स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के तहत नीमकाथाना अस्पताल में आयोजित हुआ मेगा शिविर**
*स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के तहत नीमकाथाना अस्पताल में आयोजित हुआ मेगा शिविर**
****
राष्ट्र के स्वास्थ्य परिदृश्य में बदलाव स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत नीमकाथाना के सबसे बड़े चिकित्सालय के परिसर में मेगा कैंप एवं प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन हुआ ।बहुउद्देशीय महत्वाकांक्षी योजना अंतर्गत आयोजित स्वस्थ नारी सशक्त परिवार से लक्षित उद्देश्य सफलतापूर्वक संपन्न कराया जाए , इसको लेकर मौके पर एडीएम नीमकाथाना भागीरथ साख के नेतृत्व एवं निकटतम सुपरविजन एसडीएम राजवीर यादव , तहसीलदार अभिषेक सिंह प्रशासकीय निर्देशन पर खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भूपेंद्र सिंह शेखावत , कपिल चिकित्सालय पीएमओ डॉक्टर कमल सिंह शेखावत के नेतृत्व में महिला स्वास्थ्य रोग उपचार एवं जांच परख को लेकर टीम गठित की गई।
कपिल चिकित्सालय प्रभारी पीएमओ डॉक्टर कमल सिंह शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया, कि आयोजित हुए मेगा शिविर में 1864 रोगियों का पंजीयन हुआ है।
चिकित्सकों द्वारा सभी को उपचार के साथ-साथ उचित सावधानियां बरतने पर परामर्श भी दिया गया। रोगियों को स्वस्थ जीवन शैली और स्वास्थ्य के मानकों को बनाए रखने के लिए दैनिक दिनचर्या में चीनी एवं खाद्य तैलीय पदार्थ में 10% की कमी के साथ मोटापा कम करना एवं स्थानीय व क्षेत्रीय भोजन को बढ़ावा दिए जाने पर अच्छे स्वास्थ्य की आवश्यकता उम्मीद से परामर्श दिया गया। परामर्श में इन्हीं सब बिंदुओं के साथ ही साथ महिला रोगियों को प्रारंभिक देखभाल शिशु एवं छोटे बच्चों के आहार संबंधी आचरण , मासिक धर्म स्वच्छता संवर्धन और पोषण के बारे में अवगत कराया गया।
डॉक्टर शेखावत ने बताया कि कैंप में 98 रोगियों की ई एन टी नेत्र पीड़ा को लेकर 50 रोगियों को उपचार दिया गया। जबकि 88 रोगी रक्तचाप तथा 88 रोगी मधुमेह के उपचार पर स्क्रीनिंग की गई । 98 रोगी ओरल कैंसर, 237 महिला रोगियों के बेस्ट कैंसर की स्क्रीनिंग की गई। तथा 132 महिलाओं की ए एन सी जांच , 355 रोगियों की एनीमिया जांच, 19 बच्चों का टीकाकरण, 105 मरीजों की टी बी स्क्रीनिंग , 11 मेजर एवं माइनर ऑपरेशन किए गए। और 27 गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी एवं क्षय रोगियों को किट वितरित किए गए।
अस्पताल के पीएमओ, डॉक्टर शेखावत ने बताया कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत अस्पताल में मेगा कैंप में सभी महिलाओं के लिए चिकित्सा जांच एवं स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई गई ।स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को आसान बनाने के लिए मातृ एवं सुरक्षा कार्ड ,प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना नामांकन, आयुष्मान वंदना कार्ड स्किल सेल कार्ड सहित शिविर में सभी आमजन की भागीदारी को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। शिविर में अस्पताल में पद स्थापित चिकित्सको द्वारा रोग उपचार को लेकर पहुंचे, सभी रोगियों को राहत प्रदान की गई । इस मौके पर नीमकाथाना प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा भाजपा नेता प्रमोद सिंह बाजोर सहित अनेक सामाजिक, राजनीतिक, व्यापारिक एवं अन्य संगठनों से जुड़े लोगों ने उपस्थित रहकर शिविर चिकित्सकों का मनोबल बढ़ाने में पुरजोर सहयोग दिया गया।
रिपोर्टर ::: वॉइस ऑफ़ मीडिया::: सीकर नीम का थाना राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें