*पाटन नरसिंह मंदिर में आयोजित भंडारे में उमड़ा जन सैलाब*

 *पाटन नरसिंह मंदिर में आयोजित भंडारे में उमड़ा जन सैलाब*




जनतंत्र की आवाज/वीरेंद्र शर्मा

पाटन--नरसिंह मंदिर होली चौक में नरसिंह प्रकटोत्सव के दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने भगवान नरसिंह के दर्शन किए। दूर दराज से व आसपास के हजारों भक्तों ने भगवान के दर्शन किए। नाचते - गाते आए श्रद्धालुओं ने भगवान को ध्वजा चढ़ाई एवं पंगत प्रसादी पाई। मंदिर के पुजारी राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि यह मंदिर काफी प्राचीन है। लोगों की काफी आस्था है। श्रद्धालुओं का मानना है कि नरसिंह बाबा से  मनौती मांगने पर पूर्ण होती है। शर्मा ने बताया कि प्राचीन काल से ही उनका परिवार मंदिर में पूजा करता आया है । 2016 से ही प्रतिवर्ष भंडारा का आयोजन  किया जा रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*