संदेश

नवंबर 5, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नागर को दिव्यांग सेवा लिए भारत गौरव सम्मान*

चित्र
 *नागर को दिव्यांग सेवा लिए भारत गौरव सम्मान* भीम जनतंत्र की आवाज। विशेष शिक्षा साहित्य शोध एवं दिव्यांग सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए राजसमंद जिले के भीम निवासी मनोज कुमार नागर को भारत गौरव सम्मान 2024 से नवाजा गया।  रविवार को राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स जयपुर के भैरोंसिंह शेखावत सभागार में दिव्यांग जगत के सानिध्य में आयोजित राष्ट्र स्तरीय भारत गौरव सम्मान समारोह 2024 में प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री शशि शर्मा अनिल जैन तालेड़ा सदस्य रेल मंत्रालय भारत सरकार धन्नाराम पुरोहित पूर्व विशेष योग्यजन आयुक्त राज्य सरकार संपादक उत्तम जैन सहित गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। विशेष शिक्षक एवं शैक्षणिक परामर्शदाता मनोज कुमार नागर का व्यक्तित्व विशेष शिक्षा साहित्य शोधकार्य एवं दिव्यांग सेवा के लिए राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंकित है।विशेष शिक्षा बीएड सहित तीन श्रेणी में शिक्षा स्नातक उपाधि प्राप्त की है। जिसमे साइन लैंग्वेज में सबसे अधिक अंक प्राप्त किए है।  भारतीय पुनर्वास परिषद भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एवं अंत...

रेलवे पेंशनभोगी अब घर बैठे भेज सकेंगे जीवन प्रमाण पत्र*

चित्र
 *रेलवे पेंशनभोगी अब घर बैठे भेज सकेंगे जीवन प्रमाण पत्र*  उत्तर पश्चिम रेलवे एवं कार्मिक लोकशिकायत तथा पेंशन मंत्रालय के पेंशन एवं पेशनभोगी कल्याण विभाग संयुक्त तत्वाधान में उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय में दिनांक 05.11.2024 को नेशन वाईड डिजीटल लाइफ सर्टिफिकेट कैम्पेंन 3.0 की शुरूआत की गई। इसके तहत रेलवे पेंशनर्स प्रतिवर्ष दिये जाने वाले जीवन प्रमाण पत्र को अब घर बैठे ही प्रस्तुत कर सकेंगे।   उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इसके लिए एक एप लॉन्च किया गया है, जिसके द्वारा फेस ऑथेन्टिकेशन टेक्नोलोजी द्वारा पेंशनभोगी के चेहरे का स्केन कर जीवन प्रमाण पत्र जारी किया जा सकेंगा। मुख्यालय पर आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों का इस तकनीक द्वारा जीवन प्रमाण पत्र बनाया गया। इस सुविधा से दूरस्थ रहने वाले पेंशनभोगी भी बैंक जाये बगैर घर बैठे ही जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर बिना कोई परेशान के अपनी पेंशन का नियमित भुगतान प्राप्त कर सकेंगे।  नेशन वाईड डिजीटल लाइफ सर्टिफिकेट कैम्पेंन 3.0 द्वारा 800 शहरों में यह सुवि...

आज होगा खरना का व्रत पूरे दिन व्रती निर्जला निराहार उपवास रखेगी नहाए खाय के साथ शुरू हुआ डाला छठ महोत्सव

चित्र
 आज होगा खरना का व्रत  पूरे दिन व्रती निर्जला निराहार उपवास रखेगी   नहाए खाय के साथ शुरू हुआ डाला छठ महोत्सव जयपुर । बिहार समाज संगठन के तत्वाधान में कार्तिक मास शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि से भगवान सूर्य देव की आराधना का चार दिवसीय महापर्व डाला छठ नहाय खाय से शुरू हुआ। राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी सुरेश पंडित ने बताया कि व्रत रखने वाले सुबह स्नान कर कच्चा चावल, चने की दाल, लौकी की सब्जी, जिसमे सेन्धा नमक का प्रयोग किया गया ।आज खरना का व्रत रखेंगे, जो निर्जला उपवास रखेंगे शाम को घर में ही भगवान सूर्य देव की गुड़ की खीर भोग लगाने के बाद प्रसाद ग्रहण करेंगे। खीर को केले के पत्ते पर निकालकर मौसमी फल तुलसी आदि रखकर सूर्य देव को घी का दीपक जलाकर भोग लगाएंगे । जिनके घरों में यह पर्व नही होता है उनको निमंत्रण देकर प्रसाद जरूर खिलाते हैं । खरना के प्रसाद का बड़ा ही महत्व है। इसके साथ ही निर्जला निराहार उपवास शुरू हो जाएगा । जो 08 नवंबर सूर्य देव को अध्य देने के साथ इस महापर्व का समापन होगा । 07 व 08 नवंबर को गलता जी तीर्थ पर बड़ी धूमधाम से छठ मनाया जाएगा । इस बार दुर्गा विस्तार ...

रेलवे अण्डरपास संख्या 67ए (सांगानेर-शिवदासपुरा के मध्य) मरम्मत कार्य हेतु रहेगा बन्द*

चित्र
 *रेलवे अण्डरपास संख्या 67ए (सांगानेर-शिवदासपुरा के मध्य) मरम्मत कार्य हेतु रहेगा बन्द* सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि रेलवे अण्डरपास संख्या 67ए कि.मी. 105/19-20 मध्य सांगानेर-शिवदासपुरा पर स्थित अण्डरपास के CC रोड की आवश्यक मरम्मत हेतु अस्थाई रूप से बन्द किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेलवे अण्डरपास संख्या 67ए कि.मी. 105/19-20 मध्य सांगानेर-शिवदासपुरा पर स्थित अण्डरपास के CC रोड की आवश्यक मरम्मत हेतु दिनांक 06.11.24 को प्रातः 08.00 बजे से दिनांक 26.11.24 को रात्रि 12.00 बजे तक पूर्ण रूप से बन्द रहेगा।   इस अवधि में नजदीकी रेलवे समपार फाटक सख्ंया 67, बिलवा फाटक का उपयोग रोड यूजर द्वारा किया जा सकता है। रोड उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद है।

बोहरा गणेशजी में छप्पन भोग एवं अन्नकूट महोत्सव आज

चित्र
 बोहरा गणेशजी में छप्पन भोग एवं अन्नकूट महोत्सव आज   उदयपुर जनतंत्र की आवाज। मेवाड़ के प्रतिष्ठित गणपति मंदिर श्री बोहरा गणेशजी में बुधवार को छप्पन भोग एवं अन्नकूट महोत्सव मनाया जाएगा। मंदिर के प्रमुख पुजारी जसवन्त जोशी के अनुसार इस शुभ अवसर पर विशेष श्रृंगारित दर्शन, छप्पन भोग, अन्नकूट महोत्सव, महाप्रसादी तथा शाम 7.15 बजे महाआरती हेतु मंदिर प्रशासन ने आम जन को आमंत्रित किया है। अन्नकूट महोत्सव में सेवाएं देने वालों में देवीलाल जोशी, महेन्द्र कुमार जोशी, डॉ गौरव कुमार जोशी, पल्लव जोशी, विनायक विराज जोशी, एवं समस्त बोहरा गणेश जी परिवार के सदस्य विशेष सहयोग करेंगे।

नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी से पिछोला झील में सिवरेज का रिसाव बंद करने की माँग

