संत नामदेव भवन हीरा पथ जयपुर में कार्यक्रम 26 को उप पुलिस महानिरीक्षक अनिल टांक होंगे मुख्य अतिथि

 संत नामदेव भवन हीरा पथ जयपुर में कार्यक्रम 26 को

उप पुलिस महानिरीक्षक अनिल टांक  होंगे मुख्य अतिथि



उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल

उदयपुर/ जयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज)। 24 जनवरी। नामदेव टांक क्षत्रिय समाज की ओर से 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) को 🇭🇺"झंडारोहण" 🇭🇺सुबह 11 बजे संत नामदेव भवन, हीरा पथ, जयपुर में किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि - समाज रत्न  अनिल  टांक (IGP) उप पुलिस महानिरीक्षक होंगे। साथ ही श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में 11.15 बजे सामूहिक महा–आरती की जाएगी तथा 11.30 बजे समाज रत्न  अनिल  टांक का IGP पद पर पद्दोनत होने पर पूरे समाज की तरफ से सम्मान किया जाएगा। इस कार्यक्रम में

अनुराग रुणवाल, (अध्यक्ष), गिरधारीलाल टेलर (महामंत्री) अखिल भारतीय नामदेव टांक क्षत्रिय महासभा एवं *महावीर

 टेलर-(अध्यक्ष) सत्यनारायण गाधा-(सचिव)*(नामदेव टांक क्षत्रिय चैरिटेबल ट्रस्ट) के सभी सदस्य और नागरिक उपस्थित होंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई