सुरों की मंडली का 25 को देशभक्ति गायन


 सुरों की मंडली का 25 को

 देशभक्ति गायन


उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल

उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 24 जनवरी । हर उम्र के संगीत  को बढ़ावा देने के लिए गठित की गई सुरों की मंडली का  25 जनवरी को 1 वर्ष पूर्ण होने जा रहा है। इस अवसर पर कल देशभक्ति गायन का आयोजन होगा। पिछले वर्ष सुरों की मंडली ने 6 अलग-अलग देशभक्ति गीतों का प्रदर्शन कर देश को भेंट किया था। अशोका पैलेस में शाम को 5 बजे सुरों की मंडली के साधक मिलकर एक समूह गीत वृन्द गान के रूप में प्रस्तुत करेंगे जिससे 75 वें गणतंत्र दिवस पर देश को समर्पित किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि सुरों की मंडली के अंदर हर उम्र के साधक संगीतज्ञ जुड़े हुए हैं जो अपनी विभिन्न विधाओं से गायकी से प्रस्तुति से मंडली की एक नीव् मजबूत किये जा रहे हैं। वरिष्ठ गायक संगीतज्ञ मनमोहन भटनागर ने बताया कि कल एक समूह गीत वृंदगान् देशभक्ति से और प्रेरित हम सभी मिलकर गाएंगे और उसे 26 को रिलीज करेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार