरवाही नहीं बरतने को कहा। उन्होंने बताया कि दिलीप अभी आईसीयू में है, लेकिन स्वास्थ्य की स्थिति स्थिर है। सांसद ने वहां दिलीप के परि...

हिरामन टॉवर सोसाइटी में गरबा महोत्सव सम्पन्न

चित्र
 हिरामन टॉवर सोसाइटी में गरबा महोत्सव  सम्पन्न उदयपुर। हिरामन टॉवर सोसाइटी में आयोजित अविस्मरणीय तीन दिवसीय गरबा/डांडिया महोत्सव का भव्य और यादगार समापन हुआ।  नवरात्रि आयोजन समिति के सदस्य सोनाली जैन ने बताया कि यह आयोजन सोसाइटी के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित हुआ, जिसने बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पारंपरिक उमंग और उत्साह से सराबोर कर दिया। सोसाइटी के बाहर से आए मेहमानों ने भी इस अनुशासित, सुसज्जित और सुंदर आयोजन की खुले दिल से प्रशंसा की। इस सफल महोत्सव के पीछे सोसाइटी पदाधिकारियों और आयोजन समिति की टीम भावना और अथक प्रयास रहा। कार्यक्रम की सफलता के सूत्रधार सोसाइटी अध्यक्ष राजेन्द्र जी कोठारी और सोसाइटी प्रमुख मांगी देवी हीरालाल जी मालवी, जिनकी दूरदर्शिता और प्रोत्साहन से यह आयोजन इतने बड़े स्तर पर संभव हो सका। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की निरंतरता पर जोर दिया, ताकि नई पीढ़ी अपनी संस्कृति से जुड़ी रहे। नवरात्रि आयोजन समिति के सदस्य— सोनाली जी जैन, भगवंती जी बोहरा, चिराग जी जैन, राहुल जी जैन, पिंकी जी जैन, दीपक जी चित्तौड़ा, जैनम और कुशाल ने हर पहलू पर बारीक...

उदयपुर में परंपरा और उत्साह का संगम – धूमधाम से मनेगा 77वां विजयादशमी महोत्सव शोभायात्रा, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और 70 फीट ऊँचे रावण दहन का होगा भव्य आयोजन

चित्र
 उदयपुर में परंपरा और उत्साह का संगम – धूमधाम से मनेगा 77वां विजयादशमी महोत्सव शोभायात्रा, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और 70 फीट ऊँचे रावण दहन का होगा भव्य आयोजन उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। झीलों की नगरी उदयपुर इस बार एक बार फिर धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक धरोहर का साक्षी बनने जा रही है। श्री सनातन धर्म सेवा समिति एवं श्री बिलोचिस्तान पंचायत, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार, 2 अक्टूबर 2025 को विजयादशमी का पर्व अद्भुत उल्लास और गरिमामयी परंपराओं के साथ मनाया जाएगा। यह अवसर विशेष है क्योंकि इस बार यह 77वां विजयादशमी महोत्सव है, जो शहरवासियों को धर्म, संस्कृति और एकता का संदेश देगा। भव्य शोभायात्रा और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ  श्री बिलोचिस्तान पंचायत के उपाध्यक्ष जितेंद्र तलरेजा ने बताया कि महोत्सव की शुरुआत भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की अलौकिक झांकियों सहित विशाल शोभायात्रा से होगी। ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धुन पर सजधजकर निकलेगी यह यात्रा, जो शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए श्रद्धा और उत्साह का माहौल बनाएगी। शोभायात्रा के बाद स...

सेवामहातीर्थ में गूंजी माँ की आरती,101 दिव्यांग कन्याओं का हुआ पूजन

चित्र
 सेवामहातीर्थ में गूंजी माँ की आरती,101 दिव्यांग कन्याओं का हुआ पूजन उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान में दुर्गाष्टमी के पावन अवसर पर करुणामयी मां महागौरी सहित मां दुर्गा के सभी नौ स्वरूपों की विधि-विधान से आराधना की गई। इस अवसर पर संस्थान के लियों का गुड़ा स्थित सेवा महातीर्थ परिसर में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें 101 दिव्यांग कन्याओं का पूजन कर उनके सुखद उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं की गईं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बड़गांव उपखण्ड की एसडीएम लतिका पालीवाल, संस्थान संस्थापक कैलाश ‘मानव’, विशिष्ट अतिथि विजयलक्ष्मी पालीवाल और निदेशक वंदना अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कन्याओं का पूजन किया। इससे पहले मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की भव्य आरती उतारी गई। इसके बाद कन्याओं को उपहार प्रदान किए गए और उन्हें हलवा, पूरी, खीर और चने का प्रसाद खिलाया गया। इन सभी कन्याओं को संस्थान में नवरात्रि के दौरान नि:शुल्क दिव्यांगता सुधारात्मक सर्जरी की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। मुख्य अतिथि लतिका पालीवाल ने कहा “नवरात्र केवल उपवास और पूजा का पर्व नहीं, बल्कि आत्मचिंतन, परोपकार और प्रकृति से जुड़ने का सशक्त अवसर है। द...

सुरों की मंडली ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी को भावभीनी श्रद्धांजलि

चित्र
 सुरों की मंडली ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी को भावभीनी श्रद्धांजलि सदस्यों ने लता मंगेशकर के गीतों से किया उन्हें याद : मुकेश माधवानी उदयपुर। उदयपुर की प्रख्यात संगीत प्रेमियों के संस्था सुरों की मंडली की ओर से महान गायिका, स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी की जयंती के पावन अवसर पर, उन्हें समर्पित भावभीनी संगीतमय श्रद्धांजलि कार्यक्रम एक शाम लता जी के नाम का आयोजन किया गया। इस विशेष संध्या में, सुरों की मंडली के सुर साधकों ने लता जी के अमर गीतों को गाकर स्वर कोकिला को श्रद्धासुमन अर्पित किए। यह शानदार कार्यक्रम संस्थापक मुकेश माधवानी व संयोजक स्वर सम्राट कैलाश केवल्या के कुशल निर्देशन और मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। कला प्रेमियों और श्रोताओं से खचाखच भरी महफ़िल में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सुमधुर प्रस्तुतियाँ देकर पूरे माहौल को आनंदमय और सुरमयी बना दिया। कार्यक्रम की शुरुआत भक्तिमय सरस्वती वंदना के साथ की गई। इसके बाद, सभी गायकों ने अपनी मधुर आवाज़ और प्रस्तुतियों से श्रोताओं का दिल जीत लिया। प्रशांत सिंह ने अपनी भावपूर्ण प्रस्तुति में "दिल हूम हूम करे" गीत गाया, वहीं मुकेश शर्मा ...

बिहटा से अनुग्रह नारायण रोड (117 किमी) तक नई रेलवे लाइन परियोजना को मंजूरी

चित्र
 *बिहटा-अनुग्रह नारायण रोड नई लाइन पर जल्द ही काम शुरू होगा,बिहटा आरओआर (117 किमी; 3,606 करोड़ रुपये) सहित* *● बिहटा से अनुग्रह नारायण रोड (117 किमी) तक नई रेलवे लाइन परियोजना को मंजूरी दे दी गई है, जिसमें बिहटा आरओआर भी शामिल है।* ● इस परियोजना की अनुमानित पूर्णता लागत 3,606 करोड़ रुपये है। ● यह रेल लाइन बिहटा-अनुग्रह नारायण रोड के बीच सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगी और पटना और सोन नगर के बीच यात्रा के समय को कम करेगी। *● बिहार बजट आवंटन (करोड़ रुपये)* बजट  वार्षिक औसत    2009-14  =1,132 2025-26= 10,066 (9x) *बिहार में पूर्ण हुए कार्य (2014 से)* ○ 1,899 किलोमीटर नए ट्रैक का निर्माण (श्रीलंका के संपूर्ण रेल नेटवर्क से भी अधिक) ○ 3,039 किलोमीटर विद्युतीकरण; बिहार 100% विद्युतीकृत है ○ 559 रेल फ्लाईओवर और अंडर-ब्रिज का निर्माण ○ यात्री सुविधाएँ: 84 लिफ्ट, 51 एस्केलेटर, 393 स्टेशनों पर वाई-फ़ाई बिहार में वर्तमान में कुल *1,11,340* करोड़ रुपये के *कार्य* प्रगति पर हैं, जिनमें शामिल हैं: ○ रेलवे ट्रैक निर्माण परियोजनाएँ: 57 नई रेल परियोजनाएँ; 5,171 किमी; ...

रेवाडी-रींगस- रेवाडी 02 जोडी एवं जयपुर-भिवानी-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन*

चित्र
 *रेवाडी-रींगस- रेवाडी 02 जोडी एवं जयपुर-भिवानी-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन* रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु रेवाडी-रींगस- रेवाडी 02 जोडी एवं जयपुर-भिवानी-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार:- 1. गाडी संख्या 09633, रेवाडी-रींगस एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01, 02, 03, 04, 06, 10, 11, 16, 17, 18, 21, 22, 24 व 25 अक्टूबर को (14 ट्रिप) रेवाड़ी से 22.50 बजे रवाना होकर 01.35 बजे रींगस पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09634, रींगस-रेवाड़ी एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 02, 03, 04, 05, 07, 11, 12, 17, 18, 19, 22, 23, 25 व 26 अक्टूबर को (14 ट्रिप) रींगस से 02.20 बजे रवाना होकर 05.20 बजे रेवाड़ी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में अटेली, नारनौल, डाबला, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में डेमू रैक के 16 डिब्बे होंगे। 2. गाडी संख्या 09637, रेवाडी-रींगस एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01, 02, 03, 04, 05...

यात्रियों की सुविधा हेतु बान्द्रा टर्मिनस-सांगानेर (जयपुर)- बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा का संचालन*

चित्र
 *यात्रियों की सुविधा हेतु बान्द्रा टर्मिनस-सांगानेर (जयपुर)- बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा का संचालन* रेलवे द्वारा आगामी त्यौहारो के लिए अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान मे रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु बान्द्रा टर्मिनस-सांगानेर (जयपुर)- बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09023, बान्द्रा टर्मिनस-सांगानेर (जयपुर) साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 02.10.25 से 27.11.25 तक (09 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से गुरूवार को 16.45 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 12.40 बजे सांगानेर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09024, सांगानेर (जयपुर)-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 03.10.25 से 28.11.25 तक (09 ट्रिप) सांगानेर से शुक्रवार को 16.50 बजे रवाना होकर शनिवार को 11.15 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, नागदा, चौमहला, शामगढ, भवानी मंडी, रामगंज म...

नवयुवक दूर्गा पूजा समिति की ओर से आज मां दुर्गा की महा आरती के आयोजन किया गया |*

चित्र
 *नवयुवक दूर्गा पूजा समिति की ओर से आज मां दुर्गा की महा आरती के आयोजन किया गया |*  सकरा । नवयुवक  दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में नवरात्रा में माता दुर्गा रानी की भव्य रूप से दरवार सजाया गया  । पूजा समारोह में माँ भवानी के आठवां रूप के बडी धूमधाम से पूजा अर्चना किया गया |  नवयुवक  दुर्गा पूजा समिती (छावनी टोला) के सदस्य अरुण झा एवं मनोज झा ने बताया कि नवरात्रा में महा अष्टमी के पूजन के साथ सन्धी पूजा बडी विधी विधान किया गया | जगदिशपुर बधनगरी छावनी टोला में दुर्गा पूजा का 2 रां साल में ʼशरद उत्सवʼ के नाम दिया गया है । पूजा समारोह विजय दशमी के दिन सम्पन्न होगा । इस साल  24 घंटे मातारानी के दर्शन के लिए खुले रहेंगे। कलश स्थापना  दिन से ही मेला के आयोजन भब्य रूप से किया गया है | सुरेश पंडित ने बताया कि यह स्थान अपने आप में बहुत महत्व रखता है यहां पर वॖहम्ण स्थान, हनुमान जी मंदिर, माता काली की मंदिर एवं  दो साल से मॉं दुर्गा की मुर्ती बैठाकर बडी धुमधाम से पूजा अर्चना किया जाता है | मंदिर के सेवक कुशेश्वर पंडित ने बताया कि यहा आकर सच्चे मन से म...

सीकर में आयोजित होगी सतत विकास लक्ष्य ओर क्लाइमेट चेंज की कार्यशाला

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट एण्ड गाइड जिला मुख्यालय - सीकर  सीकर में आयोजित होगी सतत विकास लक्ष्य ओर क्लाइमेट चेंज की कार्यशाला  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में सतत विकास लक्ष्य(एस डी जी ) और यूथ लीड एक्शन क्लाइमेट चेंज (वाई एल सी सी) की कार्यशाला 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर 2025 तक जिला मुख्यालय बड़ा तालाब सांवली रोड सीकर पर आयोजित होगी ।  जिलेवार के रोवर रेंजर को डिजिटल स्काउटिंग के बारे में ओर नेशनल और इंटरनेशनल शिविरों की जानकारी प्रदान की जाएगी । जिला यूथ कमेटी के सचिव रामप्रसाद भास्कर ने बताया कि जलवायु परिवर्तन के कारण जो नुकसान हमारी प्रकृति को पहुंच रही है उसको कैसे बचाएं कि उसकी  जानकारी प्रदान की जाएगी ताकि ग्राउंड लेवल रोवर ,रेंजर प्रकृति को बचाने के लिए कार्य कर पाएंगे ।

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के तहत नीमकाथाना अस्पताल में आयोजित हुआ मेगा शिविर**

चित्र
 *स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के तहत नीमकाथाना अस्पताल में आयोजित हुआ मेगा शिविर** **** राष्ट्र के स्वास्थ्य परिदृश्य में बदलाव स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत नीमकाथाना के सबसे बड़े चिकित्सालय के परिसर  में मेगा कैंप एवं प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन हुआ ।बहुउद्देशीय महत्वाकांक्षी योजना अंतर्गत आयोजित स्वस्थ नारी सशक्त परिवार से लक्षित उद्देश्य सफलतापूर्वक संपन्न कराया जाए , इसको लेकर मौके पर एडीएम नीमकाथाना भागीरथ साख के नेतृत्व एवं निकटतम सुपरविजन  एसडीएम राजवीर यादव , तहसीलदार अभिषेक सिंह प्रशासकीय निर्देशन पर खंड  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भूपेंद्र सिंह शेखावत , कपिल चिकित्सालय पीएमओ डॉक्टर कमल सिंह शेखावत के नेतृत्व में महिला स्वास्थ्य रोग उपचार एवं जांच परख को लेकर टीम गठित की गई।  कपिल चिकित्सालय प्रभारी पीएमओ डॉक्टर कमल सिंह शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया, कि आयोजित हुए मेगा शिविर में 1864 रोगियों का पंजीयन हुआ है।   चिकित्सकों द्वारा सभी को उपचार के साथ-साथ उचित सावधानियां बरतने पर परामर्श भी दिया गया। रोगियों को स्वस्...