चित्र
 नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी से पिछोला झील में सिवरेज का रिसाव बंद करने की माँग   उदयपुर जनतंत्र की आवाज। होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान द्वारा पिछोला झील में गंदगी एवं पानी मटमैला और बदबूदार होने पर आयुक्त नगर निगम एवं सीईओ स्मार्ट सिटी को पत्र देकर तुरंत इसके निस्तारण की मांग की। संस्थान के सचिव राकेश चौधरी ने पत्र में बताया कि पिछोला झील में कुछ दिनों से पानी गंदा और बदबूदार हो रहा है संभवतया ऐसा लग रहा है कि पिछोला झील में सीवरेज का रिसाव हो रहा है क्योंकि कुछ समय पूर्व नगर निगम/स्मार्ट सिटी द्वारा पिछोला झील के अंदर जो सीवरेज लाइन थी उसे डाइवर्ट कर कई स्थानों पर झील से बाहर निकाल दिया है परंतु जो मेनहोल बने हुए थे उन्हें ऐसे ही छोड़ रखा है जिससे कि सीवरेज लाइन जाम होने पर सीवरेज का गंदा पानी रिवर्स होकर उक्त मेनहोल के द्वारा  झील में जा रहा है। प्रदूषण विभाग द्वारा भी पानी की सैंपलिंग की गई थी। जिसमें पाया गया कि झील का पानी प्रदूषित हो रहा है। पर्यटक भी इस झील को निहारने आते हैं उन्हें बदबू एवं गंदगी का सामना करना पड़ता है साथ ही इस क्षेत्र में होटल वालों एवं रहवासियों...

विजयलक्ष्मी गलूंडिया "कैट" की जिलाध्यक्ष नियुक्त

चित्र
 विजयलक्ष्मी गलूंडिया "कैट" की जिलाध्यक्ष नियुक्त उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। राष्ट्रीय संगठन "कैट" कॉन्फ्रेंडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की स्टेट कोऑर्डिनेटर चारु अग्रवाल ने केट वूमेन विंग की जिलाध्यक्ष विजयलक्ष्मी गलूंडिया को नियुक्त किया। जिलाध्यक्ष विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने बताया कि कैट एक सशक्त राष्ट्रीय संगठन है जो लाखों छोटे और मध्यम व्यापारियों एवं उद्यमियों का प्रतिनिधित्व करता है आज के तेजी से बदलते बाजार में महिला उद्यमियों, व्यवसायियों एवं पेशेवर महिलाओं को उनके बिजनेस को बढ़ावा देने, प्रचार प्रसार करने, चुनौतियों का सामना करने, ज्ञान साझा करने एवं महिला व्यवसायियों को सशक्त मंच प्रदान करने, सरकार की पॉलिसियों की जानकारी देने, स्किल डेवलेपमेंट, व्यवसाय के नए नए अवसर से रुबरु करवाने के लिए पूरे राष्ट्र में कैट विमेन विंग कार्यरत है जिससे छोटे से लेकर बड़े सभी व्यवसाय, उद्योग और पेशे की महिलाएं महिला बिना किसी बाधा के एक दूसरे के साथ सहयोग कर सके, सीख सके एवं विकास कर सके साथ ही जो भविष्य में बिजनेस वूमेन बनना चाहती है वो भी अभिप्रेरित हो सके। को...

आयड़ तीर्थ में आज ज्ञान पंचमी पर होंगे विशेष आयोजन

चित्र
 - आयड़ तीर्थ में आज ज्ञान पंचमी पर होंगे विशेष आयोजन उदयपुर जनतंत्र की आवाज। श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्तवावधान में तपोगच्छ की उद्गम स्थली आयड़ तीर्थ में रामचन्द्र सुरिश्वर महाराज के समुदाय के पट्टधर, गीतार्थ प्रवर, प्रवचनप्रभावक आचार्य हितवर्धन सुरिश्वर आदि ठाणा द्वारा चातुर्मास काल के दौरान महाभारत पर प्रतिदिन प्रवचन दिए जा रहे है। महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि मंगलवार को आयड़ तीर्थ के आत्म वल्लभ सभागार में सुबह 7 बजे संतों के सानिध्य में ज्ञान भक्ति एवं ज्ञान पूजा, अष्ट प्रकार की पूजा-अर्चना की गई। नाहर ने बताया कि बुधवार 6 नवम्बर को ज्ञान पंचमी के अवसर विशेष अनुष्ठान का आयोजन होगा। मंगलवार को आयोजित धर्मसभा में आचार्य हितवर्धन सुरिश्वर ने कहां कि हमारे जीवन में हमारे आचरण एवं भावना द्वारा हम पुण्य की वृद्धि भी कर सकते है, पाप की वृद्धि भी कर सकते है और धर्म की वृद्धि भी कर सकते है मगर तीन में से हमे धर्म की वृद्धि ही करनी चाहिए क्योकि इससे आत्मा की फ्यूचर शुद्ध एवं प्रसन्न बनती है। धर्मक्षेत्र धर्म के सिद्धांत अनुसार चलता है। धर्मक्षेत्र संसार के नियम या प...

आबकारी एमनेस्टी योजना-2024 बकायादारों के लिए बकाया ब्याज की शत-प्रतिशत माफी का लाभ

चित्र
 आबकारी एमनेस्टी योजना-2024 बकायादारों के लिए बकाया ब्याज की शत-प्रतिशत माफी का लाभ उदयपुर जनतंत्र की आवाज। राज्य सरकार द्वारा आबकारी विभाग की पुरानी बाकीयात को निपटाने के लिए आबकारी एमनेस्टी योजना - 2024 प्रारंभ की है जिसके तहत बकायादारों को बकाया राशि जमा करवाने पर बकाया ब्याज की शत-प्रतिशत माफी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। आबकारी आयुक्त श्री शिवप्रसाद एम नकाते ने बताया कि आबकारी विभाग के बकायादारों के लिए आबकारी एमनेस्टी योजना- 2024 पुरानी बकाया को निपटाने का सुगम अवसर है। उक्त योजना के तहत बकायादारों द्वारा बकाया राशि जमा करवाने पर बकाया ब्याज की शत-प्रतिशत माफी के साथ ही मूल बकाया राशि में भी छूट का प्रावधान किया गया है। यह योजना 31 दिसम्बर 2024 तक प्रभावी है। इस योजना का लाभ लेकर पुरानी बकाया राशि का भुगतान कर अनावश्यक सम्पत्तियों की नीलामी, कुर्की, वादकरण से बचा जा सकता है। इस संबंध में जानकारी एवं बकाया प्रकरणों के निपटारे के लिए अतिरिक्त आबकारी आयुक्त जोन, जिला आबकारी अधिकारी एवं आबकारी निरीक्षक से सम्पर्क किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि उक्त योजना के तहत राशि नही जमा कर...

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से सम्मानित हुए चित्तौड़ा

चित्र
 डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से सम्मानित हुए चित्तौड़ा   उदयपुर जनतंत्र की आवाज। शहर के जाने माने लघु चित्रकार रिकॉर्ड होल्डर चंद्रप्रकाश चित्तौड़ा द्वारा ''स्टेपलर पीनो" से निर्मित माचिस का लघु निर्माण करने पर "वेब वर्ल्ड रिकॉर्ड" में दर्ज करके निदेशक उतम सिंह ने प्रमाण पत्र प्रदत किया। जिसे राजमहल में आयोजित समारोह में महाराज कुमार  डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ द्वारा चित्तौड़ा को ग्रहण करवाया गया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता कुंवर विजयसिंह कच्छवाहा, गोविंद लाल ओड आदि उपस्थित थे। सभी ने डॉ. मेवाड़ को उपरणा पहना कर स्वागत करते हुए उनके आशीर्वाद मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया है।  उल्लेखनीय है कि श्री चित्तौड़ा लघु कृतिकार के रूप मे देश विदेश में मशहूर हैं। यह जानकारी चित्तौड़ा हस्त शिल्प कला केंद्र के चंद्रप्रकाश चित्तौड़ा ने दी।