नृत्य नाटिकाओ के साथ कथावाचन आज से होगा छप्पन भोग मनोरथ

 नृत्य नाटिकाओ के साथ कथावाचन आज से

 होगा छप्पन भोग मनोरथ 



उदयपुर, श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के डबोक रोड मे बनने वाले विशाल खाटूश्याम मन्दिर का भूमिपूजन पूजन आज प्रात: 10 बजे से होगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष शशिकांत खेतान ने बताया कि 20 वर्षो के लम्बे इन्तजार के बाद श्याम भक्तो के लिए उदयपुर मे श्याम मंदिर बनने का स्वप्न साकार होने जा रहा है। इसके लिए वृन्दावन के आचार्य श्री ब्रजेश जी महाराज ग्यारह विद्वान पंडितो के साथ शुभ मुहूर्त मे वैदिक मंत्रोच्चार से भूमिपूजन अनुष्ठान सम्पन्न करायेंगे। इसके पश्चात आज से तीन दिवसीय 25 से 27जनवरी तक दोपहर मे 2 बजे से शाम 5 बजे तक विद्या निकेतन स्कूल ,सेक्टर 4 के प्रांगण मे मुंबई से पधारी बाल कथावाचक लाडली यती किशोरी प्रसंगानुसार आकर्षक जीवन्त नृत्य नाटिकाओ के साथ नानी बाई रो मायरो कथा का रसपान करायेगी। मात्र 12वर्षीय यती किशोरी उदयपुर पहलीबार आ रही है इसके लिए भक्तो मे अपार खुशी और कौतुहल बना हुआ है। कथा के तुरंत बाद 5से 7 बजे तक देश के सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री श्याम बाबा के सुमधुर भजनो से मन मोहित करेंगे। खेतान के अनुसार इसके लिए विद्या निकेतन मे सर्दी के मौसम को देखते हुए अनिल नलीन वैद की देखरेख मे विशाल डोम और पाण्डाल सज धज कर तैयार हो गया है। मचं के मध्य दरबार मे राहुल गोविंद शर्मा जयपुर के खाटूश्याम बाबा को विराजमान कर थाइलैंड कोलकाता के फूलमालाओ से भव्य श्रृंगार कर हीरे मोती स्वर्ण आभुषण से युक्त कुण्डल मुकुट छत्तर हार आदि धराकरभव्यश्रृंगारकरेंगे। दरबार के समक्ष छप्पन भोग प्रसाद धराकर खीर चूरमा तुलसी पंचामृत पचंमेवा का भोग लगायेंगे। इससे पूर्व श्रीमती कौशल्या गट्टानी एंव परिवारजनो के कर कमलो से श्री श्याम बाबा की अखण्ड ज्योत प्रज्वलित की जायेगी। भक्तो की अपार भीड को ध्यान रख कर स्कूल प्रांगण मे सभी तरह की आवश्यक सुविधाजनक माकुल व्यवस्था की गई है। भक्तो से भी आग्रह है कि आयोजन मे भरपूर सहयोग प्रदान करे।दर्शन करने लाईन से आवे भीड होने पर कुछ देर रूक कर दर्शन करे,बीच खड़े नही होवे, कीमती सामान साथ नही लावे,अपने जूते चप्पल गाड़ी मे खोल कर आना उचित होगा।इसके लिए दिल्ली से राधा माधव चरण पादुका समिति सेवा देने आ गई है।आरती पश्चात सभी भक्तो को प्रसाद परोसा जायेगा। प्रसाद लाईन से प्राप्त करे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार