संदेश

जून 16, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बिजनेस सर्कल इंडिया की मासिक बैठक, व्यापार वृद्धि पर हुई चर्चा :मुकेश माधवानी

चित्र
 बिजनेस सर्कल इंडिया की मासिक बैठक, व्यापार वृद्धि पर हुई चर्चा :मुकेश माधवानी सम्पूर्ण भारत में बीसीआई के माध्यम से व्यापारियों को जोड़ने का है मिशन उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। बिजनेस सर्कल इंडिया की बैठक रविवार को रेडिसन ग्रीन में हुई । जहां बिजनेस सर्कल इंडिया के सदस्यों के साथ ही व्यापार और प्रोफेशनल से जुड़े शहर वासियों ने शिरकत की। बिजनेस सर्कल इंडिया के फाउंडर  मुकेश माधवानी ने बताया कि बैठक में शहर के नामचीन बिजनेसमैन और विशेषज्ञ शामिल हुए जहां उन्होंने एक दूसरे के साथ अपने अनुभव को शेयर किया और व्यापार को बढ़ाने पर भी चर्चा की । बैठक में अनेक सेक्टर से जुड़े शामिल हुए और एक दूसरे के साथ व्यापारिक गतिविधियां साझा की । इस अवसर पर ऋषभ मेटल्स के राजकुमार कुमावत, किचन इक्विपमेंट के स्पर्श जैन, प्रॉपर्टी डीलर मनीष जैन, अगम्य मीडिया से विप्लव कुमार जैन, दी हेल्दी बाइट्स से मयंक गुप्ता, अट्रैक्ट न्यूज़ से लक्ष्मण गोरन, फाइनेंस सेक्टर से नागेंद्र शर्मा, एम स्क्वेयर फूड्स एंड कैफे से सिद्धेश रामनानी, अपना घर बनाओ मैटेरियल से सीमा समर और  राकेश समर, फोटो...

भारतीय सेना कारगिल विजय दिवस मोटरसाइकिल अभियान द्वारका से हरी झंडी दिखाकर रवाना

चित्र
 भारतीय सेना कारगिल विजय दिवस मोटरसाइकिल अभियान द्वारका से हरी झंडी दिखाकर रवाना  उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में, भारतीय सेना ने 12 जून 2024 को द्वारका से एक मोटरसाइकिल अभियान को हरी झंडी दिखाई। टीम में आठ सवार हैं और 15 दिनों में 1750 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे और 26 जून 2024 को नई दिल्ली पहुंचेंगे। यह अहमदाबाद, उदयपुर, जोधपुर, अजमेर और जयपुर से होकर गुजरेगा। इसके बाद, यह देश के अन्य कोनों से इसी तरह के अन्य अभियानों के साथ मिलकर द्रास की ओर 1000 किमी की दूरी तय करेगा। देशभक्ति का जज्बा प्रदर्शित करते हुए, कई शिक्षा संस्थानों के छात्र, एनसीसी कैडेट, स्थानीय लोग और नागरिक प्रशासन युद्ध नायकों के प्रति श्रद्धा यह साहसिक कार्य एक बड़े अभियान का हिस्सा है जिसमें आठ-आठ मोटरसाइकिलों की तीन टीमें देश के तीन कोनों - असम के दिनजान, गुजरात के द्वारका और तमिलनाडु के धनुषकोडी से एक साथ इस ऐतिहासिक यात्रा पर निकलेंगी और अंततः चौथे कोने पर पहुंचेंगी। द्रास. ये समर्पित राइडर्स विविध इलाकों और चुनौतीपूर्ण मार्गों को पार करें...

लेकसिटी कंप्यूप्रिंट एसोसिएशन के निर्विरोध अध्यक्ष बनें यशवन्त मण्डावरा

चित्र
 लेकसिटी कंप्यूप्रिंट एसोसिएशन के निर्विरोध अध्यक्ष बनें यशवन्त मण्डावरा उदयपुर। लेकसिटी कम्प्यूप्रिन्ट एसोसिएशन की आज एक निजी होटल में वार्षिक आमसभा आयोजित की गई। जिसमें वर्ष 2024-26 के लिये भी चुनाव सम्पन्न कराये गये।   चुनाव अधिकारी आलोक तक यशवन्त मण्डावरा का ही नामांकन भरे जाने पर उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।   इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष मण्डावरा ने कहा कि आने वाले दो वर्षो में एसोसिएशन की ओर से स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनाना, संभाग स्तर पर सदस्य बनाना, प्रिंटिंग व्यवसाय को लेकर सेमिनार व एक्ज़ीबिशन करवाना, प्रिंटिंग व्यवसाय व जुड़े व्यवसायों को समस्याओं को उचित मंच पर ले जा कर समाधान निकलवाना जैसे कार्य किये जायेंगे। प्रारम्भ्ज्ञ में निवर्तमान अध्यक्ष यशदेव सिंह ने स्वागत उद्बोधन देते हुए विगत 2 वर्ष में किये गये कार्यो की जानकारी दी। कोषाध्यक्ष लोकेश देव ने लेखा जोखा रखा। कार्यक्रम का संचालन महेश सेन ने किया। इस अवसर पर 150 सदस्य मौजूद थे।

चार दिवसीय नानीबाई का मायरा सम्पन्न.. -श्रीकृष्ण के नानीबाई को चुनरी औढाने के प्रसंग पर भावविह्वल हुए श्रद्धालु... -भगवान द्वारिकाधीश ने राधा,रुक्मणि के साथ आकर भरा नानी का मायरा...

चित्र
 चार दिवसीय नानीबाई का मायरा सम्पन्न.. -श्रीकृष्ण के नानीबाई को चुनरी औढाने के प्रसंग पर भावविह्वल हुए श्रद्धालु... -भगवान द्वारिकाधीश ने राधा,रुक्मणि के साथ आकर भरा नानी का मायरा... उदयपुर l राष्ट्र भारती एकेडमी,नेला रोड,सेक्टर 14 में संस्थापिका राजकुमारी जोशी की स्मृति में आयोजित चारदिवसीय संगीतमय नानी बाई के मायरे की कथा में पूर्णाहुति में चौथे दिन कथा व्यास पुष्करदास महाराज ने कहा कि साधु हो जाना व साधु बन जाने में बहुत फर्क है, अगर हमारे घट में दया भाव आ जाएं तो यही संतत्व है l अधिकांश भक्त गृहस्थी में ही हुए है, जो परमात्मा से जुड़ा होगा वही कथा,सत्संग में आता है l  मायरे की कथा को आगे बढ़ाते हुए कहा की नरसी जी को भक्ति मार्ग में कही जगह मान-अपमान का सामना करना पड़ा l नरसीजी भजन करते हुए नगर अंजार के बाजार पहुंचे l ब्याही जी के वहां से एक व्यक्ति नरसी जी के पास आकर कहता है आपके डेरे में ठाकुर सांवल सेठ आए हे l नरसीजी दौड़े दौड़े अपने डेरे में पहुंचते हे परंतु वहा भगवान नहीं थे l नरसी जी अश्रु धारा बहाते हुए बोलने लगे सांवरिया किस रे दिशा वर नाटो l आगे नानी बाई के ससुराल ...

खरीफ फसल उत्पादन तकनिकी पर एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण एवं बीज वितरण कार्यक्रम सम्पन्न*

चित्र
 *खरीफ फसल उत्पादन तकनिकी पर एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण एवं बीज वितरण कार्यक्रम सम्पन्न* उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। अखिल भारतीय समन्वित कृषि प्रणाली परियोजना, अनुसंधान निदेशालय, म.प्र.कृ.प्रौ.वि, उदयपुर के तत्वावधान में खरीफ फसल उत्पादन तकनीक पर एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम केसर गाँव कुम्भलगढ में आयोजित किया गया। परियोजना प्रभारी डॉ. हरि सिंह ने उन्नत खरीफ फसल उत्पादन तकनिकी में बीज चयन, बुवाई की तकनीकी, पोषण प्रबंधन, कीट-रोग प्रबंधन, कृषि यंत्रीकरण एवं सस्टेनेबल खेती पर विस्तार से चर्चा की । उन्होने बताया की खरीफ फसलों के उत्पादन में स्थायी खेती के उपायों को अपनाना भी महत्वपूर्ण है। इसमें जैविक खेती, मिश्रित खेती, और फसल चक्रण शामिल हैं। इन उपायों से मिट्टी की गुणवत्ता बनी रहती है और पर्यावरण पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है एवं नवीनतम तकनीकों और वैज्ञानिक उपायों के समुचित उपयोग से खरीफ फसल उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि हो सकती है। कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित किसानों को मक्का के उन्नत बीज वितरित कीये गये। इस दौरान परियोजना से जुडें कनिष्ठ अनुसंधान अध्येता ...

उदयपुर का सबसे बड़ा मैंगो फेस्टिवल शुरू,अर्बन स्क्वायर मॉल में आम खाने के शौकीनों के लिए सुनहरा अवसर* -पहले दिन करीब 500 से अधिक लोग पहुंचे मैंगो फेस्टिवल में।

चित्र
 *उदयपुर का सबसे बड़ा मैंगो फेस्टिवल शुरू,अर्बन स्क्वायर मॉल में आम खाने के शौकीनों के लिए सुनहरा अवसर* -पहले दिन करीब 500 से अधिक लोग पहुंचे मैंगो फेस्टिवल में। उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। उदयपुर का प्रसिद्ध शॉपिंग डेस्टिनेशन अर्बन स्कवॉयर मॉल इस चिलचिलाती गर्मी में उदयपुरवासियों के लिए राहत के आम लेकर आया है, मॉल में शनिवार से मैंगो फेस्टिवल की शुरुआत हो गई, फेस्टिवल 23 जून तक चलेगा। आम खाने के शौक़ीनो, परिवारों और दोस्तों के लिए यह एक रोमांचक ग्रीष्मकालीन डेस्टिनेशन होगा। इस दौरान खरीदारों को विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त विभिन्न प्रकार के आम खरीदने का अवसर मिलेगा। चाहे आप अल्फांसो, केसर या किसी अन्य स्वादिष्ट किस्म के प्रशंसक हों, अर्बन स्क्वायर मॉल में मैंगो फेस्टिवल में हर स्वाद को संतुष्ट करने के लिए कुछ न कुछ है। मॉल में आम-थीम वाले खाद्य एवं पेय पदार्थ के स्टॉल के साथ, आम से बने कई सारे व्यंजन उपलब्ध है। आम की स्मूदी और आइसक्रीम से लेकर स्वादिष्ट आम के व्यंजनों तक, इस दौरान विज़िटर्स स्वादिष्ट आम-थीम वाले पाक व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं। मैंगो फेस्टिवल मे...

नीलकंठ द्वारा आईवीएफ बेबीज कार्निवल आयोजित आईवीएफ द्वारा जन्मे बच्चों एवं उनके अभिभावकों को किया सम्मानित

चित्र
 नीलकंठ द्वारा आईवीएफ बेबीज कार्निवल आयोजित आईवीएफ द्वारा जन्मे बच्चों एवं उनके अभिभावकों को किया सम्मानित उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। नीलकंठ आईबीएफ फर्टीलिटी एंड टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर द्वारा रविवार को आईवीएफ बेबीज कार्निवल का आयोजन 100 फीट रोड़ स्थित योइस होटल में किया गया। नीलकंठ आईवीएफ के डॉ. आशीष सूद एवं डॉ. सिमी सूद ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट थे। सम्माननीय अतिथि आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एवं कंट्रोलर डॉ. विपिन माधुर एवं राजस्थान सरकार के हेल्थ डिपार्टमेंट के जोइंट डायरेक्टर डॉ. जुल्फीकार ए काजी एवं विशिष्ट अतिथि फर्टी 9 के एक्ल्यूकेटिव डायरेक्टर एवं सीईओ विनेश गधिया थे। कार्यक्रम में सेलिब्रेटी अतिथि के रूप में अभिनेत्री एवं ब्लॉगर चारू असोपा भी उपस्थित थी जो देवों के देव... महादेव में राजकुमारी रेवती, बालवीर में सबसे पसंदीदा अटखाती परी, मेरे अंगने में प्रीति श्रीवास्तव, जीजी मां में श्रावणी 'पियाली' पुरोहित और कैसा है ये में मृदुला के किरदार के लिए जानी जाती है। डॉ. सूद ने बताया कि कार्यक्रम में नीलकंठ आई...

संस्कृति सोशल क्लब द्वारा चलाए जा रहे 14 दिवसीय हॉबी प्रशिक्षण का समापन समारोह।

चित्र
 संस्कृति सोशल क्लब द्वारा चलाए जा रहे 14 दिवसीय हॉबी प्रशिक्षण का समापन समारोह। संस्कृति सोशल क्लब द्वारा चलाए जा रहे 14 दिन से निशुल्क हॉबी प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह कल किया गया।क्लब की अध्यक्ष अनीता गुप्ता ने बताया कि जिन भी बच्चों ने जो सामान बनाया था जैसे रेजिन आर्ट, क्ले आर्ट, कुकिंग, ज्वेलरी डिजाइनिंग, पेपर मेसी , ब्रेन डेवलपमेंट, जुट क्राफ्ट आदि सब की एग्जीबिशन भी लगाई गई। इसमें सभी बच्चों ने बहुत उत्साह से भाग लिया। बच्चों ने स्टेज पर जो 14 दिन में सीखा था उन सभी चीजों की परफॉर्मेंस दी । इसमें हमारा साथ दिया रिधकरण परसरामपुरिया, दीपक गुप्ता, मनोज अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, विनोद गोयल, राधेश्याम अग्रवाल, जगन्नाथ शर्मा, संजय बियानी, तुलसी सोनी, ब्रह्मप्रकाश आर्य आदि। अलका अग्रवाल, प्रियंका गौतम लाठ, नेहा खंडेलवाल, अर्चना अग्रवाल,अनीता सैनी, सुरेंद्र बंसल, शालिनी अग्रवाल, तृप्ति अग्रवाल आदि ने बहुत सहयोग दिया। कल इस प्रोग्राम में एक छोटा बच्चा अंश अग्रवाल ने, जो मात्र 6 साल के हैं, हनुमान चालीसा का कन्तस्थ पाठ सुनाया। इस क्लब का उद्देस्य छोटे बच्चे,लड़कियां व महिलाएं, को...

निर्जला एकादशी व्रत 18 जून को ही श्रेयस्कर है*

चित्र
 *निर्जला एकादशी व्रत 18 जून को ही श्रेयस्कर है*       स्मार्त वैष्णव आदि सभी मतानुयायियों को एकादशी का व्रत 18 जून को करना चाहिए। पंचांग भेद से स्मार्त जनों के लिए विशेष-        जहां एकादशी तिथि वृद्धि हुई है अर्थात् जहां 17 व 18 दो दिन एकादशी तिथि है वहां 18 जून को ही एकादशी व्रत शास्त्र सम्मत है।      और जहां एकादशी तिथि केवल 17 जून को एक दिन ही है वहां 17 जून को एकादशी व्रत रखेंगे।      इस देश में 99% से अधिक सनातनी स्मार्त हैं इसलिए हमें स्मार्त निर्णय पर अधिक ध्यानाकर्षण करना चाहिए।      वैष्णव और निम्बार्की तो 18 जून को ही एकादशी व्रत रखेंगे। इस दिन एकादशी व्रत करने से सामान्य एकादशी व्रत के फल की अपेक्षा हजार गुणा अधिक सुफल प्राप्त होगा। शास्त्रों का आदेश है कि पण्डितों में वैमत्य हो तो दूसरे दिन व्रत करें। व्रत में प्रमाद हो जावे तो भी द्वादशी का व्रत करें। इसी क्रम में स्मृति ग्रन्थों में कहा है- *एकादशी द्वादशी च रात्रिशेषे त्रयोदशी।* *त्र्यहंस्पर्शमहोरात्रं तत्र साहस्रिकं फलम्।।*   ...

