हिरामन टॉवर सोसाइटी में गरबा महोत्सव सम्पन्न
हिरामन टॉवर सोसाइटी में गरबा महोत्सव सम्पन्न
उदयपुर। हिरामन टॉवर सोसाइटी में आयोजित अविस्मरणीय तीन दिवसीय गरबा/डांडिया महोत्सव का भव्य और यादगार समापन हुआ।
नवरात्रि आयोजन समिति के सदस्य सोनाली जैन ने बताया कि यह आयोजन सोसाइटी के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित हुआ, जिसने बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पारंपरिक उमंग और उत्साह से सराबोर कर दिया। सोसाइटी के बाहर से आए मेहमानों ने भी इस अनुशासित, सुसज्जित और सुंदर आयोजन की खुले दिल से प्रशंसा की।
इस सफल महोत्सव के पीछे सोसाइटी पदाधिकारियों और आयोजन समिति की टीम भावना और अथक प्रयास रहा।
कार्यक्रम की सफलता के सूत्रधार सोसाइटी अध्यक्ष राजेन्द्र जी कोठारी और सोसाइटी प्रमुख मांगी देवी हीरालाल जी मालवी, जिनकी दूरदर्शिता और प्रोत्साहन से यह आयोजन इतने बड़े स्तर पर संभव हो सका। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की निरंतरता पर जोर दिया, ताकि नई पीढ़ी अपनी संस्कृति से जुड़ी रहे।
नवरात्रि आयोजन समिति के सदस्य— सोनाली जी जैन, भगवंती जी बोहरा, चिराग जी जैन, राहुल जी जैन, पिंकी जी जैन, दीपक जी चित्तौड़ा, जैनम और कुशाल ने हर पहलू पर बारीकी से काम किया। युवाओं की सक्रिय भागीदारी और जोश को प्रमुखता देते हुए, इन आयोजकों ने समारोह को 'चार चाँद' लगा दिए।
कार्यक्रम का सफल संचालन (एंकरिंग) तुषार जैन द्वारा किया गया, जिन्होंने अपनी ऊर्जा और शैली से पूरे माहौल को जीवंत बनाए रखा।
यह आयोजन इस बात का प्रमाण है कि सामूहिक प्रयास से किसी भी उत्सव को अविस्मरणीय बनाया जा सकता है। अंतिम चरण में पुरस्कार वितरण के दौरान विजेताओं—बेस्ट ड्रेस, बेस्ट परफॉर्मेंस और गरबा किंग/क्वीन—का उत्साह देखते ही बन रहा था। आयोजकों ने सभी सहयोगी स्पॉन्सर्स, रहवासियों और अतिथियों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे भव्य आयोजन करने का संकल्प लिया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें