विजयलक्ष्मी गलूंडिया "कैट" की जिलाध्यक्ष नियुक्त

 विजयलक्ष्मी गलूंडिया "कैट" की जिलाध्यक्ष नियुक्त



उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। राष्ट्रीय संगठन "कैट" कॉन्फ्रेंडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की स्टेट कोऑर्डिनेटर चारु अग्रवाल ने केट वूमेन विंग की जिलाध्यक्ष विजयलक्ष्मी गलूंडिया को नियुक्त किया। जिलाध्यक्ष विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने बताया कि कैट एक सशक्त राष्ट्रीय संगठन है जो लाखों छोटे और मध्यम व्यापारियों एवं उद्यमियों का प्रतिनिधित्व करता है आज के तेजी से बदलते बाजार में महिला उद्यमियों, व्यवसायियों एवं पेशेवर महिलाओं को उनके बिजनेस को बढ़ावा देने, प्रचार प्रसार करने, चुनौतियों का सामना करने, ज्ञान साझा करने एवं महिला व्यवसायियों को सशक्त मंच प्रदान करने, सरकार की पॉलिसियों की जानकारी देने, स्किल डेवलेपमेंट, व्यवसाय के नए नए अवसर से रुबरु करवाने के लिए पूरे राष्ट्र में कैट विमेन विंग कार्यरत है जिससे छोटे से लेकर बड़े सभी व्यवसाय, उद्योग और पेशे की महिलाएं महिला बिना किसी बाधा के एक दूसरे के साथ सहयोग कर सके, सीख सके एवं विकास कर सके साथ ही जो भविष्य में बिजनेस वूमेन बनना चाहती है वो भी अभिप्रेरित हो सके। कोटा संभागीय अध्यक्ष सुमन गोयल ने बताया कि कैट विमेन विंग की राष्ट्रीय एडवाइजर स्मृति ईरानी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई