संदेश

मई 12, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अशोक कुमार बने शिवसेना एक नाथ शिंदे के राष्ट्रीय समन्वयक*

चित्र
 *अशोक कुमार बने शिवसेना एक नाथ शिंदे के राष्ट्रीय समन्वयक* शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एक नाथ शिंदे जी ने अशोक कुमार को अपनी पार्टी मे राष्ट्रीय समन्वयक के पद पर नियुक्त किया इसी के साथ अशोक के प्रसंशकों मे ख़ुशी की लहर दौर उठी बता दे की अशोक पहले राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी मे युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर कार्य कर चुके है,  शिवसेना प्रमुख ने बताया की अशोक के शिवसेना ज्वाइन करने से शिवसेना मे एक नई जान आगयी और वो अशोक से उम्मीद करते है की वो पार्टी की बाग दौर को पुरे हिंदुस्तान मे फैलाएगे,

*पाटन नरसिंह मंदिर में आयोजित भंडारे में उमड़ा जन सैलाब*

चित्र
 *पाटन नरसिंह मंदिर में आयोजित भंडारे में उमड़ा जन सैलाब* जनतंत्र की आवाज/वीरेंद्र शर्मा पाटन--नरसिंह मंदिर होली चौक में नरसिंह प्रकटोत्सव के दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने भगवान नरसिंह के दर्शन किए। दूर दराज से व आसपास के हजारों भक्तों ने भगवान के दर्शन किए। नाचते - गाते आए श्रद्धालुओं ने भगवान को ध्वजा चढ़ाई एवं पंगत प्रसादी पाई। मंदिर के पुजारी राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि यह मंदिर काफी प्राचीन है। लोगों की काफी आस्था है। श्रद्धालुओं का मानना है कि नरसिंह बाबा से  मनौती मांगने पर पूर्ण होती है। शर्मा ने बताया कि प्राचीन काल से ही उनका परिवार मंदिर में पूजा करता आया है । 2016 से ही प्रतिवर्ष भंडारा का आयोजन  किया जा रहा है।

गांवों में औचक निरीक्षण कर पूर्ण पारदर्शिता से सुनिश्चित करें टैंकर्स से पेयजल सप्लाई :कलक्टर

चित्र
 गांवों में औचक निरीक्षण कर पूर्ण पारदर्शिता से सुनिश्चित करें टैंकर्स से पेयजल सप्लाई :कलक्टर लाडो प्रोत्साहन योजना में एक भी बेटी न रहे लाभ से वंचित, यह हमारा दायित्व :कलक्टर कलक्टर असावा ने की पीएचईडी, विद्युत, रसद, चिकित्सा और संपर्क पोर्टल की समीक्षा राजसमंद / पुष्पा सोनी पीएचईडी के अधिकारी स्वयं गांवों जाकर टैंकर्स का भौतिक सत्यापन करें, ग्रामीणों से बात करें और सुनिश्चित करें कि पूरी पारदर्शिता के साथ आमजन को पेयजल सप्लाई हो, इस कार्य में कोई कोताही न हो। ये निर्देश जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सोमवार सायं दिए। बैठक में एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, सहायक निदेशक लोक सेवाएं लतिका पालीवाल, एसई एवीवीएनएल बी एस शर्मा, सीएमएचओ डॉ हेमंत बिंदल, जिला रसद अधिकारी विजय सिंह, सहायक निदेशक महिला अधिकारिता रश्मि कौशिक, पीएचईडी के अधिशाषी अभियंता आदि उपस्थित थे। बैठक की शुरुआत कलक्टर ने ग्रीष्म ऋतु के मध्यनजर पेयजल सप्लाई की समीक्षा से की। इस दौरान पनघट निर्माण के कई कार्य लंबित होने पर नाराजगी जताते हुए तुरंत प्रभाव से कार्यों को...

सशक्त हस्ताक्षर संस्था का भव्य वार्षिकोत्सव संपन्न* - कवि संगम त्रिपाठी

चित्र
 *सशक्त हस्ताक्षर संस्था का भव्य वार्षिकोत्सव संपन्न* - कवि संगम त्रिपाठी       जबलपुर  -   सशक्त हस्ताक्षर संस्था जो साहित्य, समाज, संस्कृति को समर्पित एवं गतिशील है  का तृतीय वार्षिक कार्यक्रम कला वीथिका में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ ၊ प्रथम चरण विराट कवि संगम काव्योत्सव के मुख्य अतिथि महामहोपाध्याय आचार्य डॉ. हरिशंकर दुबे, अध्यक्षता बिलासपुर से पधारे डॉ. शिव शरण श्रीवास्तव अमल जी के सानिध्य  में संपन्न हुआ ၊ देश-प्रदेश से आये प्रसिद्ध कवियों ने काव्यपाठ किया ၊      द्वितीय चरण के कार्यक्रम में सशक्त हस्ताक्षर स्मारिका  तृतीय विशेषांक का विमोचन, अलंकरण, सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ ၊ द्वितीय चरण के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरनिगम जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, अध्यक्षता, नगर निगम जबलपुर के अध्यक्ष रिकुंज विज, परमाध्यक्ष   डॉ. हरिशंकर दुबे, विशिष्ट अतिथि रत्ना श्रीवास्तव, आनंद ज्योति पाठक,प्रदीप कुमार जानी,उमेश साहू ओज, सारस्वत अतिथि राजेश पाठक प्रवीण,मंगल भाव डॉ. विजय तिवारी किसलय, अरूण शुक्ल की...

अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा का 24वां सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न

चित्र
 कमल शर्मा  अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा का 24वां सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न बस्सी ! श्री सिद्धपीठ बैनाड़ा धाम (खेड़ी ईकाई) बस्सी में आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन में जोड़े बने एक-दूजे के हमसफर सम्मेलन में अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज के 11 जोड़े हजारों समाज बंधुओं की मौजूदगी में हमसफर बने और एक-दूसरे का साथ निभाने का वचन लिया।  आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन में सोमवार को सुबह निकासी, तोरण, वरमाला के बाद फेरे हुए। समारोह में राजस्थान, दिल्ली मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, गुजरात के देशभर से समाज के लगभग बीस से पच्चीस  हजार समाज बन्धुओं ने भाग लिया।  इस मौके पर झाबर सिंह खर्रा नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान सरकार ने कहा कि समाज की बालिकाओं को आगे बढ़ने के लिए उनकी शिक्षा पर विशेष जोर दिया जाना चाहिए। इसके लिए जयपुर में बालिका छात्रावास बनवाने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा। अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा की ओर से सामूहिक विवाह समारोह की श्री सिद्धपीठ बैनाड़ा धाम में विवाह सम्मेलन की शुरुआत की गई। कार्यक्रम की...

नीमकाथाना के बराला मोड पर एक युवक सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल:-

 नीमकाथाना के बराला मोड पर एक युवक सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल:- आज लगभग 1:00 दिल्ली रोड वाया कोटपूतली पर नीमकाथाना के निकट बराला मोड पर सड़क दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे एंबुलेंस के द्वारा नीमकाथाना के राजकीय कपिल चिकित्सालय में लाया गया।  राजकीय कपिल चिकित्सालय के डॉक्टरों ने तुरंत इमरजेंसी वार्ड में घायल युवक जो की एक पैर जिसका ज्यादा चोटिल हुआ है। उसका बिना देरी किए डॉक्टरों ने अपनी कुशल टीम द्वारा इलाज किया।। युवक घायल अवस्था में अपना नाम नहीं बता पाया जबकि सूत्रों से पता चला है। कि युवक नीमकाथाना के निकट हेमा वाली ढाणी का रहने वाला है।  उक्त घायल युवक को कपिल चिकित्सालय के डॉक्टरों ने जयपुर के लिए रेफर कर दिया। जिसे तुरंत ही नीम का थाना से एंबुलेंस द्वारा जयपुर के लिए रवाना किया गया। इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर, शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीमकाथाना

जागृति प्रांगण निवारू रोड पर बड़ी संख्या में मातृ शक्ति के द्वारा मातृ दिवस के अवसर पर भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई

चित्र
 जयपुर आज जागृति प्रांगण निवारू रोड पर बड़ी संख्या में मातृ शक्ति के द्वारा मातृ दिवस के अवसर पर भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई व घायल जवानों के जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना की। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने मातृत्व दिवस पर उन तमाम माताओं के लिए समर्पित भाव से उनका आभार व्यक्त किया जिनके वीर सपूत राष्ट्र हित में इस युद्ध की घड़ी में दिन रात सीमा पर लड़ रहे हैं और अपना बलिदान दे रहे हैं। यह सब उन सभी माताओं के संस्कार ही है जो हमारे सैनिकों के तन में रक्त बनकर उबाल मार रहे हैं जिन्होंने दुश्मन देश के दांत खट्टे कर दिए। इस अवसर पर सभी सैनिक परिवारों का मनोबल बढ़ाने के लिए आसपास के नागरिकों को एकजुटता व देशभक्ति का माहौल बना कर विश्वव्यापी संदेश दिया।इस अवसर पर मंजू शर्मा (पूर्व उपाध्यक्ष विप्र कल्याण बोर्ड ),भव्या शर्मा, प्रियंका शर्मा, नमिता अग्रवाल, डॉ सुरभि सिंह, पूर्वी साईवाल, कुसुम शर्मा, जुगनू शर्मा, संतोष गुप्ता, शांति शर्मा, शारदा शर्मा, उर्मिला अग्रवाल, मंजू वर्मा, सरोज शर्मा, किरण परासर आदि मौजूद रहे।