संदेश

फ़रवरी 18, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चोरी हुए बोलेरो कैम्पर को दो दिन में हरियाणा के रेवाड़ी से किया बरामद

चित्र
 चोरी हुए बोलेरो कैम्पर को दो दिन में हरियाणा के रेवाड़ी से किया बरामद स्थानीय थाना पुलिस ने कस्बे से चोरी हुए एक बोलेरो कैम्पर को दो दिन के भीतर हरियाणा के रेवाड़ी से बरामद किये जाने में सफलता हांसिल की है। एसएचओ सवाई सिंह ने बताया कि 17 फरवरी को भारत (22) पुत्र राजकुमार यादव निवासी मेई, थाना नारनौल (महेन्द्रगढ़) हरियाणा हाल निवासी ओम विहार कॉलोनी, वार्ड नं. 01 कोटपूतली ने थाने पर उपस्थित होकर दर्ज करवाया कि 16 फरवरी की रात्रि को परिवादी अपना कैम्पर गाड़ी नं. एच आर 35 एच 7108 को मकान के बाहर खड़ा किया था। जिसे अज्ञात चोर चुराकर ले गये। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना पुलिस की टीम का गठन कर गहनता से जाँच करते हुए उक्त बोलेरो कैम्पर को शनिवार 18 फरवरी को कसोला चौक, रेवाड़ी (हरियाणा) से बरामद कर लिया गया। जिसे मौके पर अज्ञात चोर छोडकऱ फरार हो गये। पुलिस ने कैम्पर को बरामद करते हुए चोरी के आरोपियान की तलाश तेज कर दी है।

कपड़े की दुकान से माल कर ले गई पार सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई अज्ञात चोर महिलाये

चित्र
 कपड़े की दुकान से माल कर ले गई पार सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई अज्ञात चोर महिलाये कोटपूतली,  क्षेत्र में पुलिस के लगातार प्रयास के बावजुद भी चोरी, नकबजनी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को कस्बे के पुरानी सब्जी मण्डी स्थित मुख्य कपड़ा बाजार में अज्ञात महिलाओं द्वारा दो दुकानों से माल चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। दुकान से माल पार करते वक्त महिलाओं की सीसीटीवी फुटेज कैमरे में कैद हो गई। आरआरएस गारमेंट्स के मालिक रामरतन सैनी व मित्तल सुट कॉर्नर के शशि मित्तल ने बताया कि ग्रामीण पहनावे की तीन महिलाओं ने शुक्रवार 17 फरवरी की दोपहर करीब 1 बजे एक-एक करके दोनों दुकानों से स्वेटर व सुट के कपड़े का थान पार कर लिया। बाद में माल गायब मिलने पर इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी। पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उक्त महिलाओं का पता लगाने का प्रयास कर रही है। समाचार लिखे जाने तक इस बाबत थाने में कोई भी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई।

*कुशलगढ़ *क्षेत्रीय विधायक जनजाति आयोग प्रदेश उपाध्यक्ष रमिला *ने* *किए मंगलेश्वर धाम पहुंचकर यह दर्शन क्षेत्रीय खुशहाली की कामना की*

 *कुशलगढ़  *क्षेत्रीय विधायक जनजाति आयोग प्रदेश उपाध्यक्ष रमिला  *ने* *किए मंगलेश्वर धाम पहुंचकर यह दर्शन क्षेत्रीय खुशहाली की कामना की*  *मंगलेश्वर धाम के महंत दिवाकर भारती ने कहा कि प्रतिवर्ष* *दर्शनार्थियों की संख्या हजारों में बढ़ रही है धर्म के प्रति आस्था लोगों की बढ़ रही है यह सुखद संदेश है* शिवरात्रि पर्व पर क्षेत्र के शिव मंदिरों पर दर्शनार्थियों लंबी कतारें लगी रही क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ मंगलेश्वर धाम पर प्रति वर्ष की भांति लगा मेला जहां हजारों लोगों ने की शिरकत दर्शनार्थियों का ताता प्रातः 7:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक लगा रहा जहां *क्षेत्रीय विधायक रमिला खड़िया ने दर्शन कर महंत दिवाकर भारती का आशीर्वाद लिया* *और कहा कि भगवान शिव आराध्य देव है और लाखों लोगे आस्था के केंद्र हैं क्षेत्र की खुशहाली की कामना करते हुए कहा कि क्षेत्र में अमन-चैन और खुशहाल रहे यह भगवान से मैंने प्रार्थना की* महालक्ष्मी मंदिर के पास नवनिर्मित दीपमाला महादेव मंदिर के समीप आस्था के साथ *मनाया बर्फ के भगवान भोलेनाथ माता पार्वती पर किया सिंगार के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ लगी...

पूजा अर्चना की गई

चित्र
 

पेड़ लगाएं

चित्र
 पेड़ लगाएं  जहाज जिला झुंझुनू की चैतन्या शर्मा पुत्री विजय शर्मा ने अपने दादा रमेश शर्मा व दादी आशा शर्मा कि प्रेरणा से पेड़ लगाएं इनकी देखभाल माता मोनिका व बुआ दीक्षा शर्मा करेंगे

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ,सीकर का विदाई सम्मान समारोहआयोजित किया

चित्र
 पी ई ईओ.रा.उ .मा.वि.न्योराणा में श्री सत्यप्रकाश टेलर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पाटन की अध्यक्षता में मुख्यअतिथि श्री रामचंद्र पिलानिया मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ,सीकर का विदाई सम्मान समारोहआयोजित किया गया।पिलानिया ने विद्यार्थियों को सामाजिक मूल्यों का ध्यान रखते हुये समय के अनुसार अध्ययन करने की सीख दी जो भविष्य एवम राष्ट्र निर्माण में सहायक होगी।मुख्य ब्लॉक शि. अ. ने पिलानियां जी की विभाग में गौरवपूर्ण सेवा के बारे में विस्तार से बताया ।श्रीमती निर्मला देवी ,प्रधानाचार्य एवम समस्त स्टॉफ पीईईओ न्योराणा ने  पिलानियां जी का स्वागत एवम अभिनंदन किया ।प्रधानाचार्य ने विद्यालय की उपलब्धियां बताई तथा आगे भी विद्यालय के सर्वांगीण विकास करने का प्रयास रहेगा ।कार्यक्रम में नरेश सैनी,पवन सैनी ,वीरेंद्र व्याख्याता ,हनुमान सैनी,ओमप्रकाश ,विजय कुमार यादव,रोशन योगी,प्रेम छापोलिया,शिशपाल ,श्री चंद सैनी,सरदारा राम यदाव,सुभाष चंद ,कैलाश चंद ,रामकरण ,लालचंद हेमराजपुरा, राकेश नारदा,लालचंद खारिया एवम यादराम उपस्थित रहे।

हिंदी चित्रपटातून पहिल्यांदाच बॉलिवूड मध्ये पदार्पण करणारी

चित्र
 हिंदी चित्रपटातून पहिल्यांदाच बॉलिवूड मध्ये पदार्पण करणारी अभिनेत्री कांचन भोर ही तिच्या "रेड " ह्या हिंदी चित्रपटामुळे सध्या भरपूर चर्चेत आहे. रेड मध्ये तिने खूप दर्जेदार काम केले आहे. रेड हा लवकरच प्रदर्शित होणार आहे. तिचे अजून काही प्रोजेक्ट चालू आहे. तिला रोमँटिक चित्रपट आणि अल्बम करायला खूप आवडतील असे तिचे म्हणणे आहे. ती Instagram आणि facebook वर अतिशय सुंदर आणि आकर्षक व्हिडिओ टाकत असते. तिच्या नजरेत एक जादू आहे.

कप्तान रामलक्ष्मण मीणा ब्लड डोनर व उप कप्तान भानु शर्मा की किंग्स इलेवन नर्सेज क्रिकेट टीम बूंदी हॉस्पिटल रही उप विजेता*

चित्र
 *कप्तान रामलक्ष्मण मीणा ब्लड डोनर व उप कप्तान भानु शर्मा की किंग्स इलेवन नर्सेज क्रिकेट टीम बूंदी हॉस्पिटल रही उप विजेता* ================================= झालावाड़ जिले में पांच दिवसीय प्रथम संभाग स्तरीय नर्सेज एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता 2023 राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन (एकीकृत) द्वारा श्रीमती विजया राजे सिंधिया खेल संकुल झालावाड़ में 14 फरवरी से 18 फरवरी क्रिकेट मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमान डॉ. शशिकांत शर्मा रजिस्ट्रार राजस्थान नर्सिंग कौंसिल जयपुर व श्रीमान राजेंद्र राना प्रदेशाध्यक्ष अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ जयपुर ने उद्घाटन मैच करवाया।   श्रीमान प्रवीण मीणा, श्रीमान लोकेश मीणा, लोकेश नागर आदि कमेटी के कार्यकर्ताओं द्वारा मैच का आयोजन किया गया, जिसमें बूंदी की किंग्स इलेवन नर्सेज क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ब्लड डोनर रामलक्ष्मण मीणा नर्सिंग ऑफिसर कप्तान, भानु शर्मा नर्सिंग ऑफिसर उप कप्तान, भगवान सिंह मीणा नर्सिंग ऑफिसर, दीपक मीणा नर्सिंग ऑफिसर, नरेंद्र मीणा सी एच ओ, प्रदीप उदेनिया सी एच ओ, भुवनेश खरेड़िया सी एच ओ, सुरेंद्र मीणा, अभिषेक चौधरी, भार...

मंदिर में पूजा अर्चना की

चित्र
 मंदिर में पूजा अर्चना की चोमू की गंगा विहार कॉलोनी में रिचा खंडेलवाल पुत्री ओमप्रकाश खंडेलवाल ने अपनी माता ज्योति खंडेलवाल के साथ सोमेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना भगवान से आशीर्वाद प्राप्त किया

जगन्नाथ दीवान विद्यालय में ब्लॉक निष्पादन समिति की मीटिंग का आयोजन

चित्र
जगन्नाथ दीवान विद्यालय में ब्लॉक निष्पादन समिति की मीटिंग का आयोजन पाटन।(के के धांधेला):-निकटवर्ती जगन्नाथ दीवान विद्यालय अंग्रेजी माध्यम पाटन में ब्लॉक निष्पादक समिति की मीटिंग का आयोजन सी डी ई ओ रामचंद्र ज़ी पिलानिया की अध्यक्षता में किया गया। मीटिंग में ब्लॉक पिलानिया एवं मोहर सिंह ने ब्लॉक रैंकिंग के सभी आवश्यक बिन्दुओं पर चर्चा की व बोर्ड परीक्षा में रिजल्ट अच्छा रखने के टिप्स के बारे में जानकारी दी। मंच संचालन डोकन प्रिंसिपल नवीन टांक द्वारा किया गया।सी डी ई ओ रामचंद्र पिलानिया का 28 फरवरी को सेवानिवृति है। इसलिए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पाटन सत्यप्रकाश टेलर ने एवं संस्था प्रधानों ने साफा व माला पहनाकर स्वागत किया एवं उपहार दिए इस इस दौरान विद्यालय स्टाफ के साथ अन्य विद्यालय एवं संस्था के स्टाफ उपस्थित थे। जय जय

गोरखपुर में दरोगा ने दिखाई "मर्दानगी", महिला की पिटाई करते नज़र आये दरोगा जी*

 *गोरखपुर में दरोगा ने दिखाई "मर्दानगी", महिला की पिटाई करते नज़र आये दरोगा जी* गोरखपुर का मर्द पुलिस वाला, जी आपने सही पढ़ा, "मर्द पुलिस वाला"। जिसने एक औरत पर अपनी मर्दानगी दिखाते हुए न सिर्फ एक महिला पर हाथ उठाया बल्कि कानून को अपनी जेब में रखते हुए महिला पुलिस कर्मियों के होते हुए एक औरत की पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और उसमें एक औरत की पिटाई करने वाले मर्द पुलिस वाले को राजघाट थाने की ट्रांसपोर्टनगर चौकी प्रभारी कुंवर गौरव सिंह बताया जा रहा है।  मामला राजघाट थाना क्षेत के मुक्तेश्वरनाथ मंदिर का बताया जा रहा है। परिस्तितियाँ चाहे जो रही हो लेकिन महिला पुलिस की मौजूदगी के बावजूद एक महिला की पिटाई कानून का मज़ाक है। बताता जा रहा है कि दरोगा जी शहर के एक बड़े अधिकारी के खास है और सीधे उन्ही के आदेश पर काम करते हैं। लेकिन यह बताना ज़रूरी है कि जिसके वो खास बताए जाते हैं वो बहुत मिलनसार, हँसमुख और सभ्य अधिकारी हैं।👇🏿