पारस हेल्थ, उदयपुर के विशेषज्ञों ने बिना किसी ऑपरेशन के कैंसर मरीज का इलाज किया।

 -राजस्थान में पहली बार लिंफोमा कैंसर से पीड़ित मरीज का इलाज पोलिवी नामक दवाई से किया गया।


• कैंसर इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाली यह पहली दवा पारस हेल्थ, उदयपुर में उपलब्ध है।


• पारस हेल्थ, उदयपुर के विशेषज्ञों ने बिना किसी ऑपरेशन के कैंसर मरीज का इलाज किया।



उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल

उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 24 जनवरी। पारस हेल्थ, उदयपुर में लिंफोमा कैंसर से पीड़ित एक मरीज को पोलिवी नामक दवाई से इलाज करके इतिहास रचा गया। यह अपने आप में ऐसा पहला मामला है जब लिंफोमा जैसे खतरनाक ब्लड कैंसर से व्यक्ति को इस प्रक्रिया के माध्यम से राहत दी गई है। यह एक प्रकार का ब्लड कैंसर होता है जिसका उपचार बहुत ही कठिन होता है। इसका उपचार कई माध्यमों से किया जाता है जैसे कीमोथेरेपी आदि। इसके अलावा इम्यूनोथेरेपी द्वारा एंटी बॉडीज़ के इंजेक्शन से कैंसरयुक्त कोशिकाओं को नष्ट किया जाता है। पारस हेल्थ, उदयपुर के डॉ. मनोज महाजन, डायरेक्टर मेडिकल ऑनकोलॉजी ने इस खतरनाक कैंसर को जड़ से खत्म करने के लिए पोलिवी नामक दवाई का उपयोग किया।

डॉ. मनोज महाजन ने बताया कि, मरीज की स्थिति बहुत खराब थी। ब्लड कैंसर होने के कारण उसे बार-बार खून की आवश्यकता पड़ रही थी। ऐसे में इस बीमारी पर नियंत्रण प्राप्त करने के लिए बहुत ही सावधानी के साथ उपचार की आवश्यकता थी, हमने पोलिवी के माध्यम से मरीज का इलाज करने का निर्णय लिया। मरीज का इलाज पोलिवी नामक दवाई के माध्यम से किया गया, इसके साथ कुछ और भी दवाईयां दी गई। मरीज का इलाज इसी प्रक्रिया द्वारा अभी भी चल रहा है लेकिन कोई साइड इफेक्ट नहीं है। मरीज ने कहा कि उसे किसी भी तरह से ठीक होने की कहीं से भी उम्मीद नजर नहीं आ रही थी। परंतु उसके किसी पारिवारिक मित्र ने उसे इलाज के लिए पारस हेल्थ, उदयपुर में जाने को कहा, जिसके बाद वो डॉ. मनोज महाजन से मिले और उनके माध्यम से इलाज शुरू हुआ

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई