जगन्नाथ दीवान विद्यालय में ब्लॉक निष्पादन समिति की मीटिंग का आयोजन
जगन्नाथ दीवान विद्यालय में ब्लॉक निष्पादन समिति की मीटिंग का आयोजन
पाटन।(के के धांधेला):-निकटवर्ती जगन्नाथ दीवान विद्यालय अंग्रेजी माध्यम पाटन में ब्लॉक निष्पादक समिति की मीटिंग का आयोजन सी डी ई ओ रामचंद्र ज़ी पिलानिया की अध्यक्षता में किया गया। मीटिंग में ब्लॉक पिलानिया एवं मोहर सिंह ने ब्लॉक रैंकिंग के सभी आवश्यक बिन्दुओं पर चर्चा की व बोर्ड परीक्षा में रिजल्ट अच्छा रखने के टिप्स के बारे में जानकारी दी। मंच संचालन डोकन प्रिंसिपल नवीन टांक द्वारा किया गया।सी डी ई ओ रामचंद्र पिलानिया का 28 फरवरी को सेवानिवृति है। इसलिए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पाटन सत्यप्रकाश टेलर ने एवं संस्था प्रधानों ने साफा व माला पहनाकर स्वागत किया एवं उपहार दिए इस इस दौरान विद्यालय स्टाफ के साथ अन्य विद्यालय एवं संस्था के स्टाफ उपस्थित थे। जय जय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें