संदेश

जून 16, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

महंगाई राहत कैम्प में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवम नवजात कन्याओं का मनाया जन्मोत्सव

चित्र
 महंगाई राहत कैम्प में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवम नवजात कन्याओं का मनाया जन्मोत्सव पाटन।(के के धांधेला):-नीमकाथाना ब्लॉक के ग्राम पंचायत पुरानाबास में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान एवम महंगाई राहत कैम्प में महिला एवम बाल विकास विभाग द्वारा तीन गर्भवती महिलाओं श्रीमती सुनीता, हंसा देवी, और सीमा की गोद भराई सीडीपीओ संजय चेतानी, नायब तहदीलदार राजेन्द्र वर्मा के कर कमलों से करवा के उन्हें शगुन की वस्तुएं, फल आदि भेंट कर उनके सुरक्षित मातृत्व की कामना की।गई, वंही दो नवजात कन्याओं वेंसीवी और नव्या का जन्मदिन कैम्प में सार्वजनिक रूप से केक काट कर मनाया गया, इस अवसर उपस्थित महिलावो ने परम्परागत रूप से समाज मे लड़को के जन्म पर बजाई जाने वाली कांसे की थाली बजा के बेटा-बेटी एक समान का संदेश दिया गया, दोनों नवजात बालिकाओं को विभाग की तरफ से उपहार भेंट किए गए , इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षक सरोज इंदुलिया, उपप्राचार्य महिपाल चाहर, महेंद्र ढिलान, दिनेश अग्रवाल, मोंटू कृष्णिया, अशोक जाखड़, संतोष, विमला, राजकला, जयकोरी, हेमलता सहित अनेक गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।।

राजकीय महाविद्यालय पाटन में अस्थाई प्रवेश

चित्र
 राजकीय महाविद्यालय पाटन में अस्थाई प्रवेश पाटन(के के धांधेला):-आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के निर्देशानुसार राजकीय महाविद्यालय पाटन के प्राचार्य डॉ मदन लाल मीणा ने बताया कि नवीन सत्र 2023-24 में बी.ए द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष में अस्थाई प्रवेश 20 जून से शुरू होंगे । एडमिशन नोडल अधिकारी प्रोफेसर सुनील कुमार ने बताया कि गत सत्र में बीए प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष में नियमित रूप से अध्ययनरत सभी विद्यार्थी आवश्यक दस्तावेजों के साथ ई-मित्र पर जाकर निर्धारित फीस जमा करवा कर आगामी कक्षा हेतु अपना अस्थाई प्रवेश सुनिश्चित करें । अस्थाई प्रवेश हेतु सभी विद्यार्थियों के लिए फीस जमा कराना अनिवार्य है एवं फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 19 जुलाई है। निर्धारित फीस जमा करवाने से पूर्व सभी विद्यार्थी अपना जनाधार अवश्य वेरीफाई करवाएं ।

रूह अफजा शरबत पिलाया

चित्र
 रूह अफजा शरबत पिलाया राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना के तत्वाधान में रेलवे स्टेशन नीमकाथाना में दिनांक 17 मई 2023 सेजल सेवा शिविर निरंतर चल रहा है जिसमें एकादशी पूर्णिमा अमावस्या व अन्य पर्वों पर भामाशाह द्वारा रूह अफजा शरबत की व्यवस्था करवाई जाती है जिससे स्काउट्स रोवर्स रेंजर्स शरबत तैयार करके पूरी गाड़ी पर बाल्टी मग से यात्रियों को पिलाते हैं तथा यात्रियों की बोतलें भी पढ़ते हैं जल सेवा के भामाशाह श्री महावीर प्रसाद शर्मा ओम नारायण शर्मा द्वारा आवश्यकतानुसार पेजल को शीतल करने हेतु बर्फ निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है आज रूह अफजा की व्यवस्था श्री बृजेश जी उज्जवल बैंक नीमकाथाना के द्वारा की गई आज के कार्यक्रम में वीरांगना कविता समोसा सैनिक प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक भारतीय जनता पार्टी राजस्थान ने भी अपनी सेवाएं दी यात्री ठंडा शरबत पीकर आनंदित हुए तथा सेवा करने वाले स्काउट्स रेंजर्स रोवर्स समाजसेवी सभी की प्रशंसा की जल सेवा शिविर में राधेश्याम शर्मा। लालचंद सोनी गिरधारी लाल डावर दामोदर प्रसाद ट्रेलर सुवालाल जी वर्मा सुभाष चंद शर्मा सत्यपाल यादव रामजी लाल गो...

सांसद डांगी ने उरुग्वे की कार्यकारी राष्ट्रपति सुश्री बीट्रीज़ आरगिमोन से मुलाकात कर अंतर्राष्ट्रीय संबंधों को ओर प्रगाढ़ करने की दिशा में कदम बढ़ाये

चित्र
 संसदीय प्रतिनिधि मंडल का उरुग्वे दौरा सांसद डांगी ने उरुग्वे की कार्यकारी राष्ट्रपति सुश्री बीट्रीज़ आरगिमोन से मुलाकात कर अंतर्राष्ट्रीय संबंधों को ओर प्रगाढ़ करने की दिशा में कदम बढ़ाये आबूरोड। दक्षिण अमेरिका के उरुग्वे की राजधानी मोंटेवीडियो में भारतीय संसदीय प्रतिनिधि मण्डल में संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी के नेतृत्व में सांसद नीरज डांगी ने उरुग्वे की उपराष्ट्रपति जो वर्तमान में कार्यकारी राष्ट्रपति भी है व सीनेट की अध्यक्ष बीट्रीज आरगिमोन से एवं निचले सदन के अध्यक्ष एच.ई सेबेस्टियन एंडुजर और वहां के संसद सदस्यों से मुलाकात कर दोनों देशों के अंतर्राष्ट्रीय संबंधों को और प्रगाढ़ करने की ओर कदम बढ़ाये। भारतीय संसदीय प्रतिनिधि मण्डल ने दोनों सदनों के अध्यक्षों एवं प्रतिनिधि सभा (निम्न सदन) की उपाध्यक्ष सिल्याना पेरेज बोनाविटा के साथ बैठक में हिस्सा लिया। राज्यसभा सांसद नीरज डांगी संसदीय प्रतिनिधि मंडल में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करते हुए मोंटेवीडियो में उक्त दौरे की शुरूआत महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की। भारत के संसदीय प्रतिनिधि मण्डल द्...

ग्रीष्मकालीन स्काउट गाइड अभिरुचि शिविर में मेहंदी एवं गुब्बारा डांस प्रतियोगिता आयोजित

चित्र
 ग्रीष्मकालीन स्काउट गाइड अभिरुचि शिविर में मेहंदी एवं गुब्बारा डांस प्रतियोगिता आयोजित राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में आज ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर मारू स्कूल में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । प्रतियोगिताओं में सुबह सभी संभागीयो कि गुब्बारा डांस प्रतियोगिता रखी गई जिसमें पूरे जोश के साथ स्काउट गाइड व बालक बालिकाओं ने भाग लेते हुए गुब्बारे के साथ विभिन्न गानों पर लोकगीत देश भक्ति गीत पर शानदार यूगल नृत्य प्रस्तुत किए । प्रतियोगिताओं में सरिता व सुमन प्रथम, निकिता व कुमकुम द्वितीय, समीर व विशाल तृतीय स्थान पर रहे । निर्णायक की भूमिका बसंत कुमार लाटा ,किशन लाल सियाक, महेंद्र कुमार पारीक ने अदा की ।     उसके बाद प्रशिक्षिका ऋतु सैनी के नेतृत्व में हाथ पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 40 से अधिक के बालिकाओं एवं महिलाओं ने अपने हाथों पर मेहंदी लगाई जिसमें  निर्णायिका दुर्गेश नंदिनी कविता दानोदिया ,वर्षा जादम ने मेहंदी में पूजा कुमावत प्रथम, मुन्नी कुमावत व कल्पना मीणा तृतीय स्थान प्रदान किया। आगामी...

स्काउट्स गाइड नीमकाथाना द्वारा ट्रेन यात्रियों को शरबत पानी पिलाया

चित्र
 स्काउट्स गाइड नीमकाथाना द्वारा ट्रेन यात्रियों को शरबत पानी पिलाया :-राजस्थान राज्य भारतीय स्काउट गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना के तत्वाधान में रेलवे स्टेशन नीमकाथाना में 17 मई से जल सेवा शिविर निरंतर चल रहा है।जल सेवा में एकादशी, पूर्णिमा, अमावस्या व अन्य पर्व पर भामाशाहों द्वारा रूह अफजा शरबत की व्यवस्था करवाई जाती है, जो स्काउट गाइड रोवर्स रेंजर्स शरबत तैयार करके पूरी ट्रेन में बैठे यात्रियों को पिलाते हैं तथा यात्रियों की बोतलें भी भरते हैं। जल सेवा शिविर मे भामाशाह महावीर प्रसाद शर्मा, ओम नारायण शर्मा द्वारा आवश्यकतानुसार पेयजल को शीतल करने हेतु बर्फ की सिलिया प्रतिदिन निशुल्क उपलब्ध करवा रहे हैं। शुक्रवार को रूहआफजा की व्यवस्था भामाशाह हजारी लाल शर्मा पुत्र नाथूराम पुरोहित गाड़ी वाले हाल जयपुर के द्वारा की गई जिसमें यात्री ठंडा शरबत पीकर आनंदित हुए, तथा सेवा करने वाले स्काउट्स रोवर्स रेंजर्स वह समाजसेवी सभी की भूरी भूरी प्रशंसा की। जल सेवा शिविर में राधेश्याम शर्मा, जल सेवा शिविर प्रभारी गिरधारी लाल डांवर, लालचंद सोनी, दामोदर प्रसाद ट्रेलर, सुवालाल वर्मा, सुभाष चंद शर्मा, ...