ओम प्रकाश चौधरी को मिला कमिश्नर रैंक पदक

चित्र
 ओम प्रकाश चौधरी को मिला कमिश्नर रैंक पदक राजस्थान राज्य भारत स्काउट के तत्वाधान में नेशनल कैंप कमिश्नर बेसिक कोर्स का आयोजन माउंट आबू में किया गया स्थानीय संग पाटन से श्री ओम प्रकाश चौधरी प्रधानाचार्य महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रायपुर पाटन ने इस कैंप में भाग लिया इस कैंप में भाग लेने पर श्री ओम प्रकाश चौधरी को कमिश्नर रैंक पदक प्रदान किया गया इस कैंप में राजस्थान से 48 संभागियों ने भाग लिया सीकर से श्री ओम प्रकाश चौधरी श्री भवानी सिंह सुरेश शर्मा अजीतगढ़ राजेंद्र मिल ने भाग लिया कैंप में स्काउटिंग गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई तथा सभी को कमिश्नर रैंक प्रदान की गई कैंप में राजस्थान सरकार के पूर्व मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने सभी को कमिश्नर रैंक प्राप्त करने पर बधाई दी एवं स्काउटिंग में वृद्धि करने के लिए योगदान देने को कहा कैंप प्रभारी श्री रघुवीर सिंह शेखावत ने सभी को कमिश्नर रैंक प्रधान किया कैंप में श्री अभय सिंह शेखावत नूतन बाला कपिल पूर्व जॉइंट सेक्रेटरी सुरेश चंद शर्मा अजीतगढ़ निर्मला देवी आदि ने प्रशिक्षण प्रदान किया

प्रचंड गर्मी को देखते हुए प्रत्येक रविवार को जारी है शर्बत पिलाने का नेक कार्य

चित्र
 प्रचंड गर्मी को देखते हुए प्रत्येक रविवार को जारी है शर्बत पिलाने का नेक कार्य सीकर प्रचंड गर्मी को देखते हुए हर रविवार को श्री सांई मंदिर मुंडवाडा द्वारा राहगीरों को शरबत पिलाकर गर्मी से राहत दिलाने का नेक कार्य अनवरत जारी है मंदिर के पवन शर्मा ने बताया कि गर्मी शुरू होने के साथ ही सांई मंदिर मुंडवाड़ा द्वारा आने जाने वाले लोगों को शरबत पिलाकर राहत प्रदान करने का कार्य शुरू किया गया था मंदिर द्वारा शुरू किए गए ठंडा शरबत पिलाने का काम लगातार हर रविवार को किया जा रहा है उन्होंने बताया कि जब तक गर्मी का आलम रहेगा तब तक राहगीरो को शरबत पिलाकर राहत प्रदान करने का काम जारी रहेगा शरबत पिलाने के अभियान में मंदिर के तमाम लोग तन मन के साथ अपना सहयोग कर रहे हैं इस पुनीत कार्य से राहत पाकर आने जाने वाले लोग मंदिर के लोगों का आभार व्यक्त कर रहे हैं

रेलवे स्टेशन पर जल सेवा शिविर का किया राज्य संगठन आयुक्त स्काउट ने अवलोकन सीकर जिले के स्काउट गाइड द्वारा पूरे राज्य में जल सेवा का अनुकरणीय उदाहरण --पी एस शेखावत

चित्र
 ----रेलवे स्टेशन पर जल सेवा  शिविर का किया राज्य संगठन आयुक्त स्काउट ने अवलोकन सीकर जिले के स्काउट गाइड द्वारा पूरे राज्य में जल सेवा का अनुकरणीय उदाहरण --पी एस शेखावत राजस्थान राज्य भारत सरकार का जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में रेलवे स्टे जेडके जजशन सीकर पर ग्रीष्मकालीन निशुल्क जल सेवा का आयोजन हरिराम बेहड सेवा संस्थान वह अन्य भामाशाहों के सहयोग से किया जा रहा है ।   विशाल जल सेवा शिविर का अवलोकन राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के राज्य संगठन आयुक्त पूरण सिंह शेखावत ने अवलोकन किया और जलसेवा कर रहे नन्हे नन्हे तपस्वी स्काउट-गाइड हडीसीपी, रोवर स्काउट गाइड पदाधिकारियो से मिले उनसे बातचीत करते हुए उनकी पीठ थपथपाई,। श्री शेखावत ने कहा कि सीकर जिले में जल सेवाओं का कार्य शानदार किया जा रहा है पूरे राजस्थान प्रांत में अनुकरणीय उदाहरण है जिसके लिए यहां के सभी स्काउट गाइड सदस्यों की प्रशंसा जितनी की जाए उतनी कम है उसके बाद रेल यात्रियों को ठंडा ठंडा रसना पिलाकर सेवा की । कोटा संभाग के सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट दिलीप माथुर ने भी आज सीकर स्टेशन पर आकर रेल यात्रियों क...

मंदिर श्री पापड़ वाले हनुमान जी प्रांगण में आयोजित श्री गंगा दशमी महोत्सव*

चित्र
*मंदिर श्री पापड़ वाले हनुमान जी प्रांगण में आयोजित श्री गंगा दशमी महोत्सव* जयपुर, महामंडलेश्वर श्री राम सेवक दास जी महाराज के पावन सानिध्य में सर्वप्रथम श्री ठाकुर जी की पूजा ,अर्चना, अभिषेक, के साथ 21कुंडीय श्री राम यज्ञ में आचार्य श्री सतीश शास्त्री जी की उपस्थिति में करीब 65 जोड़ों ने मंत्रोचार के साथ आहुतियां दी तथा पूर्णाहुति एवं आरती की गई।  पुजारी राजाराम दास जी ने बताया कि आरती के पश्चात रामनाम संकीर्तन (रामधुनि)के साथ ही प्रथम सैकड़ों संतो एवं हजारों भक्त जनो ने विशाल भंडारे में पंगत प्रसादी ग्रहण की जो देर रात तक जारी रही। इस अवसर पर मंदिर परिसर में रंग बिरंगी रोशनी की भव्य सजावट की गई।

सरकार समय रहते संविदा कार्मिकों को करें नियमित - राजपुरोहित

चित्र
 सरकार समय रहते संविदा कार्मिकों को करें नियमित - राजपुरोहित सिरोही। राजस्थान पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ जिला सिरोही की बैठक का आयोजन गांधी पार्क में जिला अध्यक्ष शंकर राजपुरोहित की अध्यक्षता में किया गया। जिला संयोजक चुनाराम परिहार ने बताया कि संगठन हमेशा प्रत्येक साथी के कार्य के लिए तत्पर है। वर्तमान में संगठन द्वारा राज्य सरकार से पंचायत शिक्षकों और विद्यालय सहायकों के नियमितीकरण की मांग रखी गई है अगर सरकार समय रहते हमें स्थाई नहीं करती है तो प्रदेश संगठन के आह्वान पर बजट सत्र के दौरान जयपुर में उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसमें सिरोही जिले के समस्त साथी भी बढ़ चढ़कर भाग लेंगे। कुछ साथियों की जिला स्तर पर समस्या आ रही थी उन्हें जिला स्तरीय अधिकारियों से मिलकर के समाधान करवाया गया। डिग्रियां जोड़ने संबंधी मांग को लेकर प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जसरापुर से दुरभाष पर वार्ता की गई जिसमें उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार अगर कार्य जल्दी करती है तो ठीक है अन्यथा आंदोलन किया जाएगा। जिला महासचिव कैलाश डांगी ने प्रत्येक साथी को संगठन के लिए तत्पर रहने का आह्वान किया और प्रदेश कार्यकारिणी के...

पाक्षिक समाचार पत्र 'कोहिनूर' ने 59 वां स्थापना दिवस मनाया *समाचार पत्र समाज का सजग प्रहरी होता है- एडवोकेट हीरालाल हर्ष*

चित्र
 पाक्षिक समाचार पत्र 'कोहिनूर' ने 59 वां स्थापना दिवस मनाया *समाचार पत्र समाज का सजग प्रहरी होता है- एडवोकेट हीरालाल हर्ष* बीकानेर 16 जून। वरिष्ठ पत्रकार के डी हर्ष के सम्पादन में प्रकाशित कोहिनूर ने 59 वां स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए एडवोकेट हीरालाल हर्ष ने कहा कि लोकतंत्र में समाचार पत्र को चौथा स्तम्भ माना जाता है क्योंकि समाज, राष्ट्र में व्याप्त कुरीतियों की तरफ़ सरकार का ध्यान आकृष्ट कर सभी के सहयोग से उसे दूर करने का प्रयास करता है अतः कहा जाता है कि समाचार पत्र समाज का सजग प्रहरी होता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ. अजय जोशी ने कहा कि  आधुनिक काल में जब बड़े-बड़े प्रकाशन समूह समाप्त हो रहे हैं वे ऑन लाईन हो गए हैं उस दौर में प्रिंट मीडिया को बचाने में केशवदास हर्ष का पत्रकारिता में निडरता, निष्पक्षता और समर्पण भाव को परिलक्षित करता है।  आज का दौर प्रिंट मीडिया के लिए चुनौतीपूर्ण है। इस बीच लगातार 59 वर्ष तक किसी पाक्षिक समाचार पत्र का नियमित प्रकाशित होना हर्ष का जुनून ही माना जाएगा। विशिष्ट अतिथि राजाराम स्वर्णकार ने पत्रका...

इंदिरा गाँधी नगर में 90 प्रतिशत प्राप्तांक पर छात्र- छात्राओं का सम्मान समारोह-

चित्र
 इंदिरा गाँधी नगर में 90 प्रतिशत प्राप्तांक पर छात्र- छात्राओं का सम्मान समारोह- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर ! एजुकेशन सेंटर 3- सेक्टर इंद्रा गाँधी नगर दुवारा 10th क्लास सी.बी.एस सी.आर.बी.एस.सी.) में 90% से ज्यादा मार्क्स लाने वाले छात्र छात्राओं वैष्णवी कटारा, आयुष पंचोली, अरनव दुबे, दिव्यांश शर्मा, निधि बैरवा, कृतिका शर्मा का सम्मान समारोह हाल ही आपणो ठिकाना रेस्टोरेंट एंड कैफ़े पर बहुत ही धूमधाम से मनाया गया!  सम्मान समारोह में मुख्य अथितियों में सुप्रीम बार कौंसिल सदस्य आदरणीय डॉ.अखिल शुक्ला ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की एवम मुख्य अतिथि वार्ड 120 पार्षद आदरणीय श्री छोटूराम मीणा , विशिष्ट अतिथि प्रख्यात व्यवसायी समाज सेवी आदरणीय बड़े भाई राजीव कश्यप , शामिल हुए ! मंच संचालन प्रख्यात हिन्दी कवि आदरणीय सुरेन्द्र शर्मा द्वारा किया गया! 90% से ज्यादा मार्क्स लाने वाले छात्र छात्राओं को माला, साफा, सर्टिफिकेट ,के साथ सील्ड और मोमेंटो देकर सम्मनित किया गया! और सभी छात्र छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गयी!  कार्यक्रम में इंदिरा गांधी नगर से डा अशोक दुबे, संदीप शर...

जन संपर्क विभाग में अधिस्वीकृत स्वतंत्र वरिष्ठ पत्रकार की सम्मान निधि देने में बिलंब क्यों--

चित्र
 जन संपर्क विभाग में अधिस्वीकृत स्वतंत्र वरिष्ठ पत्रकार की सम्मान निधि देने में बिलंब क्यों-- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! राजस्थान में पत्रकारों के लिए ,अन्य प्रांतों के अनुकरणीय योगदान चौथे स्तंभ को अच्छे मजबूती और समरस्ता ला सकते हैं! लेकिन अधिस्वीकृत स्वतंत्र वरिष्ठ पत्रकारों को समान, सम्मान निधि का नियमों की किलिष्ठता आड मेंअसमान वितरण क्यों किया जा रहा है! कार्ड स्थाई करण 75 बर्ष उचित समन्वय नहीं है? मध्य प्रदेश में मात्र 70 बर्ष है और सम्मान निधि भी 20,000/- दिये जा रहे हैं! राजस्थान में तो माननीय मुख्य मंत्री जी से मैंने अवगत कराया, जिसे 3 माह से ज्यादा समयावधि पहले, जन संपर्क में प्रेषित किया गया! बतौर वाइस प्रेसिडेंट, पत्रकार सुरक्षा परिषद फाउंडेशन राजस्थान, जयपुर से याचना की गई है!

बेजुबान पक्षियों के लिए पाच परिंदे लगाए

चित्र
 बेजुबान पक्षियों के लिए पाच परिंदे लगाए राधा स्वामी बाग चोमू विद्या ग्राम इंटरनेशनल स्कूल जयपुर जिले के रघुनंदन गुर्जर रतिराम जी के पुत्र ने दादा श्री यादराम गुर्जर और दादी श्रीमती नाथी देवी की प्रेरणा से पाच परिंदे लगाए और परिन्दो की देखभाल उनकी मां सीमा रति गुर्जर करती है