संदेश

जनवरी 24, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

स्वयंसेवकों एवं लर्नस की आमुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न

चित्र
 स्वयंसेवकों एवं लर्नस की आमुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न उदयपुर 24 जनवरी। नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत स्वयंसेवक की आमुखीकरण कार्यशाला गोगुन्दा ब्लॉक के जसवंतगढ़ में सम्पन्न हुई। जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी भीकम्बर सिंह ने बताया कि कार्यशाला में रोटरी क्लब सूर्या के निर्मल कुणावत, विक्रान्त साकद्वीपी, पुनीत सक्सेना, धीरज जोशी एवं प्रधानाचार्य कृष्ण चन्द्र आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर रोटरी क्लब सूर्या द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए टेबल सेट, पंखे एवं अन्य उपयोगी सामग्री उपलब्ध कराने के साथ ही नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग एवं योगदान देने का संकल्प लिया। अन्त में आभार सहायक परियोजना अधिकारी चन्द्रवीर सिंह चौहान ने जताया।

खान विभाग की प्रभावी कार्यवाही बिना टीपी के फेल्सपार ले जा रहे तीन ट्रेलर जब्त

चित्र
 खान विभाग की प्रभावी कार्यवाही बिना टीपी के फेल्सपार ले जा रहे तीन ट्रेलर जब्त उदयपुर 24 जनवरी। राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव के आदेशों की पालना में जिला कलेक्टर द्वारा अवैध खनन, निर्गमन, भंडारण की रोकथाम के लिए गठित एसआईटी टीम की ओर से लगातार कार्यवाही की जा रही है। खनि अभियंता पिंक राव सिंह ने बताया कि जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल व पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव के निर्देशों की पालना में एसएमई एन.के.बैरवा के निर्देशन में एसआईटी टीम द्वारा बुधवार अल सुबह कुराबड़ के मीठानीम के समीप कार्यवाही के दौरान फेल्सपार से भरे तीन ट्रेलर की जांच की गई। तीनों ट्रेलर बिना टीपी/रवन्ना के फेल्सपार लेकर गुजरात जा रहे थे। तीनों वाहनों को जब्त कर नियमानुसार जुर्माना लगाया गया। खनि अभियंता सिंह ने बताया कि फेल्सपार बहुत ही उपयोगी खनिज हे। इसका उपयोग ग्लास एवं टाइल्स संबंधी उद्योगों के किया जाता है। इसे यहां से अन्य राज्यों में भी भिजवाया जाता है। अवैध रूप से इसका खनन, निर्गमन एवं भंडार नियम के विरुद्ध है।

स्वतंत्रता सेनानी मनोहर लाल औदिच्य पंचतत्व में विलीन राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार कलक्टर-एसपी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों व प्रबुद्धजनों ने दी श्रद्धांजलि

चित्र
 स्वतंत्रता सेनानी मनोहर लाल औदिच्य पंचतत्व में विलीन राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार कलक्टर-एसपी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों व प्रबुद्धजनों ने दी श्रद्धांजलि उदयपुर, 24 जनवरी। स्वतंत्रता आंदोलन में अपना योगदान देने वाले उदयपुर निवासी वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी मनोहर लाल औदिच्य का मंगलवार को देर रात्रि में देहावसान हो गया। वे तकरीबन 99 वर्ष के थे। बुधवार को उदयपुर स्थित अशोक नगर मोक्षधाम पर उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल, पुलिस अधीक्षक डॉ भुवन भूषण यादव सहित अन्य ने पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्री औदिच्य की अंतिम यात्रा बुधवार दोपहर उनके निवास से प्रारंभ हुई। इससे पूर्व सहस्त्र औदीच्य समाज की अध्यक्ष इंदिरा शर्मा के नेतृत्व में कार्यकारिणी उपाध्यक्ष दिनेश दवे, दिलीप व्यास, महासचिव राहुल व्यास, पूर्व अध्यक्ष लोकेश द्विवेदी, जेपी शर्मा, राकेश व्यास, किशन व्यास, मनीष दवे, सुनील दवे गोपाल व्यास, प्रमोद शर्मा, अमूल दवे आदि ने शाल ओडा कर पगड़ी पहनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में परिजन, समाजजन, शहर ...

स्वयंसेवकों एवं लर्नस की आमुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न

चित्र
 स्वयंसेवकों एवं लर्नस की आमुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न उदयपुर 24 जनवरी। नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत स्वयंसेवक की आमुखीकरण कार्यशाला गोगुन्दा ब्लॉक के जसवंतगढ़ में सम्पन्न हुई। जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी भीकम्बर सिंह ने बताया कि कार्यशाला में रोटरी क्लब सूर्या के निर्मल कुणावत, विक्रान्त साकद्वीपी, पुनीत सक्सेना, धीरज जोशी एवं प्रधानाचार्य कृष्ण चन्द्र आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर रोटरी क्लब सूर्या द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए टेबल सेट, पंखे एवं अन्य उपयोगी सामग्री उपलब्ध कराने के साथ ही नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग एवं योगदान देने का संकल्प लिया। अन्त में आभार सहायक परियोजना अधिकारी चन्द्रवीर सिंह चौहान ने जताया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा का मेगा फॉलोअप कैम्प आज जिला कलक्टर ने अधिकतम प्रगति सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

चित्र
 विकसित भारत संकल्प यात्रा का मेगा फॉलोअप कैम्प आज जिला कलक्टर ने अधिकतम प्रगति सुनिश्चित करने के दिए निर्देश उदयपुर 24 जनवरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा में वीसी में दिए गए निर्देशों की अनुपालना में गुरुवार 25 जनवरी को जिले की समस्त पंचायत समिति मुख्यालयों पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का मेगा फॉलोअप कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने इन मेगा फॉलो अप कैम्प के सफल आयोजन के लिए जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारियों को अपने स्तर से समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं कराते हुए इन कैम्पों के माध्यम से अधिकतम प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। जिला कलक्टर ने इस कैम्प में केन्द्र सरकार की लोकहितकारी योजनाओं उज्ज्वला योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, जीवन ज्योति एवं सुरक्षा बीमा योजना तथा आयुष्मान भारत कार्ड में अब भी शेष रह गये पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण कराते हुए लाभ दिलाने के निर्देश दिए है। साथ ही संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी से समन्वय कर समस्त पंचायत समितियों में अपने अधिकारियों/कार्मिकों को कैम्प में उपस्थिति सुनिश्चित...

बालिका का समग्र उत्थान ही राष्ट्र का उत्थान है। ( बी. एन. विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया)

चित्र
 बालिका का समग्र उत्थान ही राष्ट्र का उत्थान है। ( बी. एन. विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया) उदयपुर । बी. एन. विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी संकाय, उदयपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और हिन्दी विभाग की ओर से राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि संकाय अधिष्ठाता डाॅ. प्रेम सिंह रावलोत ने उद्बोधन देते हुए कहा कि बालिका का समग्र उत्थान ही राष्ट्र का उत्थान है। यदि बालिका सशक्त और शिक्षित होगी तो राष्ट्र का समग्र विकास स्वतः ही हो जाएगा। आज भी बालिकाएं समाज में उपेक्षित हैं। उनके साथ मानवीय व्यवहार किए जाने की आवश्यकता है।  इस अवसर पर विद्यार्थी सिद्विका ने बालिका दिवस के सन्दर्भ में अपने विचार व्यक्त करते हुए बालिका दिवस के महत्व को बताया। प्रांजल ने बालिका दिवस मनाए जाने के ऐतिहासिक संदर्भ को बताया। डाॅ. नरेश कुमार पटेल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा नैतिक दायित्व है कि हम बालिकाओं के अधिकारों के प्रति बालिकाओं को जागरूक करें, उन्हे शिक्षित करें तभी एक स्वस्थ्य समाज का निमार्ण संभव है।  एन.एस.एस कार्यक्रम अ...

गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास एडीएम सिटी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

चित्र
 गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास एडीएम सिटी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा उदयपुर, 24 जनवरी। उदयपुर संभाग मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह को लेकर आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों का अंतिम पूर्वाभ्यास बुधवार को गांधी ग्राउंड में हुआ। अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) राजीव द्विवेदी, गिर्वा एसडीएम रिया डाबी, नेवी के कर्नल राजेंद्र कुमार, ले.कर्नल प्रेमशंकर श्रीमाली सहित अन्य अधिकारियों एवं स्कूली अध्यापक-अध्यापिकाओं ने मौजूद रहकर व्यवस्थाओं एवं कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया। मुख्य समारोह को लेकर की गई तैयारियों का मिनट टू मिनट पूर्वाभ्यास किया गया। एडीएम श्री द्विवेदी ने अतिथि आगमन, ध्वजारोहण, परेड निरीक्षण, मार्च पास्ट की सलामी, शारीरिक व्यायाम प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का कार्यक्रमों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस, एनसीसी, आरएसी (हाडी रानी) होमगार्ड, एनसीसी के सीनियर व जूनियर कैडेट्स, स्काउट गाइड की टुकड़ियों द्वारा परेड, छात्र-छात्राओं का व्यायाम प्रदर्शन, विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं सामूहिक राष्ट्रगान आदि का पूर्वा...

नृत्य नाटिकाओ के साथ कथावाचन आज से होगा छप्पन भोग मनोरथ

चित्र
 नृत्य नाटिकाओ के साथ कथावाचन आज से  होगा छप्पन भोग मनोरथ  उदयपुर, श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के डबोक रोड मे बनने वाले विशाल खाटूश्याम मन्दिर का भूमिपूजन पूजन आज प्रात: 10 बजे से होगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष शशिकांत खेतान ने बताया कि 20 वर्षो के लम्बे इन्तजार के बाद श्याम भक्तो के लिए उदयपुर मे श्याम मंदिर बनने का स्वप्न साकार होने जा रहा है। इसके लिए वृन्दावन के आचार्य श्री ब्रजेश जी महाराज ग्यारह विद्वान पंडितो के साथ शुभ मुहूर्त मे वैदिक मंत्रोच्चार से भूमिपूजन अनुष्ठान सम्पन्न करायेंगे। इसके पश्चात आज से तीन दिवसीय 25 से 27जनवरी तक दोपहर मे 2 बजे से शाम 5 बजे तक विद्या निकेतन स्कूल ,सेक्टर 4 के प्रांगण मे मुंबई से पधारी बाल कथावाचक लाडली यती किशोरी प्रसंगानुसार आकर्षक जीवन्त नृत्य नाटिकाओ के साथ नानी बाई रो मायरो कथा का रसपान करायेगी। मात्र 12वर्षीय यती किशोरी उदयपुर पहलीबार आ रही है इसके लिए भक्तो मे अपार खुशी और कौतुहल बना हुआ है। कथा के तुरंत बाद 5से 7 बजे तक देश के सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री श्याम बाबा के सुमधुर भजनो से मन मोहित करेंगे। खेतान के अनुसार इसके लिए विद्या निकेत...

जमा राशि मय ब्याज और परिवाद खर्च अदा करने के आदेश राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग सर्किट बैंच का फैसला

चित्र
 जमा राशि मय ब्याज और परिवाद खर्च अदा करने के आदेश राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग सर्किट बैंच का फैसला उदयपुर, 24 जनवरी। आवासीय कॉलोनी में बुक कराए फ्लेट का निर्माण समय पर पूरा नहीं करने पर जमा राशि वापस चाहने को लेकर प्रस्तुत परिवाद का निस्तारण करते हुए राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग सर्किट बैंच उदयपुर ने विपक्षीगण को प्रतिफल राशि मय 10 प्रतिशत ब्याज तथा 25 हजार रूपए परिवाद खर्च दो माह में अदा करने के आदेश दिए हैं। अभियोजन पक्ष के अनुसार मल्लातलाई उदयपुर निवासी डॉ चंद्रकुमार पुत्र मनुलाल गुप्ता एवं श्रीमती अजीत पत्नी डॉ चंद्रकुमार ने राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग सर्किट बैंच उदयपुर में 18 जुलाई 2016 को परिवाद प्रस्तुत किया था। इसमें बताया कि परिवादीगण ने विपक्षीगण की नीसा सरीन वेली प्रोजेक्ट योजना में 30 जून 2011 को थ्री बीएचके फ्लेट खरीदने का अनुबंध किया था। फ्लेट की कीमत 31 लाख 17 हजार 600 रूपए तय की गई थी। परिवादीगण ने 05 सितम्बर 2013 तक विपक्षीगण को 17 लाख 14 हजार 680 रूपए भुगतान कर दिए थे। विक्रय अनुबंध के अनुसार निर्माण कार्य 31 दिसम्बर 2013 तक पूर्ण किया जाना थ...

यूडीए सचिव ने किया निरीक्षण भुवाणा प्रतापनगर व खेलगांव 200 फीट सड़क निर्माण में आ रही बाधाओं के शीघ्र निस्तारण के दिए निर्देश

चित्र
 यूडीए सचिव ने किया निरीक्षण भुवाणा प्रतापनगर व खेलगांव 200 फीट सड़क निर्माण में आ रही बाधाओं के शीघ्र निस्तारण के दिए निर्देश उदयपुर, 24 जनवरी। उदयपुर विकास प्राधिकरण के अन्तर्गत वर्तमान में प्रस्तावित भुवाणा-प्रतापनगर रोड एवं खेलगांव 200 फीट रोड का गुरुवार को प्राधिकरण सचिव राजेश जोशी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता अनित माथुर, अधिशाषी अभियंता नीरज माथुर, अधिशाषी अभियंता (विद्युत) नरेन्द्र खटीक एवं प्राधिकरण के अभियंता प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कमेटी के प्रतिनिधि एवं संवेदक उपस्थित थे। सचिव जोशी ने निरीक्षण के दौरान 200 फीट खेलगांव रोड पर सड़क मार्गाधिकार में आ रहे 132 केवी लाईन के टावर को तुरन्त हटाने हेतु अधिशाषी अभियंता (विद्युत) को अधीक्षण अभियंता प्रसारण निगम से सम्पर्क कर तुरन्त हटाने के निर्देश दिए। इस 132 केवी लाईन शीफ्ट नहीं हो पाने के कारण लगभग 200 मीटर लंबाई में सड़क व नाली निर्माण का कार्य प्रभावित हो रहा है। अधिशाषी अभियंता-तृतीय को इस सड़क पर डिवाईडर निर्माण व सड़क के डामरीकरण को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। सचिव जोशी ने भुवाणा-प्रतापनगर निरीक्षण के दौर...

ओपन महिला टूर्नामेंट 5 फरवरी से

चित्र
 ओपन महिला टूर्नामेंट 5 फरवरी से उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 24 जनवरी। राजस्थान महिला विद्यालय पूर्व छात्रा परिषद की ओर से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी ओपन महिला टूर्नामेंट 5 से 9 फरवरी को आयोजित किए जा रहे है,जिसमे 25 वर्ष से ऊपर की महिलाएं भाग ले सकेंगी। यह टेबल टेनिस का पांचवां,बैडमिंटन का तीसरा तथा कैरम का प्रथम टूर्नामेंट है। उम्र के दृष्टिकोण से चार वर्ग बनाए गए हैं।25 से 40,41 से 54,55 से 65 तथा 65 से ऊपर -।प्रत्येक वर्ग में विजेता को 2100 रू तथा उपविजेता को 1100 रू तथा शील्ड प्रदान की जावेगी।प्रत्येक खिलाड़ी को भी सर्टिफिकेट एव रीना जी राठौड़ द्वारा प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे। सहयोग राशि 150 रू कृपया रजिस्ट्रेशन के लिये संपर्क करें।

फर्जी CBI IPS ऑफिसर बन फर्जी आई डी दिखा सर्किट हाऊस में रुकने वाला सातिर व्यक्ति तीन अन्य व्यक्तियों के साथ गिरफ्तार

चित्र
 -फर्जी CBI IPS ऑफिसर बन फर्जी आई डी दिखा सर्किट हाऊस में रुकने वाला सातिर व्यक्ति तीन अन्य व्यक्तियों के साथ गिरफ्तार उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 24 जनवरी। पुलिस अधीक्षक  जिला उदयपुर  भुवन भूषण यादव के द्वारा आगामी राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र रखते हुये धाना सर्कल में संचालित होटल दाबा व धर्मशाला को बैंकिग के निर्देश होने से की लोकेन्द्र दादरवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व  वान्दमन सिगारिया वृताधिकारी वृत नगर पश्चिम के निर्देशन में मन लीला राम पुनि मय मोहम्मद अतहर सउनि मय पिस्टल 142 मय 6 राउण्ड मय सरकारी जीप न.RJ27-UA-6904 मय चालक नकुल कानि 2614 धर्मशाला व होटल चेक करने रवाना हुए जिस पर दौराने गस्त सर्किट हाऊस उदयपुर में संदिग्ध CBI IPS अफसर के रुकने की सर्किट हाऊस उदयपुर के मेनेजर  नरेश  वर्मा की टेलिफोनिक सुचना पर सुचना की गम्भीरता तथा वर्तमान समय में उग्र रुप से अपराधियों की आपराधिक गड़बड़ी की सम्भावनाओं के मध्य नजर समस्त हालात उच्चाधिकारियों को अवगत करवा कर मन धानाधिकारी मय जाप्ता सर्किट हाऊस पहुंचा जहाँ कुछ समय बाद चार व्यक्ति/य...

निगम आयुक्त ने किया विभिन्न शाखाओं क किया औचक निरीक्षण। दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

चित्र
 निगम आयुक्त ने किया विभिन्न शाखाओं क किया औचक निरीक्षण। दिए आवश्यक दिशा निर्देश। समय पर कार्यालय नहीं पहुंचने वालो के खिलाफ होगी कार्रवाई। उदयपुर। नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बुधवार को निगम की सभी शाखाओं का ओचका निरीक्षण कर वहां होने वाली कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बुधवार को मध्यान्ह पश्चात नगर निगम की सभी शाखाओं का औचक निरिक्षण कर उनमें होने वाले कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। आयुक्त ने सभी संबंधित शाखा अधिकारियों को सरकार द्वारा तय किए गए समय अनुसार कार्य संपन्न करने के निर्देश दिए साथ ही अपने कार्यालय में सफाई व्यवस्था एवं फाइलिंग को व्यवस्थित रखने के भी निर्देश दिए।  समय पर नहीं पहुंचने पर होगी कार्यवाही।  नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बुधवार को नोटिस जारी कर समस्त प्रभारी अधिकारी व कार्मिकों को निगम कार्यालय समय पर पहुंचने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि कार्यालय समय प्रातः 9.30 बजे से सायं 6.00 बजे तक का निर्धारित है, तथा भोजन अवकाश दोपहर 1.30 से 2.00 बजे तक नियत है। अतः नि...

सर्वे सुखिनः की कामना कर अयोध्या से लौटे प्रशांत अग्रवाल

चित्र
 सर्वे सुखिनः की कामना कर अयोध्या से लौटे प्रशांत अग्रवाल उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 24 जनवरी। नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल अयोध्याधाम में रामलला के दर्शन कर लौटने पर संस्थान साधक परिवार ने महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। अग्रवाल ने कहा कि भव्य श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद श्रीरामलला की नयनाभिराम छवि निहार कर मैं धन्य हुआ। निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में नए कालचक्र का उदगम हुआ है। मैंने श्री रामलला के श्रीचरणों में अपने संस्थान भामाशाहों, साधकों व संपूर्ण मेवाड़ वासियों का नमन समर्पित कर कल्याण की कामना की। मैं एक सकारात्मक ऊर्जा लेकर लौटा हूँ जो निश्चय ही मंगलकारी होगी।

रिसेंट ट्रेंड्स इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस" विषय पर बी एन यूनिवर्सिटी द्वारा फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन

चित्र
 रिसेंट ट्रेंड्स इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस" विषय पर बी एन यूनिवर्सिटी द्वारा फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 24 जनवरी। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की संगठक इकाई फैकल्टी ऑफ़ साइंस विभाग के अंतर्गत कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन विभाग के तत्वावधान में पेंटेक इलर्निंग के समायोजन के साथ एक सप्ताह का फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम "रिसेंट ट्रेंड्स इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस" का आयोजन 22 जनवरी 2024 से किया जा रहा है। इस संकाय विकास कार्यक्रम का उद्देश्य ज्ञान, कौशल के उन्नयन के साथ ही इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी,फार्मेसी के साथ ही होटल प्रबंधन एवं वास्तुकला विषयों में कार्यरत शिक्षकों एवं शोधार्थियों को प्रेरक प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करना है। ऑनलाइन मोड पर आधारित इस कार्यक्रम की संयोजक विज्ञान संकाय अधिष्ठाता डॉ. रेणू राठौड़ एवं सहसंयोजक डॉ. रितु तोमर, समन्वयक डॉ. नीलू झाला एवं डॉ. निशा तंवर ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में पूरे भारत से 500 से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं साथ ही प्रथम एवं द्व...

डॉ. अनुष्का विधि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने किया विकसित भारत संकल्पित भारत प्रदर्शनी का अवलोकन

चित्र
 डॉ. अनुष्का विधि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने किया विकसित भारत संकल्पित भारत प्रदर्शनी का अवलोकन उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 24 जनवरी। डॉ. अनुष्का विधि महाविद्यालय के निदेशक डॉ. एस.एस. सुराणा ने बताया कि दिनांक 24.01.2024 को केंद्रीय संचार ब्यूरो, भारत सरकार द्वारा राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय, उदयपुर मैदान पर “विकसित भारत संकल्पित भारत” थीम पर आयोजित मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का डॉ. मोहम्मद हारून छीपा, उपाचार्य के निर्देशन में अवलोकन किया| प्रदर्शनी में केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देने देतु विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाईं गई| महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्टाल पर उपस्थित प्रभारी अधिकारियों से उत्सुकता पूर्वक उनके विभाग की योजनाओं से सम्बंधित प्रश्न किये जिनके उत्तर प्रभारी अधिकारियों ने देकर छात्र-छात्राओं की जिज्ञासाओं को शांत किया| प्रदर्शनी में महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र की स्टाल एवं डॉ. श्याम एस. कुमावत, सहायक निदेशक, कॉलेज शिक्षा द्वारा उच्च शिक्षा विभाग की योजनाओं के सम्बन्ध में दी गई जानकारी आकर्षण का मु...

सुविवि- शिक्षा संकाय में निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन

चित्र
 सुविवि- शिक्षा संकाय में निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 24 जनवरी। शिक्षा संकाय मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ रेड क्रॉस सोसाइटी प्रमुख जिला कलेक्टर,  गजेंद्र भंसाली अध्यक्ष सुनील गंग सचिव डॉ राजश्री गांधी समन्वयक शिक्षा संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर दिग्विजय भटनागर एवं डॉक्टर अल्पना सिंह शिक्षा संकाय प्रभारी द्वारा किया गया। शरीर में बीपी शुगर हीमोग्लोबिन हड्डी संबंधित रोगों की जांच फिजियोथैरेपी नेत्र संबंधी चिकित्सा एवं दंत रोग संबंधित चिकित्सा एवं पूर्ण बॉडी  चेकअप का निशुल्क आयोजन किया गया। जिसका संकाय के सभी प्रशिक्षणार्थियों ने लाभ उठाया। सभी अतिथियों ने सरस्वती पूजन कर अपने विचार भी प्रस्तुत किए।

सुविवि- सात दिवसीय फर्स्ट न्यूरो केमेस्ट्री कान्फ्रेंस का समापन

चित्र
 सुविवि- सात दिवसीय फर्स्ट न्यूरो केमेस्ट्री कान्फ्रेंस का समापन उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल  उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 24 जनवरी। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित फर्स्ट न्यूरो केमेस्ट्री कान्फ्रेंस का बुधवार को समापन हुआ। आयोजक सचिव डॉ. विवेक जैन ने बताया कि डिपार्टमेंट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज विभाग मोहनलाल सुखाडिया में आयोजित आई एस एन - इंटरनैशनल कान्फ्रेंस का आज समापन हुआ जिसमें अंतिम दिन प्रथम सत्र में डॉ संकेत जाधव, सीनियर कंसलटेंट, मेडिकल राइटिंग एंड क्लिनिकल ट्रायल डिजाइन, टी सी एस, मुंबई ने द एवोल्विंग लैंडस्केप ऑफ़ क्लिनिकल ट्रायल डिजाइन इन न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर्स तथा डॉ लोकेश अग्रवाल, ओ आई एस टी, जापान ने न्यूरल ग्राफ्ट टेक्नोलॉजी अ नोवेल वे टू एड्रेस द क्लिनिकल चैलेंजेस रिलेटेड टू द ट्रीटमेंट ऑफ न्यूरल ट्रॉमा पर अपना वाख्यान दिया। द्वितीय सत्र में वैलेडिक्ट्री सेशन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि डॉ अतुलाभ वाजपेयी, पेसिफिक रिसर्च सेंटर एंड हॉस्पिटल, प्रोफेसर सी पी जैन, डीन कॉलेज ऑफ़ साइंस, प्रोफेसर मैक मोहाँन, टेक्सॉस यूनिवर्सिटी USA, तथा प्रोफेसर...

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिका जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

चित्र
 राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिका जागरूकता कार्यक्रम आयोजित   उदयपुर 24 जनवरी। माननीय सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष श्री चंचल मिश्रा के निर्देशो के क्रम में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर समग्र शिक्षा के अतिरिक्त जिला परियोजना अधिकारी कार्यालय में बालिका जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने बलिकाओं को उनके अधिकारों की जानकारी दी और शिक्षा के क्षेत्र में लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनतर करने के लिए प्रेरित किया। अतिरिक्त जिला परियोजना अधिकारी वीरेंद्र सिंह यादव ने शर्मा का स्वागत किया। इस अवसर पर उदयपुर जिले के 20 ब्लॉक में शैक्षिक व सह शैक्षिक गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 85 बालिकाओं का सम्मान किया गया। एडीजे कुलदीप शर्मा ने फतेह स्कूल ग्राउंड में बालिकाओं के लिए आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत की और महिलाओं को उनके अधिकारों व विभिन्न कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। इस अवसर पर महिला अधिकारिता उपनिदेशक संजय जोशी भी मौजूद रहे।

राज्यमंत्री दक आज उदयपुर में

चित्र
 राज्यमंत्री दक आज उदयपुर में उदयपुर, 24 जनवरी। प्रदेश के सहकारिता व नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री गौतम कुमार दक गुरुवार 25 जनवरी को उदयपुर दौरे पर रहेंगे। वे यहां विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और रात्रि 8.30 बजे चित्तौड़गढ़ के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

श्री संजय शर्मा राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) वन एवं पर्यावरण जलवायु परिवर्तन विभाग राजस्थान सरकार जयपुर अरण्य भवन में आयोजित पौषबड़ा महोत्सव कार्यक्रम में पधारे।

चित्र
जयपुर आज दिनांक 24 जनवरी 2024 को अपराह्न् 4:00 बजे माननीय श्री संजय शर्मा राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) वन एवं पर्यावरण जलवायु परिवर्तन विभाग राजस्थान सरकार जयपुर अरण्य भवन में आयोजित पौषबड़ा महोत्सव कार्यक्रम में पधारे।   श्री मुनीष कुमार गर्ग, प्रधान मुख्य वन संरक्षक हाफ द्वारा माननीय वन मंत्री महोदय को पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। अरण्य भवन प्रांगण में माननीय वन मंत्री द्वारा अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति में मोल श्री का पौधा लगाया गया। माननीय वन मंत्री महोदय द्वारा अरण्य भवन स्थित भगवान श्री गणेश जी का पूजन व माल्यार्पण किया गया। अरण्य भवन में आयोजित कार्यक्रम में श्री देवी सिंह जी प्रदेश अध्यक्ष सहायक कर्मचारी संघ द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।  श्री फतेह बहादुर जी विभागीय समिति के संरक्षक द्वारा माननीय मंत्री महोदय को साफा पहनकर अभिनंदन किया गया। श्री प्रकाश यादव अध्यक्ष विभागीय समिति एवं अजय वीर सिंह प्रदेश अध्यक्ष वाहन चालक संघ द्वारा माननीय वन मंत्री महोदय को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। श्री चंद्र प्रकाश शर्मा महासचिव निजी सहायक संवर्ग संघ...

पीएमश्री विद्यालय राहोली में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया

चित्र
 पीएमश्री विद्यालय राहोली में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया-- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राहोली में राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य व पीईईओ डाॅ.योगेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि इस अवसर पर बालिकाओं ने राजू-मीना मंच की एक्टिविटी के साथ साथ, वुमन्स रोल मॉडल की कहानियां भी शेयर की। इस अवसर पर बालिका सुरक्षा के अन्तर्गत बालिकाओं ने आत्मरक्षा प्रशिक्षण का प्रदर्शन भी किया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य शंकर लाल अटल रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता राहोली सरपंच फूलादेवी मीना रही। इस अवसर पर उपसरपंच मधुसूदन शर्मा,समाजसेवी प्रकाश जैन,छोटूलाल सैनी,संदीप सिंह राजावत, पिंकी मीना,सुरज्ञान लाल जाट आदि उपस्थित रहे।

पारस हेल्थ, उदयपुर के विशेषज्ञों ने बिना किसी ऑपरेशन के कैंसर मरीज का इलाज किया।

चित्र
 -राजस्थान में पहली बार लिंफोमा कैंसर से पीड़ित मरीज का इलाज पोलिवी नामक दवाई से किया गया। • कैंसर इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाली यह पहली दवा पारस हेल्थ, उदयपुर में उपलब्ध है। • पारस हेल्थ, उदयपुर के विशेषज्ञों ने बिना किसी ऑपरेशन के कैंसर मरीज का इलाज किया। उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 24 जनवरी। पारस हेल्थ, उदयपुर में लिंफोमा कैंसर से पीड़ित एक मरीज को पोलिवी नामक दवाई से इलाज करके इतिहास रचा गया। यह अपने आप में ऐसा पहला मामला है जब लिंफोमा जैसे खतरनाक ब्लड कैंसर से व्यक्ति को इस प्रक्रिया के माध्यम से राहत दी गई है। यह एक प्रकार का ब्लड कैंसर होता है जिसका उपचार बहुत ही कठिन होता है। इसका उपचार कई माध्यमों से किया जाता है जैसे कीमोथेरेपी आदि। इसके अलावा इम्यूनोथेरेपी द्वारा एंटी बॉडीज़ के इंजेक्शन से कैंसरयुक्त कोशिकाओं को नष्ट किया जाता है। पारस हेल्थ, उदयपुर के डॉ. मनोज महाजन, डायरेक्टर मेडिकल ऑनकोलॉजी ने इस खतरनाक कैंसर को जड़ से खत्म करने के लिए पोलिवी नामक दवाई का उपयोग किया। डॉ. मनोज महाजन ने बताया कि, मरीज की स्थिति बहुत खराब थी। ब्लड क...

पीएमश्री विद्यालय मूंगथला में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

चित्र
 पीएमश्री विद्यालय मूंगथला में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन  आबूरोड। पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मूंगथला में तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य सत्येन्द्र गंधर्व के अनुसार पीएमश्री योजनान्तर्गत चयनित विद्यालय में कक्षा एक से बारह तक के उपस्थित विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण डॉक्टर सुरेन्द्र यादव, सीएचओ राज कुमार, फार्मासिस्ट जसवंत कुमार, नर्स पपुरी देवी एवं चेतना कुमारी बुनकर के दल द्वारा किया गया। रोग चिन्हित कर अस्वस्थ विद्यार्थियों को दवाईया वितरित की कर कुछ विद्यार्थियों को उचित उपचार हेतु रेफर किया गया इसी प्रकार ग्लोबल नेत्र अस्पताल के डॉक्टर त्रिलोचन साहु, संतोष कुमार, शिवम कुमार एवं रमेश कुमार की टीम द्वारा बालक-बालिकाओं की नेत्र संबंधित व्याधियों की जाँच की गई। विद्यार्थियों को चश्में आदि गुरुवार को वितरित किये जाएंगे, पीएमश्री प्रभारी कन्हैयालाल, हेमन्तपाल सिंह गुर्जर, सुनीता कुमारी, चुन्नीलाल, महिपाल सिंह चारण, नन्द किशोर जलवानियां, शीला, दीपक शर्मा, शाहरूख रहमान ने सम्पूर्ण शिविर संचालन में सहयोग प्रदान किया

151 दियो से जगमगाया जय श्री राम का नाम आबूरोड

चित्र
 151 दियो से जगमगाया जय श्री राम का नाम आबूरोड । अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर को लेकर शीतला माता मंदिर गांधीनगर में जय श्रीराम के जयकारे के नारे लगाकर आतिशबाजी की गई गांधीनगर स्थित शीतला माता मंदिर पर 151 दियो से जगमग जय श्री राम के जयकारों के साथ आतिशबाजी की गई उसमें मनीष राणा, सचिन राणा, प्रकाश राणा, गुलाब राणा, रणजीत राणा, मांगीलाल राणा आदि उपस्थित रहे।

