रेलवे अण्डरपास संख्या 67ए (सांगानेर-शिवदासपुरा के मध्य) मरम्मत कार्य हेतु रहेगा बन्द*

 *रेलवे अण्डरपास संख्या 67ए (सांगानेर-शिवदासपुरा के मध्य) मरम्मत कार्य हेतु रहेगा बन्द*



सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि रेलवे अण्डरपास संख्या 67ए कि.मी. 105/19-20 मध्य सांगानेर-शिवदासपुरा पर स्थित अण्डरपास के CC रोड की आवश्यक मरम्मत हेतु अस्थाई रूप से बन्द किया जा रहा है।


उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेलवे अण्डरपास संख्या 67ए कि.मी. 105/19-20 मध्य सांगानेर-शिवदासपुरा पर स्थित अण्डरपास के CC रोड की आवश्यक मरम्मत हेतु दिनांक 06.11.24 को प्रातः 08.00 बजे से दिनांक 26.11.24 को रात्रि 12.00 बजे तक पूर्ण रूप से बन्द रहेगा।


  इस अवधि में नजदीकी रेलवे समपार फाटक सख्ंया 67, बिलवा फाटक का उपयोग रोड यूजर द्वारा किया जा सकता है। रोड उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार