संदेश

अप्रैल 29, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अन्तर्राष्ट्रीय विश्व नृत्य दिवस 2024 की संध्या पर कला आश्रम कॉलेज ऑफ परफोर्मिंग आर्ट्स में "लय की शक्ति" का आयोजन

चित्र
 अन्तर्राष्ट्रीय विश्व नृत्य दिवस 2024 की संध्या पर कला आश्रम कॉलेज ऑफ परफोर्मिंग आर्ट्स में "लय की शक्ति" का आयोजन उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। अंतरराष्ट्रीय विश्व नृत्य दिवस की शुरूआत 29 अप्रेल 1982 से हुई थी। प्रतिवर्ष अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस महान रिफॉर्मर जीन जॉर्ज नावेरे के जन्म की स्मृति में मनाया जाता है। इसी दिन यूनेस्को के अंतराष्ट्रीय थिएटर इंस्टिट्यूट की अंतरराष्ट्रीय डान्स कमेटी ने 29 अप्रेल को विश्व नृत्य दिवस में रूप में स्थापित किया। इसी उपलक्ष्य में उदयपुर स्थित कला आश्रम कॉलेज ऑफ परफोर्मिंग आर्ट्स में दिनांक 29 अप्रेल 2024 को अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस की संध्या पर "लय की शक्ति" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निदेशिका डॉ. सरोज शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस के उपलक्ष्य पर बताया कि "इस दिवस को पूरे विश्व में मनाने का उद्देश्य जनसाधारण के बीच नृत्य की महत्ता एवं उपयोगिता का अलख जगाना है, साथ ही लोगों का ध्यान विश्व स्तर पर इस ओर आकर्षित करना था, जिससे लोगों में नृत्य के प्रति जागरूकता फैले। डॉ. सरोज शर्मा ने बताया कि नृत्य स्वस्थ जीवन का एक प्...

डॉ गौरीशंकर प्रजापत को " चण्डीदान देवकरणोत बारहठ राजस्थानी भाषा अनुदान पुरस्कार घोषणा पर बधाई....

चित्र
 डॉ गौरीशंकर प्रजापत को " चण्डीदान देवकरणोत बारहठ राजस्थानी भाषा अनुदान पुरस्कार घोषणा पर बधाई.... बीकानेर 29 अप्रेल। नेम प्रकाशन डेह द्वारा राजस्थानी भाषा पुरस्कार 2024 की घोषणा आज विधिवत कर दी गई है। राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति के उन्नयन एवं संवर्धन हेतु उक्त संस्था द्वारा लगभग अठाईस पुरस्कार विभिन्न विधाओं एवं साहित्य सेवा के अंतर्गत समाज के विशिष्ट व्यक्तियों के नाम से दिये जाते हैं। आज इन पुरस्कारों की विधिवत घोषणा कर दी गई है। इसके अंतर्गत राजस्थानी भाषा का " चण्डीदान देवकरणोत बारहठ राजस्थानी भाषा अनुवाद पुरस्कार बीकानेर के डॉ गौरीशंकर प्रजापत के उपन्यास " तजरबो" को दिया जाएगा। "तजरबो" उपन्यास बंगाली साहित्यकार दिव्येंदु पालित के बंगाली उपन्यास अनुभव का राजस्थानी अनुवाद है । तजरबो उपन्यास केन्द्रीय साहित्य अकादेमी नई दिल्ली से प्रकाशित हुआ है। डॉ प्रजापत की कई पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है "निबंध सबरंग, भळै भरोसो भोर रो, और राजस्थानी साहित्य शास्त्र री ओळखाण विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण है जिसके दस से अधिक संस्करण निकल चुके हैं। डॉ गौर...

इंदिरा गाँधी नगर में पानी और बिजली गुल

चित्र
 इंदिरा गाँधी नगर में पानी और बिजली गुल --कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! इंदिरा गाँधी नगर वार्ड क्रमांक 120 सेक्टर-3 में पानी, बिजली की किल्लत तेज गर्मी में जनता की विकट समस्या बन गयी है!  सुबह पानी की सप्पलाई पूरे 1 घंटे भी नहीं है! कंही कंही नल टूटे हुए हैं, कंही गद्दे खोद डाले हैं, जिन्हे भरने का काम नहीं है! गर्मी होते ही पानी गायब होता है, जगह जगह टैंकर माफिया शुरू हो जाते हैं, राजकीय अधिकारी जलदाय विभाग और आबासंन् मंडल के, किसी की नहीं सुनते हैं! खुद काम करते नहीं, शिकायत/समस्या निवारण करते नहीं हैं, आपस में बहाने से खाना पूर्ति कर देते हैं! जनता परेशानी भुगत ती है!  क्या संबंधित जिलाधिकारी एंव कर्मचारी ध्यान देंगे!

नि;शुल्क केम्प मे डायबिटीज , व ब्लड प्रेशर के 214 लोगों का चेकअप किया

चित्र
 *नि;शुल्क केम्प मे डायबिटीज , व ब्लड प्रेशर के 214 लोगों का चेकअप किया  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। उदयपुर सिक्ख समाज सेवा समिति कि ओर से ब्लड प्रेशर, व डायबिटीज का नि:शुल्क चेकअप केम्प गुरूद्वारा सच खण्ड दरबार* *सिक्ख कालोनी (उदयपुर ) में सुबह 7 बजे से 9.30 बजे तक लगाया गया* | *जिसमें 214*  *लोगों ने अपना ब्लड प्रेशर* *व डायबिटीज बिना शुल्क के चेक करवाया* डायबिटीज से पीड़ित लोगों को सुबह शाम घूमने व योगा करने की सलाह दी गई | गर्मी में गन्ने का रस , आईसक्रीम,केला, अगुंर, कोलड्रिंक,आम व आमरस व मीठा आदि से बचने की सलाह दी* गई | *तथा ब्लड प्रेशर से पीडित लोगों को टेंशन कम रखने व नमक कम खाने की सलाह दी गई यह जानकारी अध्यक्ष रविंद्र पाल सिंह ने दी।

प्रताप गौरव केन्द्र : मतदान का निशान बताकर छूट का लाभ ले रहे पर्यटक -मतदान का निशान दिखाएं, प्रताप गौरव केन्द्र के शुल्क में छूट पाएं -19 अप्रैल से शुरू हुई छूट 3 मई तक जारी रहेगी

चित्र
 प्रताप गौरव केन्द्र : मतदान का निशान बताकर छूट का लाभ ले रहे पर्यटक   -मतदान का निशान दिखाएं, प्रताप गौरव केन्द्र के शुल्क में छूट पाएं -19 अप्रैल से शुरू हुई छूट 3 मई तक जारी रहेगी  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान को प्रताप गौरव केन्द्र राष्ट्रीय तीर्थ की पहल का कई पर्यटक लाभ उठा रहे हैं। मतदान का निशान व वोटर आईडी बताकर शुल्क में छूट प्राप्त कर रहे हैं। इनमें सिर्फ राजस्थान के ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों से भी उदयपुर घूमने आ रहे पर्यटक शामिल हैं।  प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि मतदाता जागरूकता के तहत प्रताप गौरव केन्द्र ने मतदान करने वाले नागरिकों को प्रोत्साहित करने के लिए मतदान करने के बाद शुल्क में छूट का निर्णय किया था। यह छूट मतदान के पहले चरण 19 अप्रैल से शुरू कर दी गई। छूट प्राप्त करने के लिए आने वाले दर्शनार्थियों को अंगुली पर मतदान की स्याही का निशान व वोटर आईडी दिखाना तय किया गया। निशान दिखाने पर 50 रुपये में गौरव केन्द्र के दर्शन कर सकेंगे तथा शाम को होने वाले मेवाड़ की शौर्य गाथा वाटर ले...

उत्तर पश्चिम रेलवे के लिए विशेष उपलब्धि* *_गोविन्दी_ मारवाड़-नावा सिटी रेल खंड के दोहरीकरण होने से फुलेरा से जोधपुर रेल मार्ग का संपूर्ण दोहरीकरण कार्य पूर्ण*

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे के लिए विशेष उपलब्धि* *_गोविन्दी_ मारवाड़-नावा सिटी रेल खंड के दोहरीकरण होने से फुलेरा से जोधपुर रेल मार्ग का संपूर्ण दोहरीकरण कार्य पूर्ण* जयपुर /उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। उत्तर पश्चिम रेलवे पर व्यस्ततम रेल लाइनों खण्ड पर दोहरीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। रेल लाइनों के दोहरीकरण कार्य में गति प्रदान कर उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य मार्ग फुलेरा से जोधपुर रेल मार्ग का दोहरीकरण कार्य विभिन्न चरणों में पूर्ण कर विशेष उपलब्धि प्राप्त की है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रमुख रेल मार्ग में सम्मिलित फुलेरा से जोधपुर के मध्य दोहरीकरण कार्य दो चरणों में स्वीकृत किया गया था जिनमें डेगाना-राई का बाग, 146 किलोमीटर 808 करोड रुपए की लागत से तथा डेगाना-फुलेरा, 108 किलोमीटर 1007 करोड रुपए की लागत से पूरा किया गया है। कैप्टन शशि किरण के अनुसार दिनांक 27.04.24 को रेलवे संरक्षा आयुक्त द्वारा गोविंदी मारवाड़-नावा सिटी, 9 किलोमीटर मार्ग का निरीक्षण कर इसे 95 किलोमीटर प्रति घंटा गति से रेल संचालन ...

नवीन कुमार एवं ज्योत्सना पंवार को मिली पीएचडी की उपाधि

चित्र
 नवीन कुमार एवं ज्योत्सना पंवार को मिली पीएचडी की उपाधि   उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विवि ने समाज कार्य संकाय में नवीन कुमार को सरकारी कर्मचारियों की पुरानी तथा नवीन पेंशन योजना तुलनात्मक अध्ययन: महेन्द्रगढ़ जिले के विशेष संदर्भ में विषय पर शोध कार्य करने पर पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। डॉ. नवीन कुमार ने अपना शोध कार्य डॉ. लाला राम जाट के निर्देशन में किया।   विज्ञान संकाय में ज्योतसना पंवार को कुछ प्रदूषको के विघटन में बिस्मथ वैनेडेट-निकल सल्फाईड का प्रकाश उत्प्रेरकीय व्यवहार विषय पर शोध करने पर पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। डॉ. ज्योतसना पंवार ने अपना शोध कार्य डॉ. दिप्ती सोनी के निर्देशन में किया।

तरणताल पर नन्हें मुन्ने अटखेलियों के साथ सीख रहे तैराकी के गुर* सूरज की गर्मी के साथ पानी की छपाक का आनंद तरण ताल आपको बुला रहा है

चित्र
 *तरणताल पर नन्हें मुन्ने अटखेलियों के साथ सीख रहे तैराकी के गुर* सूरज की गर्मी के साथ पानी की छपाक का आनंद तरण ताल आपको बुला रहा है उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। जैसे ही सूरज ने अपनी तपिश से लोगों को बेहाल करना शुरू किया तो शाम ढलते ही नन्हें मुन्ने छाई- छपाक करने तरण ताल की और अपना रुख करने लगे है । ऐसे में शहर का आरएनटी मेडिकल कालेज तरणताल भी तैराकी सीखने वाले बच्चों से गुलजार हो गया है। बच्चों के लिए बने विशेष छोटे पुल में बच्चे अटखेलियों के साथ तैराकी के गुर सीख रहे हैं, जोश से लबरेज छोटे बच्चे तरणताल में अठखेलियां करते है और प्रशिक्षक शिद्दत के साथ उनका विश्वास बढ़ाते हुए उन्हें उदीयमान खिलाड़ी के रूप तैयार कर रहे है । किड्स रैम्बो पब्लिक स्कूल के नर्सरी क्लास के 50 से अधिक बच्चों ने आरएनटी मेडिकल कालेज तरणताल पर खेल खेल में तैराकी सीखी। तैराकी के मुख्य प्रशिक्षक दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि आज के समय में अभिभावकों की एक मुख्य शिकायत रहती है की उनके बच्चे खाना नहीं खाते हैं, उनकी दिनचर्या में कोई खेलने की एक्टिविटी नहीं है एवं हर समय टीवी एवं मोबाइल की ज़िद करते रहते हैं । ...