निगम ने सुबह सीज की इमारत शाम को यू डी टैक्स जमा। महापौर उप महापौर ने कि शहर वासियों से अपील। निगम के कार्यों में दे सहयोग।

चित्र
 निगम ने सुबह सीज की इमारत शाम को यू डी टैक्स जमा। महापौर उप महापौर ने कि शहर वासियों से अपील। निगम के कार्यों में दे सहयोग।  उदयपुर। नगर निगम द्वारा बुधवार सवेरे नगरीय विकास कर जमा नहीं करवाने के कारण सिटी स्टेशन रोड उदयपुर स्थित शोरूम को सीज करने की कार्रवाई अमल में लाई गई।  नगर निगम राजस्व अधिकारी नितेश भटनागर ने बताया कि आयुक्त राम प्रकाश के निर्देश पर बुधवार को नगरीय विकास कर जमा नहीं करने पर उदियापोल सिटी स्टेशन रोड, पटेल सर्कल स्तिथ एक संपत्ति को सीज करने की कार्यवाही की गई। निगम ने नोटिस में अंकित किया की नगरीय विकास एंव स्वायत शासन विभाग की अधिसूचना क्रमांक 5513 दिनांक 29.00.2007 एंव अधिसूचना क्रमांक 8884 व 9356 दिनांक 24.08.2016 के तहत के वर्ष 2007 से 2023 तक उक्त संपत्ति का नगरीय विकास कर की कुल बकाया राशि 3,31,172/- रूपये का जमा नही किया गया था। संबंधित द्वारा टैक्स बकाया रहने के लिए कोई संतोषप्रद का कारणं भी नही बताया गया है। फर्म से कुल बकाया का नोटिस भी तामिल करवाया जा चुका था। सभी कार्यवाही पूरी करने के उपरांत निगम ने कार्यवाही करते हुए राजस्थान नगरपालिका ...

दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी मनोहर लाल औदिच्य के निधन पर शहर के प्रबुद्धजनों नेदी श्रृद्धांजलि, जताया गहरा शोक

चित्र
 दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी मनोहर लाल औदिच्य के निधन पर शहर के प्रबुद्धजनों नेदी श्रृद्धांजलि, जताया गहरा शोक उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 24 जनवरी। वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी श्री मनोहर लाल औदीच्य के निधन पर प्रशासनिक अधिकारियों समाजसेवियों राजनेताओं ने समाजजनों ने उनकी पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित कर शोक व्यक्त किया। प्रशासन की तरफ से सम्मान स्वरूप् उनकी पार्थिव देव पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा ओढ़ाया गया। अशोक नगर मोक्षधाम पर भाजपा जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली नगर निगम उप महापौर पारस सिंघवी प्रदेश कांग्रेस महासचिव पंकज कुमार शर्मा पार्षद गौरव प्रताप सिंह आदि ने पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धाजलि दी। उनके तीनों पुत्रों डॉ. प्रहलाद शर्मा डॉ. प्रकाश शर्मा एवं चंद्र प्रकाश एवं उनके पौत्र पोत्री दोहित्र दोहित्री एवं परिवार जनों ने मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया। औदीच्य के निधन पर पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ गिरिजा व्यास उदयपुर शहर विधानसभा प्रत्याशी कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ प्रदेश महासचिव गोपाल कृष्ण शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश श्रीमाली प...

कवि सम्मेलन 25 को प्रवेश निशुल्क रहेगा

चित्र
 कवि सम्मे लन 25 को प्रवेश निशुल्क रहेगा उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल  उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 24 जनवरी। भारतीय लोक कला मण्डल में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर आज दिनांक 25 जनवरी  को कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डॉ. लईक हुसैन ने बताया कि भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर एवं नवकृति संस्था, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय लोक कला मण्डल में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में शहर के नामचीन कवि कविता पाठ करेंगे। उन्होंने बताया कि इस कवि सम्मेलन में पी.एल. बामनिया, पंडित नरोत्तम व्यास, डॉ. इस्हाक फुर्कत, जगदीश तिवारी, रामदयाल मेहर, सागरमल सर्राफ, अमृता बोकड़िया, इकबाल हुसैन इकबाल, जगवीर सिंह कानावत, असद खॉन, बिलाल पठान, आसमा बेगम, बृजराज सिंह एवं मनिष सेवक मुख्य कवि होगें जो कार्यक्रम में कविता पाठ करेंगे। डॉ. हुसैन ने बताया कि ‘‘कवि सम्मेलन’’ 25 जनवरी  को सायं 06ः30 बजे भारतीय लोक कला मण्डल के ग्रामीण संचार हॉल में आयोजित किया जाएगा जिसमें दर्शकों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

उदयपुर बाल पुस्तक महोत्सव में दंगल फिल्म के कलाकार वीरेंद्र एवं लेखिका गायत्री पहुंचे

चित्र
 उदयपुर बाल पुस्तक महोत्सव में दंगल फिल्म के कलाकार वीरेंद्र एवं लेखिका गायत्री पहुंचे उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 24 जनवरी। 3 जनवरी से चल रहे 'उदयपुर बाल पुस्तक महोत्सव' में बच्चे बाल केन्द्रित गतिविधियों में शामिल होकर सीखने का आनंद ले रहे हैं। बच्चों के साथ इन गतिविधियों का सञ्चालन राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ व साधन सेवियों द्वारा किया जा रहा है। 23-24 जनवरी को कथा मंच टीम से आये 'दंगल' फिल्म कलाकार वीरेंद्र व लेखिका गायत्री ने बच्चों के साथ काम किया। इस दौरान इमेज थियेटर व स्टोरी टेलिंग के माध्यम से बच्चों में सीखने के आत्मविश्वास को बढ़ाने, भाषा सीखने तथा बच्चों की प्रस्तुति को बेहतर बनाने के लिए कई गतिविधियों का आयोजन किया गया। एकलब्य फाउंडेशन से आये साधन सेबी कार्तिक ने बच्चों के सुनने-समझने, लिखने तथा उनकी कल्पना को बढ़ाने वाली विभिन्न गतिविधियां करवाई। दिल्ली विश्वविद्यालय से रिटायर्ड व लेखिका प्रो. साधना सक्सेना ने लड़कियों के साथ 'लिखना दिल से' सत्र में भागीदारी की। अपने लेखन में लड़कियों ने बन्धनों से मुक्ति और सप...

सुरों की मंडली का 25 को देशभक्ति गायन

चित्र
 सुरों की मंडली का 25 को  देशभक्ति गायन उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 24 जनवरी । हर उम्र के संगीत  को बढ़ावा देने के लिए गठित की गई सुरों की मंडली का  25 जनवरी को 1 वर्ष पूर्ण होने जा रहा है। इस अवसर पर कल देशभक्ति गायन का आयोजन होगा। पिछले वर्ष सुरों की मंडली ने 6 अलग-अलग देशभक्ति गीतों का प्रदर्शन कर देश को भेंट किया था। अशोका पैलेस में शाम को 5 बजे सुरों की मंडली के साधक मिलकर एक समूह गीत वृन्द गान के रूप में प्रस्तुत करेंगे जिससे 75 वें गणतंत्र दिवस पर देश को समर्पित किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि सुरों की मंडली के अंदर हर उम्र के साधक संगीतज्ञ जुड़े हुए हैं जो अपनी विभिन्न विधाओं से गायकी से प्रस्तुति से मंडली की एक नीव् मजबूत किये जा रहे हैं। वरिष्ठ गायक संगीतज्ञ मनमोहन भटनागर ने बताया कि कल एक समूह गीत वृंदगान् देशभक्ति से और प्रेरित हम सभी मिलकर गाएंगे और उसे 26 को रिलीज करेंगे।

डी पी एस, प्रो. वाइस चेयरमेन का अयोध्या में रामलला के दर्शन उपरान्त लौटने पर भव्य स्वागत

चित्र
 डी पी एस, प्रो. वाइस चेयरमेन का अयोध्या में रामलला के दर्शन उपरान्त लौटने पर भव्य स्वागत उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 24 जनवरी । दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के प्रो. वाइस चेयरमेन गोविंद अग्रवाल तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मणि अग्रवाल विगत 22 जनवरी को राम नगरी अयोध्या में आयोजित श्री राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा के भव्य धार्मिक समारोह में विशेष निमंत्रण के तहत भाग लेने वहाँ पहुँचे। यह अग्रवाल दंपत्ति प्राण-प्रतिष्ठा के लिए संपन्न हुई पूजा-अर्चना व शास्त्रोक्त विधि में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर उस अलौकिक क्षण के साक्षी बने। इस समारोह में उन्हें देश के बहुप्रतिष्ठित गणमान्य लोगों से मिलने का सुअवसर प्राप्त हुआ साथ ही श्री राम मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख महाराज स्वरूपानंद जी से भेंट का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस समारोह की सुंदर व सुखद स्मृतियों को संजोए हुए अग्रवाल दंपत्ति आज उदयपुर लौट आए। इस अवसर पर डी पी एस स्कूल के प्राचार्य श्री संजय नरवरिया, उपप्राचार्य श्री राजेश धाभाई तथा समस्त डी पी एस स्टाफ ने उनके उदयपुर लौटकर आने पर ऐयरपोर्ट पर भव्य स्वागत ...

आवेदन में ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाए शहरवासी। समय की बचत और कार्य की पारदर्शिता को लेकर आयुक्त राम प्रकाश ने जारी किए आदेश। तय समय पर पूरे होंगे कार्य। आवश्यक दस्तावेज में नहीं रखे कसर। अधिकारी कर्मचारी भी होते है परेशान।

चित्र
 आवेदन में ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाए शहरवासी। समय की बचत और कार्य की पारदर्शिता को लेकर आयुक्त राम प्रकाश ने जारी किए आदेश। तय समय पर पूरे होंगे कार्य। आवश्यक दस्तावेज में नहीं रखे कसर। अधिकारी कर्मचारी भी होते है परेशान। उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 24 जनवरी। नगर निगम उदयपुर जनहित में किए जाने वाले सभी कार्यों के आवेदन 1 फरवरी, 2024 से केवल ऑनलाइन ही स्वीकार करेगा।  नगर निगम आयुक्त आईएएस राम प्रकाश ने बताया कि 1 फरवरी, 2024 से नगर निगम द्वारा किए जाने वाले सभी कार्य के आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार करेगा जिससे निगम की व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार से कोई शिकायत नहीं रहे। वर्तमान में कई लोगों द्वारा विभिन्न कार्यों हेतु ऑफलाइन आवेदन किए जाते हैं एवं कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी हेतु निगम के चक्कर लगाने पड़ते हैं, जिससे नगर निगम अधिकारी कर्मचारियों के साथ-साथ आवेदक को भी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अतः निगम मे 1 फरवरी से केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे।  इन कार्यों में होगा ऑनलाइन आवेदन। नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बुधवार को विभिन्न शाखाओं ...

संत नामदेव भवन हीरा पथ जयपुर में कार्यक्रम 26 को उप पुलिस महानिरीक्षक अनिल टांक होंगे मुख्य अतिथि

चित्र
 संत नामदेव भवन हीरा पथ जयपुर में कार्यक्रम 26 को उप पुलिस महानिरीक्षक अनिल टांक  होंगे मुख्य अतिथि उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर/ जयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज)। 24 जनवरी। नामदेव टांक क्षत्रिय समाज की ओर से 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) को 🇭🇺"झंडारोहण" 🇭🇺सुबह 11 बजे संत नामदेव भवन, हीरा पथ, जयपुर में किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि - समाज रत्न  अनिल  टांक (IGP) उप पुलिस महानिरीक्षक होंगे। साथ ही श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में 11.15 बजे सामूहिक महा–आरती की जाएगी तथा 11.30 बजे समाज रत्न  अनिल  टांक का IGP पद पर पद्दोनत होने पर पूरे समाज की तरफ से सम्मान किया जाएगा। इस कार्यक्रम में अनुराग रुणवाल, (अध्यक्ष), गिरधारीलाल टेलर (महामंत्री) अखिल भारतीय नामदेव टांक क्षत्रिय महासभा एवं *महावीर  टेलर-(अध्यक्ष) सत्यनारायण गाधा-(सचिव)*(नामदेव टांक क्षत्रिय चैरिटेबल ट्रस्ट) के सभी सदस्य और नागरिक उपस्थित होंगे।

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर स्काउट गाइड ने किया विभिन्न कार्यक्रम बालिकाओं की मुस्कान राष्ट्र की शान-सीमा चौधरी

चित्र
 राष्ट्रीय बालिका दिवस पर स्काउट गाइड ने किया विभिन्न कार्यक्रम बालिकाओं की मुस्कान राष्ट्र की शान-सीमा चौधरी राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में आज जिला स्टेडियम सीकर पर राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीमा चौधरी वरिष्ठ उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा सीकर ,दिनेश पुरोहित प्रधानाचार्य राधा कृष्ण मारू बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर ,सरोज लॉयल व्याख्याता एवं गाइड कैप्टन डाईट सीकर के आतिथ्य में संगोष्ठी आयोजित कर किया गया । वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये एवं बालिकाओं को बालिका दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्रदान की। दिनेश पुरोहित ने कहा कि बालिकाएं पढ़ लिख कर आगे बढ़े और राष्ट्र को मजबूत बनाने में सहयोग प्रदान करें ।सीमा चौधरी ने कहा कि बालिकाओं की मुस्कान ही राष्ट्र की शान है। बालिकाएं जितनी खुश रहेगी । राष्ट्र उतना ही प्रगति करेगा। इस अवसर पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की गाइड खुशी जैन ने कविता प्रस्तुत की, सोनाक्षी रेंजर अंजू रेंजर ने बालिका दिवस पर शानदार भाषण प्रस्तुत किया...

गांधीनगर विद्यालय में वार्षिकोत्सव धूमधाम से हुआ सम्पन्न, गरीब हों या अमीर शिक्षा सबके लिए जरूरी, शिक्षा शेरनी का दूध हैं जो पियेगा वो दहाड़ेगा गांधीनगर- कुलदीप शर्मा

चित्र
 गांधीनगर विद्यालय में वार्षिकोत्सव धूमधाम से हुआ सम्पन्न, गरीब हों या अमीर शिक्षा सबके लिए जरूरी, शिक्षा शेरनी का दूध हैं जो पियेगा वो दहाड़ेगा गांधीनगर- कुलदीप शर्मा  आबूरोड। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गाँधीनगर आबूरोड़ का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह मंगलवार को मुख्य अतिथि नरेश त्रिवेदी के सानिध्य में सम्पन्न हुआ कार्यकम का प्रारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ किया गया कार्यकम के भामाशाह शमशाद अली अब्बासी पार्षद दीपक कुमार पार्षद, राधेश्याम शाक्य पार्षद दुर्गेश राव रहे कार्यकम में विद्यालय परिवार द्वारा एडवोकेट विजय गोठवाल सदस्य रेल्वे उपभोक्ता सलाहकार समिति, रवि शर्मा उपाध्यक्ष नगर पालिका आबूरोड़ कान्तिलाल परिहार नेता प्रतिपक्ष नगपालिका आबूरोड, भामाशाह नरेश त्रिवेदी, शमशाद अली अब्बासी, राधेश्याम शाक्य, पूर्व पालिका अध्यक्ष सुरेश सिंदल, जितेन्द्र परिहार पूर्व पार्षद व गाँधीनगर विकास मंच अध्यक्ष, अनुराधा जैन पूर्व पार्षद, राजा बंजारा, दलपतराज पुरोहित पूर्व CBEO आबूरोड़, सत्यप्रकाश आर्य, रामप्रकाश वर्मा, सीताराम वैष्णव, योगेश शर्मा, ...

विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान होने वाले भय / तनाव से बचाने हेतु संभाग स्तरीय संवेदीकरण कार्यक्रम का हुआ आयेाजन विद्यार्थी परिणाम की चिंता किए बिना आगे बढ़े - बेनीवाल असफलता, सफलता की सीढ़ी - प्रो. सारंगदेवोत

चित्र
 विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान होने वाले भय / तनाव से बचाने हेतु  संभाग स्तरीय संवेदीकरण कार्यक्रम का हुआ आयेाजन  विद्यार्थी परिणाम की चिंता किए बिना आगे बढ़े - बेनीवाल असफलता, सफलता की सीढ़ी - प्रो. सारंगदेवोत उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 24 जनवरी।  राजस्थान राज्य बाल सरंक्षण आयोग, जयपुर की ओर से परीक्षा पर्व 2024 के तहत विद्यार्थियो को परीक्षा के दौरान भय / तनाव से बचाने हेतु संभाग स्तरीय संवेदीकरण कार्यक्रम के तहत उदयपुर स्कूल ऑफ सोशल वर्क के संयुक्त तत्वाधान में विद्यार्थियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन विद्यापीठ के आईटी सभागार में आयोजित किया गया।  अध्यक्षता करते हुए आयोग की अध्यक्षा संगीता बैनीवाल ने कहा कि परीक्षा में बालकों को तनाव तनावमुक्त रहते हुए संपूर्ण उत्साह एवं धैर्य के साथ परीक्षा देनी चाहिए। परीक्षा परीणाम की चिंता से मुक्त रहते हुए प्रसन्न मन से परीक्षा देने हेतु, अपने निजी जीवन के अनुभवोें को छात्रों के सम्मुख रखा। प्रथम बार आयोग ने संभागीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजन करते हुए कहा कि वे आगे भी आयोग निरंतर राज्य...

राउमावि गिरवर पोल के वार्षिकोत्सव में प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

चित्र
 राउमावि गिरवर पोल के वार्षिकोत्सव में प्रतिभाओं का हुआ सम्मान जयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज)24 जनवरी।  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गिरवर पोल भीण्डर मे वाषिंकोत्सव का आयोजन प्रधानाचार्य गौतम गुप्ता की अध्यक्षता एवं राधेश्याम मूंदडा के मुख्य आतिथ्य मे हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई और पूर्व विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।  विद्यालय के शिक्षक गोपाल लाल नाई ने सामाजिक विज्ञान मे 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 10 विद्यार्थियों को 500 रुपये नकद राशि इनाम स्वरूप दी और प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। शत प्रतिशत परिणाम देने वाले विद्यालय के शिक्षक पहलाद चौबीसा, बंशीलाल मेनारिया, दशरथ सिंह शक्तावत, गोपाल नाई व प्रकाश कंठालिया को प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। विधायक प्रतिनिधि राधेश्याम मूंदडा ने विद्यालय मे भवन अथवा सीसी कार्य की घोषणा की। विद्यालय अभिभावक समिति के अध्यक्ष जगदीश लाल अहीर विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत कर लक्ष्य अर्जित करने के लिए प्रेरित किया और उनके उज्ज्व...

नामदेव छीपा समाज ने एसडीएम नेहा छीपा का स्वागत किया गया*

चित्र
 *नामदेव छीपा समाज ने एसडीएम नेहा छीपा का स्वागत किया गया* उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल  उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज)24 जनवरी। नामदेव छीपा समाज दौसा के सदस्यों ने नवनियुक्त एसडीम नेहा छीपा स्वागत अभिनंदन किया गया उन्हें गुलदस्ता एवं शोल और स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनंदन किया गया संदीप छीपा ने बताया की इस अवसर पर दीपक गहलोत राजेंद्र छीपा कुंज बिहारी छीपा राकेश छीपा कैलाश गहलोत महेश डिगीवाल गायत्री बुलबुल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे इस अवसर पर नेहा छीपा ने सभी का आभार व्यक्त किया