संस्कृति सोशल क्लब द्वारा चलाए जा रहे 14 दिवसीय हॉबी प्रशिक्षण का समापन समारोह।

 संस्कृति सोशल क्लब द्वारा चलाए जा रहे 14 दिवसीय हॉबी प्रशिक्षण का समापन समारोह।



संस्कृति सोशल क्लब द्वारा चलाए जा रहे 14 दिन से निशुल्क हॉबी प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह कल किया गया।क्लब की अध्यक्ष अनीता गुप्ता ने बताया कि जिन भी बच्चों ने जो सामान बनाया था जैसे रेजिन आर्ट, क्ले आर्ट, कुकिंग, ज्वेलरी डिजाइनिंग, पेपर मेसी , ब्रेन डेवलपमेंट, जुट क्राफ्ट आदि सब की एग्जीबिशन भी लगाई गई। इसमें सभी बच्चों ने बहुत उत्साह से भाग लिया। बच्चों ने स्टेज पर जो 14 दिन में सीखा था उन सभी चीजों की परफॉर्मेंस दी ।


इसमें हमारा साथ दिया रिधकरण परसरामपुरिया, दीपक गुप्ता, मनोज अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, विनोद गोयल, राधेश्याम अग्रवाल, जगन्नाथ शर्मा, संजय बियानी, तुलसी सोनी, ब्रह्मप्रकाश आर्य आदि।

अलका अग्रवाल, प्रियंका गौतम लाठ, नेहा खंडेलवाल, अर्चना अग्रवाल,अनीता सैनी, सुरेंद्र बंसल, शालिनी अग्रवाल, तृप्ति अग्रवाल आदि ने बहुत सहयोग दिया। कल इस प्रोग्राम में एक छोटा बच्चा अंश अग्रवाल ने, जो मात्र 6 साल के हैं, हनुमान चालीसा का कन्तस्थ पाठ सुनाया।

इस क्लब का उद्देस्य छोटे बच्चे,लड़कियां व महिलाएं, को आत्मनिर्भर बनाना व उनके अंदर छुपी हुई प्रतिभाओं को बाहर निकालना हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार